एक्सप्लोरर

Horoscope Today 03 July 2023: मेष, कन्या, सिंह, मीन राशि वाले जॉब चेंज करने का छोड़ दें, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 03 July 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 03 जुलाई 2023, मेष, कन्या, सिंह, मीन राशि वाले जॉब चेंज करने का अभी विचार ना करें, जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 03 July 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 03 जुलाई 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज शाम 05:08 तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी. आज सुबह 11:01 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है.

दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे नए कार्यो को करने का नोलेज बढेगा. बिजनस में आपके ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं और आपको इसका फायदा भी मिलेगा. लेकिन पैसों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश करें तो बेहतर होगा. बिजनसमैन को लेन-देन में सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि दिए गए धन के फंसने की आशंका है. बुधादित्य और ब्रह्म योग के बनने से कार्यस्थल पर दोस्तों के साथ कोई कार्यक्रम भी बन सकता है. एम्प्लाइज कोई बड़ा फैसला आप ले सकते हैं. नए मौके भी आपके हाथ लगेंगे. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में कुछ मामलों में अनुभवी लोगों से सलाह लेकर ही फैसला करें. विद्यार्थियों के दिमाग में जो सवाल चल रहे हैं, उनके जवाब अपने आप मिल सकते हैं. धैर्य रखें. सेहत के मामले में सावधान रहें. पेट संबंधित बीमारियां हो सकती है.
गुरु पूर्णिमा- गुरु यंत्र स्थापित कर अपने गुरु को याद करते हुए गुलाब के पुष्य, पीली मिठाई अर्पित करें. गुड़, गेहूं, तांबे के बर्तन और लाल रंग के कपड़े जरूरतमंदों को दान करें.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा करते समय सावधनी बरते. बिजनस में कोई काम शुरू करने के लिए जरूरी कॉन्फिडेंस की कमी भी आपको महसूस हो सकती है. धन लाभ या फायदे को लेकर आपके मन में किसी तरह का शक भी हो सकता है. कार्यस्थल  पर आप आगे बढ़कर लोगों से बातचीत करने में संकोच न करें. एम्प्लाइज कोई फैसला अपनी कल्पना के आधार पर करने से भी आपको नुकसान हो सकता है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में स्वयं पर कंट्रोल रखें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. महिलाओं को घरेलू बजट पर पैनी निगाह रखनी होगी, बजट बिगड़ने के आसार है. स्टूडेंट्स का अन्य गतिविधियों की तरफ रूझान होने से अध्ययन की तरफ से ध्यान नहीं रहेगा. गर्मीजनित बिमारियों से परेशानी होगी.
गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए विष्णु भगवान को सुगंधित पूष्प अर्पित करते हुए खीर का भोग लगाएं. साधु, ब्राह्मण एवं पीपल के वृक्ष की पूजा करें. और चांदी, दूध, चावल, दालों का दान का दान करें.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर के साथ बिजनस विस्तार की प्लानिंग करें.         बुधादित्य और ब्रह्म योग के बनने से बिजनस से संबंधित अच्छे ग्राहक मिलने की संभावना है, जिसके चलते आपको बड़ी सफलता हासिल होगी. बिजनस को लेकर बिजनसमैन को सतर्क रहना होगा, कोई व्यापारिक मामलों में सेंध लगाने का प्रयास कर सकता है. स्टूडेंट्स को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा, नए प्रोजेक्ट में हिस्सा लेकर वह खुद को सबमें बेहतरीन साबित कर सकेंगे. माता-पिता को संतान के बदलते व्यवहार पर गौर करना होगा, साथ ही बातों के माध्यम से उन्हें अपने संस्कारों से अवगत भी कराने का प्रयास करना होगा.बदलते मौसम के अनुसार अपनी दिनचर्या में भी परिवर्तन लाने होंगे अन्यथा आप खांसी और जुकाम से परेशान हो सकते हैं.
गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए घर के मदिंर में सफेद पुष्प अर्पित करते हुए मीठी वस्तुओं का भोग लगाएं. और गौशाला में हरे चारे का दान करें और हरी मूंग का दान करें.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. कार्यस्थल पर दिन की शुरूआत में कार्यों की लिस्ट बना कर स्टार्ट करनी चाहिए, ऐसा करने से बढ़िया समय प्रबंधन होगा. बिजनसमैन अपने धैर्य और आत्मविश्वास में कमी न करें, विश्वास के साथ काम करें, जिससे आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी. बुधादित्य और ब्रह्म योग के बनने से स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनको बेहतर रिजल्ट मिलने की पूरी संभावना है. मां के सेहत को लेकर खास सतर्क रहना होगा, उनकी छोटी से छोटी दिक्कत पर भी डॉक्टर से परामर्श करके ही उन्हें दवा दें. अत्यधिक क्रोध स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं, इससे आपको ब्लड प्रेसर और हर्ट से संबंधित दिक्कत हो सकती है.
गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए भगवान शिव को पीले पुष्प अर्पित करते हुए फलों का भोग लगाएं. पीले रंग के फूलों के पौधे अपने घर में लगाएं और चावल व अन्य कोई अनाज का दान करें.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा. फ़ूड चैन, होटल, मोटेल, डेली नीड्स, कैफ़े एंड रेस्टोरेंट बिजनेसमैन को गुणवत्ता को लेकर अलर्ट रहना चाहिए, क्वालिटी के साथ किसी भी तरह का समझौता न करें. अटका हुआ बिल क्लियर होने से बिजनस में आपकी आमदनी में बढ़ोरती होगी. साथ ही खर्चा भी बढ़ेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मी पुरानी बाते भुल कर आपके कार्यों में सहयोग करेंगे. आपका मन भी उनका सहयोग करने को करेगा. एम्प्लाइज के लिए दिन एंजॉय भरा रहेगा. जीवनसाथी और रिलेशनशिप में आपकी वाणी का प्रभाव देखने को मिलेगा. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है, लेकिन आलस्य और थकान भी महसूस होगी. थायराइड की समस्या से परेशानी हो सकती है.
गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए साधु या ब्राह्मण को नारंगी वस्त्र अर्पित करें व भोजन करवाकर उनका आशीर्वाद लें. और पंच धातु से बनी सामग्री, गेहूं, तांबे के बर्तन, गुड़ दान करें.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे घर की मरमत में कुछ समस्या आ सकती है. कार्यस्थल के कार्यों को ध्यानपूर्व कम्पलिट करना होगा, क्योंकि आपके कार्य को रिचेक किया जा सकता है. बिजनसमैन बिजनस से रिलेटेड मामलों में सोच-समझकर ही आगे बढ़े, जिससे उन्हें आगे चलकर किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. नई जनरेशन मानसिक व शारीरिक तौर पर एक्टिव रहेंगे, जिस कारण वह कामों को नए तरीके से और कम समय में पूरा करने में सफल होंगे. छोटी बहन का उन्नति कारक समय चल रहा है, ऐसे में आपके सपोर्ट की उन्हें बहुत जरूरत है. दिनचर्या को नियमित रखें, किसी भी तरह से अपने रूटिन को डिस्टर्ब न होने दें.
गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए भगवान गणेश जी को सफेद पुष्प अर्पित करते हुए गुड़ का भोग लगाएं. साबूत मूंग मंदिर में दान करें और स्टेडी मेटेरियल का दान करें. 

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे पराक्रम व साहस में वृद्धि. कार्यस्थल पर आपके प्रेम व्यवहार के कारण आपके सीनियर्स और कॉ-वकर्स आपसे खुश रहेंगे, इसी तरह आगे भी उनके साथ अपने तालमेल अच्छे बनाए रखने की कोशिश करें. बुधादित्य और ब्रह्म योग के बनने से कंसल्टेंसी, परसेंटेज रिलेटेड बिजनेसमैन के नई क्लाइंट की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, इससे प्रसन्न तो होना है किंतु संतुष्ट नहीं. नई जनरेशन को अपनों की राय को महत्व देना होगा, उनके द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण करें, वह जो कहते है उसमें आपकी भलाई छिपी है. वैवाहिक जीवन को उत्तम बनाने का प्रयास करना होगा, इसके लिए जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएं. जिन लोगों को यूरिन इन्फेक्शन की समस्या है, उनको वर्तमान समय में अपना खास ध्यान रखना होगा.
गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए भगवान श्री कृष्ण को चन्दन अर्पित करते हुए पीली मिठाई का भोग लगाएं. साधु संतों का अपमान नहीं करें. और सफेद चीजो का दान करें.

Sawan 2023: 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा सावन, शिव के स्वरूप से सीखें ये 10 बातें

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश में कुछ नुकसान हो सकता है. बिजनस में आप अपना ज्ञान और अपने कॉन्टैक्ट्स बढ़ाने की कोशिश करेंगे. इसमें आप सफल भी होंगे. बिजनस के लिए कहीं से कर्जा लेने की कोशिश कर रहे हैं, तो मंजूरी मिल सकती है. कार्यस्थल पर आप अच्छा काम करते रहें. फल की चिंता न करें. एम्प्लाइज जो चल रहा है उसे होने दें, लेकिन आपको रक्षात्मक तरीका उपयोग करना चाहिए. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में प्रेम संबंधों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. प्यार के इजहार के लिए दिन अच्छा रहेगा. स्टूडेंट्स अध्ययन से रिलेटेड कोई भी फैसला सोच-समझकर लें. किसी कॉउनसर से एक बार उचित सलाह अवश्य ले लें. सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है.
गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए हनुमान जी को लाल पुष्प अर्पित करते हुए सुगन्धित मिठाई का भोग लगाएं. गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री जैसे किताबे, पेंसिल, कापियां आदि चीजों का दान करें.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि. बिजनस में मौज-मस्ती और मनोरंजन में ज्यादा खर्चा होने से हानि हो सकती है. कार्यस्थल पर कुछ मामलों को लेकर आप बेचैन हो सकता हैं. एम्प्लाइज किसी दूसरे के भरोसे अपना कोई काम न छोड़ें. जीवनसाथी और रिलेटिव को खुश करने के लिए भी आपको कई तरह के पापड़ बेलने पड़ सकते हैं. फैमिली मेम्बर्स यदि आपसे नाराज हैं तो उसको मनाए और संभव हो तो गिफ्ट भी भेंट करें. स्टूडेंट्स अध्ययन के जरूरी टॉपिक्स कल पर टालने से बचें. सेहत के मामले में आपके लिए समय ठीक नहीं है, एक ही पोजीशन में बैठकर काम करने से पैरों में दर्द व सूजन जैसी समस्या हो सकती है.  
गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए भगवान श्री कृष्ण को वस्त्र अर्पित करते हुए पेड़े का भोग लगाएं. गीता का पाठ करें और गाय की सेवा अवश्य करनी चाहिए.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामलो को सुलझाने का प्रयास करें. बिजनसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर नहीं आ रहा है, बिजनस में घाटा होने की संभावना है. बिजनस में किसी भी कार्य में जल्दबाजी आपके लिए हानिकारक हो सकती है. कार्यस्थल  पर पूरा दिन कामकाज में ही निकलेगा. एम्प्लाइज चुनावी माहोल को लेकर इतने बिजी रहेंगे की समय का ध्यान नही नहीं रहेगा. जीवनसाथी और रिलेटिव से किसी बात को लेकर जिद्ध बहस करने से बचना होगा. मामला शांत होने तक शांत रहें. तो आपके लिए अच्छा रहेगा. नई जनरेशन को फॅमिली की ओर से मिली हुई रिस्पांसिबिलिटी को पूरा करने पर फोकस करना चाहिए, कार्यों को कैसे पूरा किया जाए इसे आप भली भांति जानते हैं. स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के अकडू बिहेवियर से परेशान हो सकते हैं. सेहत के मामले में सावधान रहें. 
गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए शनिदेव के मदिंर में तिल व सरसों का तेल अर्पित करें. किसी भी जरूरतमंद को पीले अनाज, वस्त्र और पीली मिठाई का दान करना चाहिए. और पीला वस्त्र उपहार में दें.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी से किसी बात को लेकर काहसुनी हो सकती है. बुधादित्य और ब्रह्म योग के बनने से अकाउंट रिलेटेड वर्क करने वालों के लिए दिन शुभ है, कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने से सैलरी इन्क्रीमेंट होने की संभावना है. बिजनस में यदि घाटा हो रहा है, तो उन्हें कुछ समय के लिए धैर्य रखना चाहिए, सही समय आने पर परिस्थितियां पुनः पहले जैसी हो जाएंगी. स्टूडेंट्स कमजोर विषयों का अभ्यास करें, वरना रिजल्ट खराब हो सकता है, कठिन विषय पर पकड़ बनाने के लिए ऑनलाइन स्टडी भी कर सकते हैं. यदि आप घर के मुखिया हैं तो आपका कर्तव्य है कि आप हर चीज में संतुलन बना कर रखें, असंतुलन बिगड़ने पर घर में मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. घी, चिकनाई से युक्त खाने से परहेज करना होगा, अन्यथा जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या वह बढ़ सकती है.
गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए विष्णु भगवान को सफेद पुष्प अर्पित करते हुए खीर का भोग लगाएं. और कुष्ठ रोगियों को भोजन का दान करें. साथ ही उन्हें जूते-चप्पल और वस्त्रों का दान भी करें.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे वक्रोहोलिक रहेंगे व काम करने का नशा रहेगा. बुधादित्य और ब्रह्म योग के बनने से लोगिस्टिक, टूर एंड ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन को कार्यों में अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है. बिजनस मिटिंग में कुछ लोग आपके विचारों या आपके कामकाज से सहमत होंगे. करियर में बडें लोगों से सलाह व सहयोग मिलेगा आगे बढ़ने के लिए बड़े लोगों से मदद मिलेगी. एम्प्लाइज के कामों में आ रुकावटें दूर होने से आपकी खुशी का ठीकाना नहीं रहेगा. साथ काम करने वाले लोगों से भी मदद मिल सकती है. दात्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपको धैर्य और एकाग्रता रखनी होगी. इससे जीवन में लंबे समय के लिए मधुर संबंध बनाने में कामयाब होंग. सोशल प्लेटफार्म पर टाइम बिताने वाले नई जनरेशन को इसके माध्यम से ज्ञानार्जन की कोशिश भी करनी चाहिए. स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स किसी बड़े कम्पिटिशन में सफल हो सकते हैं. सेहत के मामले में दिन अच्छा होगा. पुरानी बिमारियों से कुछ हद तक राहत मिलेगी.
गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए साधु या ब्राह्मण को भोजन करवाए व कुछ दक्षिणा दे कर उनका आशीर्वाद लें. और गरीबों को अपनी श्रद्धानुसार हल्दी के साथ चने की दाल दान करें.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
महाराष्ट्र: गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
Sikandar ka muqaddar review: एंटरटेनिंग सस्पेंस मिस्ट्री है ये फिल्म, जिम्मी, अविनाश, तमन्ना की शानदार एक्टिंग
सिकंदर का मुकद्दर रिव्यू: एंटरटेनिंग सस्पेंस मिस्ट्री है ये फिल्म
IND vs AUS 2nd Test: शुभमन गिल ने इंजरी पर खुद ही दिया बड़ा अपडेट, भारत के लिए गुड न्यूज, देखें वीडियो
शुभमन ने इंजरी पर खुद ही दिया अपडेट, भारत के लिए गुड न्यूज, देखें वीडियो
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Sambhal Masjid Survey Report: जानिए संभल मस्जिद मामला सुप्रीम कोर्ट में क्यों हुआ लंबित?|Jama MasjidMehbooba Mufti on Sambhal Case : संभल मस्जिद विवाद पर बोलीं महबूबा मुफ्ती | Breaking NewsSambhal Case Updates: संभल जामा मस्जिद मामले पर SC के निर्देश के बाद बोले मुस्लिम पक्ष के वकीलSambhal Case Updates : जुमे की नमाज से पहले मस्जिद के अंदर कैसा है माहौल? देखिए रिपोर्ट

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
महाराष्ट्र: गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
Sikandar ka muqaddar review: एंटरटेनिंग सस्पेंस मिस्ट्री है ये फिल्म, जिम्मी, अविनाश, तमन्ना की शानदार एक्टिंग
सिकंदर का मुकद्दर रिव्यू: एंटरटेनिंग सस्पेंस मिस्ट्री है ये फिल्म
IND vs AUS 2nd Test: शुभमन गिल ने इंजरी पर खुद ही दिया बड़ा अपडेट, भारत के लिए गुड न्यूज, देखें वीडियो
शुभमन ने इंजरी पर खुद ही दिया अपडेट, भारत के लिए गुड न्यूज, देखें वीडियो
इस देश में पेट में पल रहे बच्चे को भी हो जाती है जेल, पैदा होने के बाद कैद में कटती है जिंदगी
इस देश में पेट में पल रहे बच्चे को भी हो जाती है जेल, पैदा होने के बाद कैद में कटती है जिंदगी
'...तो वहां का हिंदू बुजदिल और कायर है', बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री?
'...तो वहां का हिंदू बुजदिल और कायर है', बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री?
बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 है नेताओं के सिनेमा-प्रेम और महत्व समझने का नतीजा
बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 है नेताओं के सिनेमा-प्रेम और महत्व समझने का नतीजा
साल 2024 में ये वीडियो हुए सबसे ज्यादा वायरल, सोशल मीडिया पर तोड़ दिए रिकॉर्ड
साल 2024 में ये वीडियो हुए सबसे ज्यादा वायरल, सोशल मीडिया पर तोड़ दिए रिकॉर्ड
Embed widget