एक्सप्लोरर

Horoscope Today 25 July 2023: वृष, कन्या, मीन राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 25 July 2023, Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन राशि वालों का कैसे रहेगा मंगलवार का दिन, जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 25 July 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: आज दोपहर 03ः09 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी. आज पुरे दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. वहीं सुबह 11ः13 के बाद चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा. चन्द्रमा सुबह 11ः13 के बाद तुला राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है. दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा.     

मेष राशि (Aries)- 
चन्द्रमा 7वे हाउस में रहेगे जिससे बिजनस कुछ नया करें से तेजी आऐगी. सिद्ध योग के बनने से कार्यस्थल पर रिसर्चर को सफलता मिलने की संभावना है. फाइनेंस से रिलेटेड बिजनेसमैन अधिक अलर्ट हो जाएं, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. सकारात्मक ग्रहों की स्थिति को देखते हुए स्पोर्टस पर्सन ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, जिसके चलते उनका उनके फिल्ड में मन लगेगा. फैमिली के साथ काफी समय से शॉपिंग करने का प्लान बना रहे थे, दिन उनके लिए उत्तम है. दो पहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट जरूर पहने, इसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन भी करें क्योंकि लापरवाही के चलते दुर्घटना होने की आशंका है. “वाहन धीमे चलाएं अपना कीमती जीवन बचाएं.” 

वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा 6वे हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता को कम करे.ऑफिस में कॉ-वर्कस के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहेगा अन्यथा उनके विरोधी बनते देर नहीं लगेगी. सिद्ध योग के बनने से हॉटल, मोटल, रेस्टॉरेंट्, डेली निड्स और फुड स्टोर बिजनेसमैन को आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. जनरल और कॉम्पटिटिव एग्जाम स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहेगा. आप दिन की र्स्टाटिंग गौरी पुत्र श्री श्रीगणेश की आराधना से करें, उनकी कृपा से मेहनत का फल प्राप्त होगा.पारिवारीक मामलों में अपना हाथ समेटकर चलें क्योंकि अचानक से धन खर्च करना पड़ सकता है. हर्ट पेशेंट इस समय चिकनाई युक्त भोज्य पदार्थों से दूरी बनानी होगी क्योंकि कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने की आशंका है, जिसके चलते सेहत में गिरावट की आशंका है. 

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 5वे हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स अपनी पढाई के तरिके में बदलाव करें. सिद्ध योग के बनने से गॉवरमेंट फिल्ड में उच्चाधिकारियों के पद पर हैं उनको प्रमोशन मिलने की संभावना है. इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीक, कम्प्यूटर, सॉफटवेयर और हार्डवेयर बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ है, आपके लिए लाभ की स्थिति बनी हुई है. नई पीढ़ी को अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है, यात्रा शुरुआत में ऊबाउ लेकिन बाद मनोरंजन पूर्ण हो जाएगी. 
मैरिड लाइफ में लाईफ पार्टनर नाराज हैं तो उनको मनाने में कोई कसर न छोड़े, मनमुटाव को ज्यादा दिन के लिए बढ़ाना सही नहीं है. मानसिक रूप से प्रसन्न रहने का प्रयास करना होगा, क्योंकि तनाव के चलते थोड़ी तबियत ढीली होने की आशंका है.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 4वे हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी. नौकरीपेशा लोग ऑफिस के कार्यों को पूरी तल्लीनता के साथ करें, ईमानदारी के साथ काम करने पर प्रमोशन मिलने की जल्दी संभावना बनेगी. बिजनेसमैन यदि कोई प्रॉपर्टी रिलेटेड डिल करने जा रहें हैं तो, पेपर को देखने में किसी भी की लापरवाही न करें अन्यथा बनते हुए काम रुक सकते हैं. स्टूडेंट्स को स्टडी में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए हिम्मत और मजबूती दिखाने की आवश्यकता है.

“बस हिम्मत रखों जीवन की शुरूआत कहीं से भी की जात सकती है. ग्रहणदोष के बनने से घर-परिवार में पुस्तैनी सम्पति को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. बात करे सेहत की तो घर से बाहर जाते है तो स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित सारे इंतजाम करके निकले, साथ ही अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान दें क्योंकि गंदगी के चलते बीमार होने की आशंका है.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो की मदद करें. ऑफिस में मन लगाकर कार्य करें, तभी बॉस से स्नेह और सराहना के साथ ओहदे में भी बढ़ोत्तरी के आसार होंगे. बात करें बिजनेसमैन की तो, उन्हें बिजनस के लिए भी फोकस बढ़ाना होगा. जनरल और कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपनों के बीच यश पाएंगे, मगर सबसे प्रिय की उपेक्षा गलती से न हो. महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले परिजनों से परामर्श लेना न भूलें, बड़ों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी. जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव है उन्हें एलर्जी होने की आशंका है, इसलिए इस ओर सचेत रहे.

कन्या राशि (Virgo)- 
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों को पुरा करें. ऑफिस में ऑफिशियल कार्य में जो भी कमियाँ हैं, उनको दूर करते हुए बॉस को प्रसन्न करना होगा. सिद्ध योग के बनने से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेसमैन के लिए दिन बेहद शुभ है, आपको कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है. र्स्पोट्स पर्सन को अच्छे अवसर मिलने की पूरी संभावना है, जिसमें अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार रहें. इसके साथ ही परिश्रम को भी बढ़ाना होगा. फैमिली में विवाद होने पर मन खिन्न न करें, क्योंकि विवाद होना तो तात्कालिक घटना है. सेहत की दृष्टि से हल्के और सुपाच्य भोजन को प्राथमिकता दे, क्योंकि अचानक से मितली, उल्टी या शारीरिक कमजोरी होने की आशंका है. 

तुला राशि (Libra) 
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे आत्म-सम्मान व आत्म-साहस में वृद्धि होगी. सिद्ध योग के बनने से टेलीकम्युनिकेशन के फिल्ड से रिलेटेड पर्सन को किसी एमएनसी कम्पनी से जॉब के लिए ऑफर आ सकता है. लेदर, मैन्यूफेक्चरिंग और गिफ्ट पैकिंग बिजनेसमैन दूसरों के सुझावों को अधिक महत्व न दें, आपका दिल जिस बात के लिए गवाही देता है सिर्फ वही कार्य करें. स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियों वाला होगा, इसलिए गंभीर विषयों को ठीक से पढ़े. फैमिली में सभी के साथ तालमेल बनाकर चले, इसलिए घर के कायदे कानून का पालन करें. नियमों का उल्लंघन करने पर परिवार के बड़े लोग गुस्सा हो सकते हैं. सेहत के बात करें तो, चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करें अन्यथा पेट संबंधित दिक्कतों से घिर सकते हैं. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेगे जिससे खर्चो को करने का तरीका अपनाए. कार्यस्थल पर कॉ-वकर्स के साथ कंपटीशन हो सकता है, कंपटीशन करने से आपके द्वारा कुछ गलत हो सकता है. इसलिए आप किसी भी कार्य को जल्दबाजी में न करें. व्यापारी वर्ग को यदि लाभ के लिए स्वभाव में कुछ लचीलापन भी दिखाना पड़े तो, अहंकार को सामने न लाते हुए आगे बढ़ना चाहिए. र्स्पोट्स पर्सन अपनी दिनचर्या को ठीक रखें, तब ही वो करियर में आगे बढ़ पाएंगे. “सुबह उठते ही अपने जीवन के लक्ष्य के साथ चलना ही एक अच्छी दिनचर्या है.” फैमिली की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित हो सकते हैं, समस्या का समाधान ढूंढने के लिए खुद से प्रयास करने होंगे. ग्रहणदोष के बनने से सेहत की बात करें तो महिलाएं हार्मोंस डिसबैलेंस से उभरे रोग से परेशान हो सकती हैं.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 11वे हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा करें. ऑफिस के सिलसिले में यदि कोई विशेष कार्य से जाना पड़े तो आनंद के साथ जाना चाहिए. बिजनेसमैन को किसी कार्य के सिलसिले से दूसरे शहर जाना पड़ सकता है, ऐसे में अपना उत्साह बनाए रखें. नई पीढ़ी को खुद से पहले दूसरों की जरूरतों का ख्याल रखना होगा. फैमिली के समक्ष अपनी बात रखते है तो आशंका है कि आपकी बातों का परिवार में विरोध हो, इसलिए सचेत रहें राय का पहाड़ बनने में थोड़ा भी समय नहीं लगेगा. सेहत की दृष्टि से स्पॉन्डिलाइटिस से जूझ रहे लोगों के लिए दिक्कत हो सकती है, इसलिए जरूरी एक्सरसाइज अवश्य करें.

मकर राशि (Capricorn) 
चन्द्रमा 10वे हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में अपने काम को पहचाने. सिद्ध योग के बनने से कार्यस्थल पर परफॉर्मेंस दूसरों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी, इसी तरह आगे भी परफॉर्मेंस देने के लिए खुद को तैयार रखें. बिजनेसमैन को विरोधियों से सतर्क रहना होगा, तो वहीं दूसरी और जिम्मेदारी के साथ काम करने पर सफलता मिलना तय है. र्स्पोट्स पर्सन मिलने वाले अवसरों को भुनाने के लिए लगन के साथ कार्य करना पड़ेगा. फैमिली में भाई से करियर संबंधित मामलों में सहयोग मिलेगा, इसलिए समय निकालकर उनके साथ करियर पर चर्चा जरूर करें. सेहत को लेकर चिंता मुक्त रहें, पिछली सभी छोटी-मोटी बीमारियों से निजात मिलने की संभावना है.

Sawan 3rd somvar 2023: शिव योग में मनेगा सावन का तीसरा सोमवार, इस उपाय से खुल जाएगी सोई किस्मत

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. कार्यस्थल पर वर्क लोड ज्यादा बढ़ सकता है, जिसको लेकर आप तनाव में भी आ सकते हैं. फॉरेन बिजनेसमैन यदि कोई बड़ी डील करने जा रहे हैं तो उसकी पुख्ता तैयारी जरूर कर ले, जिससे डील अच्छे से संपन्न हो सके आपके लिए शुभ समय है दोपहर 12.15 से 2.00 बजे के मध्य रहेगा. नई पीढ़ी के यदि मन मुताबिक कुछ कार्य पूर्ण न हो पाए, तो इसका कतई मतलब नहीं है क्रोध और नकारात्मक बोली से दूसरों को नाराज करे.

मन में यदि किसी बात को लेकर दुविधा की स्थिति है तो, इसके लिए छोटों से भी बात कर सकते हैं, कभी-कभी छोटों की भी राय मददगार साबित हो जाती है. जिन लोगों को शुगर और लीवर से संबंधित दिक्कतें हैं, उन्हें अपना खास ध्यान रखना होगा तबीयत नरम होने की आशंका है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 8वे हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे.   ग्रहणदोष के बनने से ऑफिस में बॉस के बताए गए कार्यों को पहले प्राथमिकता दे, कार्य समय पर कम्पलिट न होने से बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं. बिजनेसमैन मार्केट में किसी भी बड़े क्लाइंट और कस्टमर्स के साथ विवाद करने से बचें, अन्यथा मार्केट में आपकी छवि खराब हो सकती है. स्टूडेंट को भाग्य का सपोर्ट नहीं मिलेगा, आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आप हार न मानें.

“जीतने का मज़ा भी तभी आएगा जब लोग आपकी हार का इंतजार करेंगे.” फैमिली की जरूरतों को पूरा करते हुए घर के खर्च बढ़ सकते हैं जिसके चलते बचत की रकम में गिरावट आएगी. स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों से यदि परेशान है, तो परेशानी बढ़ने का इंतजार न करें और डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
Fri Mar 21, 8:13 am
नई दिल्ली
31.4°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 27%   हवा: WNW 13.7 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Global Firepower Ranking 2025: दुनिया की सबसे ताकतवर मिलिट्री वाले 20 देशों में कितनी मुस्लिम कंट्री, देख लीजिए
दुनिया की सबसे ताकतवर मिलिट्री वाले 20 देशों में कितनी मुस्लिम कंट्री, देख लीजिए
दिल्ली में AAP ने बदला पार्टी अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी, गुजरात-गोवा को लेकर भी बड़ा फैसला
दिल्ली में AAP ने बदला पार्टी अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी, गुजरात-गोवा को लेकर भी फैसला
Pintu Ki Pappi Review: टाइमपास एंटरटेनर है ये फिल्म, पिंटू की पप्पी को जादू की झप्पी दे दीजिए
पिंटू की पप्पी रिव्यू: टाइमपास एंटरटेनर है ये फिल्म, पिंटू की पप्पी को जादू की झप्पी दे दीजिए
Pakistan Balochistan Condition: बलूचिस्तान ने मांगी भारत की मदद, पाकिस्तान ने दे दिया बड़ा बयान, कहा- 'इनके साथ...'
बलूचिस्तान ने मांगी भारत की मदद, पाकिस्तान ने दे दिया बड़ा बयान, कहा- 'इनके साथ...'
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi AAP New Chief : Saurabh Bharadwaj बनाए गए दिल्ली AAP के अध्यक्ष, Gopal Rai की लेंगे जगह | ABP NewsTop news : आज की बड़ी खबरें फटाफट | UP Politics | Bihar Crime News| Aurangzeb | Meerut Murder Case | ABP NewsDelhi AAP New Chief : दिल्ली में हार के बाद AAP में बड़े बदलाव, Saurabh Bhardwaj  बने पार्टी अध्यक्ष | ABP NewsDelhi Politics : दिल्ली सरकार के अधिकारियों को लेकर Parvesh Verma ने दी चेतावनी | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Global Firepower Ranking 2025: दुनिया की सबसे ताकतवर मिलिट्री वाले 20 देशों में कितनी मुस्लिम कंट्री, देख लीजिए
दुनिया की सबसे ताकतवर मिलिट्री वाले 20 देशों में कितनी मुस्लिम कंट्री, देख लीजिए
दिल्ली में AAP ने बदला पार्टी अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी, गुजरात-गोवा को लेकर भी बड़ा फैसला
दिल्ली में AAP ने बदला पार्टी अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी, गुजरात-गोवा को लेकर भी फैसला
Pintu Ki Pappi Review: टाइमपास एंटरटेनर है ये फिल्म, पिंटू की पप्पी को जादू की झप्पी दे दीजिए
पिंटू की पप्पी रिव्यू: टाइमपास एंटरटेनर है ये फिल्म, पिंटू की पप्पी को जादू की झप्पी दे दीजिए
Pakistan Balochistan Condition: बलूचिस्तान ने मांगी भारत की मदद, पाकिस्तान ने दे दिया बड़ा बयान, कहा- 'इनके साथ...'
बलूचिस्तान ने मांगी भारत की मदद, पाकिस्तान ने दे दिया बड़ा बयान, कहा- 'इनके साथ...'
अभिषेक प्रकाश ही नहीं यूपी में ये 10 अफसर भी हो चुके हैं करप्शन के चलते सस्पेंड, देखें पूरी लिस्ट
अभिषेक प्रकाश ही नहीं यूपी में ये 10 अफसर भी हो चुके हैं करप्शन के चलते सस्पेंड, देखें पूरी लिस्ट
क्या दूसरी शादी करने पर पहले पति की संपत्ति पर भी रहता है महिला का अधिकार? ये है जवाब
क्या दूसरी शादी करने पर पहले पति की संपत्ति पर भी रहता है महिला का अधिकार? ये है जवाब
ये है शराब की ताकत! नशे में पटरी पर कपड़े उतारकर बैठा शख्स, ट्रेन को भी दे डाली चुनौती
ये है शराब की ताकत! नशे में पटरी पर कपड़े उतारकर बैठा शख्स, ट्रेन को भी दे डाली चुनौती
कितने बाल झड़ने से जल्दी गंजे हो सकते हैं आप, ये एक टेस्ट बता देगा पूरी सच्चाई
कितने बाल झड़ने से जल्दी गंजे हो सकते हैं आप, ये एक टेस्ट बता देगा पूरी सच्चाई
Embed widget