एक्सप्लोरर

Horoscope Today 19 July 2023: मेष, कन्या, धनु, मीन राशि वाले आज ना करें ये काम, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 19 July 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 19 जुलाई 2023, मेष, कन्या, धनु, मीन राशि वाले ना करें ये काम, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल, जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 19 July 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 19 जुलाई 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पुरे दिन द्वितीया तिथि रहेगी. आज सुबह 07ः58 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वज्र योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में  कमी आऐगी . बिजनेस में आपको कोई अपना ही धोखा दे सकता है, संभल कर रहे हैं. पैसों के लेन-देन में सावधान बरते. आपकी मूर्खता और हठधर्मिता के कारण आपके हाथ से सरकारी कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस की कोई बड़ी डील निकल सकती है. वर्कस्पेस पर आपके कार्यों के मध्य विरोधी मुश्किले खड़ी कर सकते है. “मुश्किल रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिल तक पहुंचाते है.” वर्कप्लेस पर बॉस से समय पर कार्य पूरा न होने को लेकर फटकार लग सकती है. एम्प्लाइज को कानुनी कार्य को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा तलब किया जा सकता है. आप पर कार्य का प्रेशर ज्यादा रहेगा. जीवनसाथी और रिलेटिव से तिखी नोक-झोक हो सकती है. नियंत्रित भाषा का प्रयोग करें. प्यार और जीवन साथी आपकी बात को अनसुना करेंगे जो आपको नहीं सुहाएगा. र्स्पोट्स स्टूडेंट्स ट्रेक पर अपना बेस्ट देने में सफल नहीं हो पाएंगे. बुखार, डेंगु, टाइफाइड जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकते है. 

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त आपकी  मदद कर सकते है. बिजनेस में नए आर्थिक उपक्रमों और प्रॉपर्टी संबंधित निवेश आदि से संबंधित कार्यों को करने  के लिए समय आपके लिए उचित है. बुधादित्य, वज्र योग के बनने से ऑफिस में मल्टी टास्किंग स्किल के चलते आपकी सेलरी इंक्रिज हो सकती है. नौकरी से संबंधित मामलों में अधिक सक्रिय रहेंगे. एम्प्लाइज अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ने में सफल होंगे. जीवनसाथी और रिलेटिव के लिए आपके दिल में प्रेम का अंकुर फूट सकता है.प्यार और जीवनसाथी के साथ लॉंग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. छात्र ऑनलाइन टेस्ट में अपने कठिन मेहनत से अच्छा परफॉर्म करेंगे. “यदि कड़ी  मेहनत आपका हथियार हैं, तो सफलता आपकी गुलाम है.” बदलते मौसम से संबंधित समस्याएं अधिक रहेगी, इस दौरान स्वास्थ्य पर विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है. 

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेंस से लाभ होगा.बुधादित्य, वज्र योग के बनने से डिजिटल स्थान पर नए-नए क्लाइंट से संपर्क होगा और आपके बिजनेस की ग्रॉथ बढ़गी. वेतन पैकेज अच्छा मिलने से नौकरी परिवर्तन करने का मानस बन सकता है. फैमिली में आ रही समस्या को आप अपनी स्मार्टनेस से आसानी से हल करना कर लेंगे. प्रेम और वैवाहिक जीवन में खुशी का पल आएंगे. सेहत को लेकर बनाए गए डाइट प्लान को फॉलो करेंगे. “हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का खुद ही लेखक होता है.” खेल और छात्र में अपने वांछित क्षेत्र में लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब होंगे. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्यक्रम में आपके नए कॉन्टेक्ट बनेंगे. 

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास.बिजनेस में किसी बड़े आर्थिक खींचतान से दूरी बनाएं रखनी होगी. वर्कप्लेस पर सहकर्मी को साथ लेकर किए गए कार्यों में आपको फायदा होगा. एम्प्लाइज फालतु की राजनीतिक बहसबाजी से स्वयं को अलग ही रखें तो उनके लिए बेहतर रहेगा. नौकरीपेशा और बेरोजगार इंटरव्यू आसानी से क्लियर कर लेंगे. जीवनसाथी और रिलेटिव से वार्तालाप के समय अपने ईगो को अलग रख कर ही उनसे वार्तालाप करें और अपने जीवन को खुशनुमा बनाएं. प्रेम और वैवाहिक जीवन में आप पार्टनर को खुश करने में आप कामयाब होंगे. स्टूडेंट्स अध्ययन में दूसरों की हेल्प लेने में संकोच न करें. समाजिक स्तर पर किसी कार्य के लिए आ रही पैसे की समस्या किसी भामाशाह की मदद से दूर होगी. स्वास्थ्य में अपनी चुस्ती-स्फूर्ति के कारण आप कामकाज में भी बेहतर तरीके से ध्यान दे सकेंगे.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ. बिजनेस में टीम और रोजगार की आलस्य और लापरवाही के कारण आपको नुकसान हाथ लगेगा. “जो आलसी होते है, उनका कोई काम नहीं होता है.” बिजनेस में आर्थिक मामलों को लेकर सचेत रहने की जरूरत महसूस होगी. कागजी कार्यवाही पर ज्यादा ध्यान दें. एम्प्लाइज को किसी भूमि-भवन के केस के चलते उच्च अधिकारियों से कुछ सुनना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपको खराब समय का शिकार होना पड़ सकता है. दोपहर तक संभलकर रहे. शाम होते-होते समय आपके पक्ष में आ जाएगा. स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटि में ज्यादा बिजी रहने से अध्ययन की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे. डिफेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार न होने के कारण निराश रहेंगे. सामाजिक स्तर पर आपकी ही गलत पोस्ट ही आपके फैन फॉलोविंग गिरा देगी. प्रातः काल शारीरिक और मानसिक खुशी के लिए आप किसी नजदीकी पार्क में टहलने जाएं.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 11वे हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से अनबन हो सकती है. बुधादित्य, वज्र योग के बनने से बिजनेस में अटक हुए टेंडर मिलने से आपका बिजनेस नई रफ्तार पकडे़गा. बिजनेस में किसी काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा होगी. यात्रा के दौरान किसी बड़े बुजुर्गो से मुलाकात होना आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित होगा. आपका नेटवर्क बढ़ेगा. नई नौकरी की ज्वाइंनिग आपको मिलने के साथ-साथ पदौन्नती के चांसेज भी बनेंगे. एम्प्लाइज की  महत्वाकांक्षाएं भी तेज हो सकती हैं. दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव से आपके संबंध सुखमय रहेंगे. प्रेम और वैवाहिक जीवन में कुछ नया करने की प्लानिंग बना सकते है. कम्प्यूटर स्टूडेंट्स को आसानी से सफलता मिलेगी. सेहत में सुधार आने से आपकी चिंता में कमी आएगी.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 10वे हाउस में रहेंगे जिससे वक्रोहोलिक बनेगे . तेल और रसायन बिजनेस में आपके द्वारा किए गए प्रयासों से आपको धन लाभ होगा. बिजनेस में आपके खर्चा में बढ़ोतरी होगी. कई कार्य आपके अनुरूप न होने से आप परेशान रहेंगे. बुधादित्य, वज्र योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी मनचाही जगह पर स्थानांतरण की संभावना बन सकती है. एम्प्लाइज का मूड भी बार-बार बदलता रहेगा. जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ वाणी में कड़वाहट और चिड़चिड़े स्वभाव के चलते संबंधों में दरार आ सकती है. फ्रेंड्स आपकी किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. जिसका असर आपके अध्ययन पर पड़ेगा. सर दर्द, घबराहट, बेचैनी और अनिन्द्रा की समस्या से स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है. 

Shukra Vakri 2023: शत्रु ग्रह में वक्री होंगे शुक्र, इन राशियों पर टूटेगा दुखों का पहाड़

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में कुछ समस्या आ सकती है. मेन बिजनेस के पेरलल आप नये बिजनेस की निंव रखने की प्लानिंग बना रहे है तो सुबह 7.00 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 बजे के मध्य करें. बिजनेस में आपको अपनी प्रोफेशनल प्रगति पर विशेष ध्यान देना होगा. नौकरी में उन्नति के लिए आप गंभीर बने रहेंगे. एम्प्लाइज के कार्यों में बाधाएं आ सकती है. स्टूडेंट्स अध्ययन में अपने आप को एकाग्र नहीं कर पाने से परेशान होंगे. जीवनसाथी और रिलेशनशिप में रोमांस के लिए थोड़ा समय निकालना आपके लिए अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय थोड़ा सा डिर्स्टब रहेगा कमर दर्द और थकान ज्यादा रहने से आप आलसी बने रहेंगे. 

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 8वे हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में  समस्या हो सकती है. बिजनेस और पारीवारिक खर्चों में बढ़ोतरी से बिजनेस में धन का प्रवाह अचानक से रूक जाने से आप परेशान रहेंगे. लेकिन धीरे-धीरे समय आपके अनुकूल हो जाएगा. वर्कप्लेस पर सिमित संसाधनों से काम चलाना होगा. एम्प्लाइज सरकारी व राजनैतिक कार्यों को लेकर परेशान रहेंगे. दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के लिए आप समय न निकाल पाने से परेशान होंगे. लेकिन फैमिली में सभी आपके कार्य में हाथ बटाएंगे. “दुनियां की सबसे मुल्यवान वस्तु अगर कोई हैं, तो वो है केवल परिवार.” प्यार और जीवनसाथी के साथ पिकनिक स्पॉट बेहतर समय बिताना करनी की प्लानिंग मन में रह जाएगी. विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक है उन्हें थोड़ा सा और इंतजार करना होगा.स्वास्थ्य को लेकर आप मानसिक बेचैनी के कारण थकावट महसूस करेंगे. 

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 6वे हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा.बुधादित्य, वज्र योग के बनने से फिल्म निर्माण एवं डिजिटल वीडियो निर्माण बिजनेस में समय आपके फेवर में रहेगा. बिजनेस में होने वाले ज्यादातर फैसले आपके ही फेवर में होंगे. वर्कप्लेस पर कोई नई भावनात्मक शुरुआत हो सकती है. एम्प्लाइज कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी के साथ बुरा बर्ताव करेंगे लेकिन बाद में उनको पछतावा होगा. दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के साथ अपने व्यवहार में मधुरता लाने में सफल होंगे. स्टूडेंट्स को मेहनत के अनुरूप ही परिणाम प्राप्त होंगे. समाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है. गले में दर्द और मुंह के रोग होने की वजह से आप परेशान हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा.बुधादित्य, वज्र योग के बनने से फिल्म निर्माण एवं डिजिटल वीडियो निर्माण बिजनेस में समय आपके फेवर में रहेगा. बिजनेस में होने वाले ज्यादातर फैसले आपके ही फेवर में होंगे. वर्कप्लेस पर कोई नई भावनात्मक शुरुआत हो सकती है. एम्प्लाइज कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी के साथ बुरा बर्ताव करेंगे लेकिन बाद में उनको पछतावा होगा. दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के साथ अपने व्यवहार में मधुरता लाने में सफल होंगे. स्टूडेंट्स को मेहनत के अनुरूप ही परिणाम प्राप्त होंगे. समाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है. गले में दर्द और मुंह के रोग होने की वजह से आप परेशान हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 5वे हाउस में रहेंगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होगा. बिजनेस में ऐसे ही काम शुरू करें जो जल्दी पूरे हो जाएं.लेकिन वर्कस्पेस पर विरोधी आपके कार्य में गलतियां निकालकर बॉस को बताएंगें, आप अपने कार्य को और बेहतर करने प्रयास में लग जाएं. “जिंदगी में हर गलती एक नई सीख देकर जाती है.” एम्प्लाइज को अचानक कोई खास काम करना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव की जरूरतों और कामकाज के लिए आपको काफी समय देना पड़ सकता है. प्यार और जीवनसाथी से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. स्टूडेंट्स की सीखने सिखाने में अधिक रूचि रहेगी और उसमें वो सफलता भी प्राप्त करेंगे. हेल्थ संबंधी कुछ समस्या आलस्य, थकान और बेचैनी महसूस हो सकती है. सेमिनार के सिलसिले में यात्रा का हो सकती है.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Quota for Muslim Contractors: मुस्लिम ठेकेदारों को 4 फीसदी आरक्षण देगी कर्नाटक सरकार, कैबिनेट ने दे दी KTPP एक्ट बदलने को मंजूरी
मुस्लिम ठेकेदारों को 4 फीसदी आरक्षण देगी कर्नाटक सरकार, कैबिनेट ने दे दी KTPP एक्ट बदलने को मंजूरी
Amritsar News: अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर पर हमला, 2 बाइक सवारों ने किया अटैक
पंजाब: अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर पर हमला, 2 बाइक सवारों ने किया अटैक
Holi 2025: रमजान के बीच ‘सिकंदर’ के सेट पर सलमान खान ने रंगों से खेली होली, वायरल हुई तस्वीरें
रमजान के बीच ‘सिकंदर’ के सेट पर सलमान ने रंगों से खेली होली, देखें तस्वीरें
Delhi Capitals IPL 2025: अक्षर पटेल बने दिल्ली के कप्तान तो केएल राहुल ने कह दी बड़ी बात, जानें किस बात का दिया भरोसा
अक्षर बने दिल्ली के कप्तान तो राहुल ने किया वादा, जानें क्या दिया भरोसा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking: अमेरिका का बड़ा कदम, पाकिस्तान सहित 43 देशों को अमेरिकी वीजा नहीं | Donald TrumpBihar में ASI की हत्या के आरोपी के पैर में पुलिस ने मारी गोली, पिस्तौल छीनकर भाग रहा था आरोपीBihar Crime News: मुठभेड़ में घायल पोलिसकर्मी ने बताया कैसे हुआ एनकाउंटर | BreakingBreaking : बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बयान- 'अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे'

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Quota for Muslim Contractors: मुस्लिम ठेकेदारों को 4 फीसदी आरक्षण देगी कर्नाटक सरकार, कैबिनेट ने दे दी KTPP एक्ट बदलने को मंजूरी
मुस्लिम ठेकेदारों को 4 फीसदी आरक्षण देगी कर्नाटक सरकार, कैबिनेट ने दे दी KTPP एक्ट बदलने को मंजूरी
Amritsar News: अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर पर हमला, 2 बाइक सवारों ने किया अटैक
पंजाब: अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर पर हमला, 2 बाइक सवारों ने किया अटैक
Holi 2025: रमजान के बीच ‘सिकंदर’ के सेट पर सलमान खान ने रंगों से खेली होली, वायरल हुई तस्वीरें
रमजान के बीच ‘सिकंदर’ के सेट पर सलमान ने रंगों से खेली होली, देखें तस्वीरें
Delhi Capitals IPL 2025: अक्षर पटेल बने दिल्ली के कप्तान तो केएल राहुल ने कह दी बड़ी बात, जानें किस बात का दिया भरोसा
अक्षर बने दिल्ली के कप्तान तो राहुल ने किया वादा, जानें क्या दिया भरोसा
Myths Vs Facts: क्या पीरियड्स के दर्द से राहत दिला सकता है नैचुरल ड्रिंक्स, जानें क्या है सही जवाब
क्या पीरियड्स के दर्द से राहत दिला सकता है नैचुरल ड्रिंक्स, जानें क्या है सही जवाब
World Consumer Rights Day: कंज्यूमर राइट्स के मामले में ये हैं टॉप-5 देश, जानें कहां आता है भारत?
कंज्यूमर राइट्स के मामले में ये हैं टॉप-5 देश, जानें कहां आता है भारत?
जेल में ही रहेंगी रान्या राव, कोर्ट ने खारिज की सोना तस्करी मामले में जमानत याचिका
जेल में ही रहेंगी रान्या राव, कोर्ट ने खारिज की सोना तस्करी मामले में जमानत याचिका
'स्टुपिड प्रसिडेंट, गेट आउट...', ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जेलेंस्की को किया बेइज्जत और देखती रह गई दुनिया
'स्टुपिड प्रसिडेंट, गेट आउट...', ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जेलेंस्की को किया बेइज्जत और देखती रह गई दुनिया
Embed widget