Horoscope Today 09 July 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 09 जुलाई 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 08 बजे तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी. आज शाम 07:29 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र फिर रेवती नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शोभन योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है.


सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-



मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्को से लाभ होगा. बिजनेस में आपको कोर्ट-कचहरी संबंधित फैसलों में हानी हो सकती है. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं.वर्कस्पेस पर आप किसी से बहस न करें. आप अपने काम से काम रखें फालतु की पंचायती और राजनीति से दूरी बनाएं रखें. एम्प्लाइज की बाहरी यात्रा के योग बन सकते है. अकेले रहने की भी इच्छा होगी. काम का बोझ के चलते आप प्यार और जीवनसाथी को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे. फैमिली में किसी के लिए आपके मन में गलतफहमी हो सकती है. “गलतफहमी का एक पल इतना जहरीला होता है, जो प्यार भरे सो लम्हों को क्षणभर में भुला देता है.” स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षा में ज्यादा ही मेहनत करनी होगी. घर के किसी बुजुर्ग के सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे.


वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यो को पुराने का प्रयास करें. सर्वार्थसिद्धि व शोभन योग के बनने से सौंदर्य उत्पाद व्यवसाय मे आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा, आपका उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है. बिजनेस में अपनी सोच और व्यवहार को संतुलित रखें. किसी पर ज्यादा भरोसा करना और डिपेंड रहना आपके लिए ठीक नहीं है. कार्यस्थल पर आप बड़े फैसले न लें. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी कर सकता है. एम्प्लाइज का गलत और गैर कानूनी कामों की ओर ध्यान जा सकता है. खुद को बचाएं. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में खर्चा बढ़ सकता है. पैसे खो सकते हैं. र्स्पोट्स पर्सन टुर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाने से परेशानियां बढ़ सकती है. आपको अपने अथक प्रयासों और एकाग्रता से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते है. “सफलता प्रयास करने से हासिल होती है इंतजार करने से नहीं.”कान में दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे.


मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव करें. बिजनेस के इर्म्पोटेंट कार्य समय से पूर्व करने का प्रयास करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. नए कॉन्टेक्ट से बिजनेस में फायदा प्राप्त होगा. सर्वार्थसिद्धि व शोभन योग के बनने से बेरोजगार व्यक्ति के लिए टाइम अच्छा रहेगा. उन्हें इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. रोजगार के क्षेत्र में व्यस्तता रहेगी. ऑफिस में क्या चल रहा है उसके बारे में आपको पता ही नही चलेगा. एम्प्लाइज स्वयं के कार्य से थोड़ा कम प्रसन्न रहेंगे. लेकिन जो भी कार्य करेंगे उस कार्य से आपको सतुष्टि जरूर होगी. जीवनसाथी और रिलेटिव आपकी बातों का सम्मान करेंगे आपकी हर बात को मानेंगे. आप भी उनकी बातों को सम्मान देंगे. उच्च शिक्षा से संबंधित जानकारी के लिए काउंसलर की सलाह ले सकते है. पेट भी खराब हो सकता है. खाने-पीने मे सावधानी रखें.


कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से भाग्य चमकेगा. बिजनेस में का दिन शांति से निकालेगा किसी प्रकार की कोई टेंशन या परेशानी नहीं होगी.कार्यस्थल पर सहकर्मियों को किसी कार्य को फाइनल टच देने के लिए आपकी जरूरत होगी. एम्प्लाइज कार्यस्थल पर चल रही राजनीति से दूर रहेंगे, तो आपके लिए ही अच्छा है.जीवनसाथी और रिलेटिव का सामाजिक तौर पर आकर्षण बढ़ सकता है. प्रतियोगी परीक्षार्थी को टिचर और परिवार से पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा.सेहत को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे. हेल्थ को लेकर अर्लट रहें आपके लिए यह बेहतर रहेगा. “संतोष सबसे बड़ा धन हैं, और स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार है.”


सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे जटिल समस्याओ को सुलझाए. बिजनेस में आपके साथ कोई अपना खास इंसान आपके साथ विश्वासघात कर सकता है. आपका खर्चा बढ़ सकता है. कर्जा लेना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर आप बॉस के साथ हो रहे मतभेदों को सुलझाने का प्रयास करेंगे. एकाउंट संबंधित मामले गड़बड़ा जाने से एम्प्लाइज चिंतित रहेंगे. जीवनसाथी और रिलेटिव को खुश करने के लिए किसी मामले में आप अति कर सकते हैं, हो सकता है कि वो आपकी भावनाएं न समझे. स्टूडेंट्स एग्जाम की टेंशन से बाहर निकलने के लिए कहीं पिकनिक स्पॉट पर घुम आएं. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपने स्तर पर  बेहतर और सही दिशा में प्रयास करना होगा. हर्ट संबंधित समस्या हो सकती है. मोटापा और सुस्ती महसूस कर सकते हैं. “आलस पेट का आकार बदल देता है, और पेट हर किसी का.”


कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे नए बिजनेस प्रोडक्ट से होगा लाभ. कपड़ा व्यवसाय में आपका अधूरा काम पूरा हो सकता है. आपकी चिंता में बढ़ोतरी होगी. व्यापार में नई रिक्रुटमेंट किए जाने के बारे में विचार आएंगे. साथ ही धन लाभ होने के आसार भी होंगे. वर्कप्लेस पर जोश व उमंग के साथ कार्य में लगे रहेंगे. एम्प्लाइज के मनचाहे कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा. रविवार के दिन परिवार में किसी बात में आपका हस्तक्षेप सभी का दिल जीत लेगा.जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ शॉपिंग करने का मन बना सकते है.संबंधों में मजबुती आएगी. सामाजिक स्तर पर किसी मामले में फसे हुए थे तो उसमें फैसला आपके हित में होगा. कठिन प्रयास ही स्टूडेंट्स को अध्ययन में सफलता दिलाएगा. सेहत के मामले में पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है.


तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. पार्टनरशिप बिजनेस के लिए बेहतर समय रहेगा, लेकिन फिर भी एक बार एमओयू को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लें. बिजनेस में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. पैसे कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. सर्वार्थसिद्धि व शोभन योग के बनने से बेहतर सैलरी पैंकेजेज आपको जॉब चैंज करने के लिए मजबुर कर सकता है. वर्कस्पेस पर कोई नई शुरुआत का आनंद लेंगे. साथ ही आपको खर्चे पर कंट्रोल रखना होगा. कार्यस्थल पर संयम और धैर्य रखने से एम्प्लाइज सभी कार्यों को आराम से पूर्ण कर लेंगे. जीवनसाथी और रिलेटिव के मध्य कुछ सकारात्मक घटनाएं हो सकती हैं. प्रतियोगी परीक्षार्थी का कम्पटिटिव एग्जाम में सफल होने पर सामाजिक समारोह में भी मान-सम्मान मिलेगा. मोटापे से परेशान रहेंगे. प्रातः काल टहले और जंक फुड खाने से परहेज रखें.


Weekly July Horoscope 2023: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल


वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा. सर्वार्थ सिद्धि व शोभन योग के बनने से आर्टिफिशियल जौहरी बिजनेस में लाभ आपके हाथ लगेगा. बिजनेस में आपका कोई न कोई काम लगातार बना रहेगा. आप दिनभर बिजी रहेंगे. वर्कप्लेस पर कामकाज से जुड़ा कोई बड़ा फैसला भी आप ले सकते हैं. काफी फैसलों पर सटिक रहेंगे. एम्प्लाइज को सहकर्मी और उच्च अधिकारियों से मदद मिल सकती है. जीवनसाथी और रिलेटिव से पैसों की मदद मिल सकती है. प्रेम और रोमांस के विचार दिल-दिमाग में चलते रहेंगे.स्टूडेंट्स का अन्य गतिविधियों पर झुकाव हो सकता है. सेहत को लेकर सजग रहें, योग प्राणायाम करें.


धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा चैठे हाउस में रहेंगें जिससे मॉ दुगॉ को याद करें सब काम में सफलता मिलेगी. पार्टनरशिप मे कंस्ट्रक्शन बिजनेस कर रहें हैं, तो आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा. बिजनेस में दिन उधारी और वसूली के मामलों में किसी से विवाद न करें. आप लोगों पर अपना प्रभाव जताने के लालच में ज्यादा पैसा भी खर्च कर सकते हैं. वर्कस्पेस पर आपका फायदा यानी आपकी मेहनत का फल किसी और को मिल सकता है. एम्प्लाइज के कार्यस्थल पर किसी गलत कार्य से इमेज खराब हो सकती है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपको कुछ कटु बातें सुनने पड़ सकती है. कानुनी विषयों से संबंधित स्टडी करने वालों के लिए का दिन ज्यादा वाद-विवाद वाला होगा.एलर्जी की समस्या से परेशान रहेंगे.


मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. होटल, मोटल, डेली नीड्स, स्ट्रीट फूड, फूड चेन और रेस्तरां बिजनेस सामान्य चलेगा. बिजनेस से कोई अच्छी खबर मिलेगी. किसी अन्य शहर या स्थान पर नई ब्रांच ऑपन करने के बारे में प्लानिंग बन सकती है. रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजनाएं सार्थक बन सकती हैं. कार्य के प्रति आपकी निष्ठा आपको सीनियर्स का चहिता बना देगा. लेकिन एम्पलाइज के कार्यों पर सीनियर्स का रवैया थोड़ा खराब हो सकता है. कार्य को प्रेसर ज्यादा रहेगा. जीवनसाथी और रिलेटिव से आप अपने मन की बात शेयर करेंगे. संबंधों में तनाव कम होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को कठिन मेहनता का फल सफलता के रूप में मिलेगा. सर्वार्थसिद्धि व शोभन योग के बनने से समाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आप अपने कार्य निकालने में सफल होंगे. गंभीर श्वास संबंधित बिमारी से परेशान हो सकते है. 


कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पूर्णकर्म करें. बिजनेस में आप जो भी टेंडर या जो भी कार्य करें संभलकर करें. पैसों का ध्यान रखें. विवाद से भी बचें. कार्यस्थल पर आप किसी काम में अति कर सकते हैं. सावधान रहें. पूरा दिन भाग-दौड़ में निकल सकता है. एम्प्लाइज पर किसी कार्य को समय पर काम निपटाने का दबाव हो सकता है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में कोई बात कहना चाहते हैं, लेकिन संकोच के कारण कह नहीं पाएंगे. इससे आपको ही नुकसान हो सकता है. फैमिली में घरेलु विवादों से दूरियां बनाकर रखें. “स्वाद और विवाद दोनों को छोड़ देना चाहिए, स्वाद छोड़ो तो शरीर को फायदा, विवाद छोड़ो तो संबंधों को फायदा.” स्टूडेंट्स के लिए कैम्पस में समय खराब हो सकता है. घर पर ज्यादा अच्छी तरह पढ़ पाएंगे. यात्रा का योग बन सकता है. आपकी सेहत पर बुरा असर भी पड़ सकता है.


मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेंक में वृद्धि होगी . सर्वार्थसिद्धि व शोभन योग के बनने से बिजनेस में आपके हाथ कोई बड़ा टेंडर लग सकता है. एक्स्ट्रा इनकम या बिजनेस के विस्तार के लिए प्लानिंग बना सकते है. वर्कस्पेस पर प्रमोशन मिलने से विरोधियों में खलबली मच जाएगी. एम्प्लाइज को बेहतर मौके मिलेंगे. उनको भुनाने में वो सफल भी होंगे. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में मौज-मस्ती में दिन व्यतीत होगा. परिवार पर फैमिली के साथ खरीदारी की योजना बन सकती है. स्टूडेंट्स अध्ययन के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. माइंड फ्रेस करने के लिए अध्ययन में मध्य ब्रेक लेते रहें. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा. लीवर में सुजन की समस्या परेशान कर सकती है.