Horoscope Today 27 July 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: आज दोपहर 03ः48 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी. आज पुरे दिन विशाखा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुभ योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा. चन्द्रमा शाम 07ः29 के बाद वृश्चिक राशि में रहेंगे.


आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा.                  



मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 7वे हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ. लंबे समय से अटके किसी प्रोजेक्ट्स का श्रीगणेश कर सकते है, उसके लिए सही समय है, सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 बजे के मध्य करना आपके लिए हितकर रहेगा. वर्कस्पेस पर किसी कार्य को समय से पूर्व पुर्ण करने के लिए आपको ओवरटाइम करना पड़ सकता है.


आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें. जीवनसाथी के सहयोग से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेंगी. फैमिली का माहौल आपके अनुकूल होने से आप अपने दिल की बात आसानी से रख पाएंगे. सेहत में सुधार आएगा. लेकिन फिर भी आपको कुछ सेहत को लेकर कुछ टेंशन हो सकती है. बीबीए एमबीए स्टूडेंट्स को सफलता पाने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी.


वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. शुभ योग के बनने से बिजनेस पार्टी और सेमिनार में कॉन्टेक्ट बढ़ेंगे जिससे आपके पब्लिक रिलेशन बेहतर होंगे और बिजनेस रिलेटेड सोर्सेज बढ़ेंगे. आपके लिए दिन लक्की रहेगा. आप जॉब चेंज न करें जहां जॉब कर रहे हैं वहीं पर सैलेरी के लिए बॉस से बात करें. सेहत संबंधित समस्या से कुछ हद तक आपको राहत महसुस होगी. भविष्य की प्लानिंग फैमिली के साथ बैठकर बनाएंगे.


जीवनसाथी के साथ किसी पुरानी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. आपके नेचर में परिवर्तन सभी को आश्चर्य में डाल सकता है. “बदलाव जीवन का एक हिस्सा है.” स्टूडेंट्स को मेहनत करने पर सक्सेस मिल सकता है.



मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा पांचवे हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रूक जाएगा. इकोनॉमिक सिचुएशन बेहतर होने से मेटल बिजनस में ग्रॉथ इंक्रिज होगी. वर्कस्पेस पर बॉस के मुंह से आपके कार्य की तारिफ होगी. खान-पान पर ध्यान दें जंक फूड से दुरियां बनाएं रखें.  फैमिली में किसी से हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ दिन अच्छा गुजरेगा.


सोशियल लेवल पर आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे. इंजीनियरिंग और मेडिकल स्टूडेंस के लिए दिन थोड़ा परेशानियों से भरा रहेगा. “पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आतें, ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहें बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आतें.”


कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी.  आईटी बिजनस में कुछ technical problem face करनी पडेगी, जिसका असर आपके बिजनस पर देखने को मिलेगा. वर्कस्पेस पर कुछ नया करने के चक्कर में आप पर वर्क लॉड बढ़ेगा. फैमिली में हो रहे मतभेद को आप धैर्य पूर्वक हल करने के प्रयास में लगे रहेंगे.


ग्रहणदोष के बनने से जीवनसाथी के साथ रिलेशन बिगड़ सकते है. “रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं नाराजगी शब्दों से होने चाहिए मन से नहीं.” एक्सीडेंट्स की संभावना बन सकती है, ड्राईविंग ध्यानपूर्वक करें. पुस्तैनी सम्पती न मिलने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है. पर्सनली ट्रेवलिंग की प्लानिंग केंसल हो सकती है.


सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. बिजनेस में हार्ड वर्क करके ही आप अपने बिजनस को नई उंचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे. “कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती, वह संतोष लाती है." क्रोध और बर्ताव पर नियंत्रण रखना होगा तब ही आप अपने जीवन में आगे बढ़ पाएंगे. आंखों में झलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे.


फैमिली में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है.  दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे को बेहतर तरिके से समझ पाएंगे.  डिफेंस स्टूडेंट्स को अच्छे करियर ऑप्शन मिल सकते है.


कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे.  शुभ योग के बनने से होटल, मोटेल, स्ट्रीट फूड, डेली नीड्स, फूड चेन और रेसटूरेंट्स  में प्रॉफिट आपके हाथ लगने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.


वर्कस्पेस पर सेट मांइड के चलते अपने कार्य को आसानी से पूरा करेंगे. आप अपने पसंदीदा काम को समय पर करने में सफल होंगे. बुजुर्गों का आशिर्वाद आप पर बना रहेगा. बच्चों के भविष्य को लेकर आप चिंतित हो सकते है. सोशियली लेवल से आप राजनीति की तरफ बढ़ सकते है. छात्र के लिए टाईम अच्छा रहेगा.


तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि. बिजनेस में आप कुछ मुश्किलों को पार करते हुए सफलता हासिल करेंगे. “मुश्किले केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है.” वर्कस्पेस पर आप बॉस और सीनियर्स को अपने स्मार्ट वर्क से अपनी तरफ अट्रैक्ट करने में सफल होंगे.


पेरेंट्स के साथ आपके रिलेशन मधुर होंगे. अनमेरिड के मेरिड होने के चांसेज बन सकते है. इकोनॉमिक ग्राफ के बढ़ने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.  सेहत को लेकर आपकी कुछ परेशानियों में कमी आएगी. स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में सफलता प्राप्त करेंगे. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचो को सिखे. फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स बिजनेस में माल समय पर न पहुंचने के कारण काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य को लेकर अर्लट हो जाएं. पर्सनल ट्रेनिंग में व्यर्थ की दौड़ धूप और व्यस्तता बनी रहेगी. सेहत के लिए मेडिटेशन को अपनी डेली रूटिन में एड करें.


ग्रहणदोष के बनने से फैमिली के किसी कार्य में किसी की हेल्प न मिलने से आप स्ट्रेस में रहेंगे. लाइफ पार्टनरकी कोई बात आपके दिल ठेस पहुंचा सकती है. स्टूडेंट्स को करियर रिलेटेड कुछ समस्या का सामना करना पड़ेगा. “हर समस्यां के अवसर में कई अवसर छुपे होते है.”


धनु राशि (Sagittarius) 
चन्द्रमा 11वे हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने की प्लानिंग करें. पॉलिटिकल टर्म्स से आपकों कोई नया टेंडर मिलेगा जिससे  बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगी. वर्कस्पेस पर प्रमोशन के चांसेज बन सकते है. आपको अपने मन और मांइड पर कंट्रोल रखना होगा. फैमिली मेम्बर के साथ ट्रेवल की प्लानिंग बना सकते है.


जीवनसाथी के मध्य हो रही गलतफहमी दुर होगी जिससे आपके रिश्तों में मीठास आएगा. वसा युक्त खान-पान को अपनी डाइट से दूर रखें. टेक्नोलॉजी और डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए दिन कुछ कठिनाईयों भरा हो सकता है. “अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती है.”


मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 10वे हाउस में रहेंगे जिससे वक्रोहोलिजम, काम करने का नशा रहेगा. सांझेदारी के व्यापार में कोर्ट कचहरी मामलें आपके पक्ष में आने से आपकी चिंता में कमी आएगी. वर्कस्पेस पर आपकी लगन ही आपकी सैलेरी में ग्रॉथ करवा सकती है. फैमिली में आप पर जिम्मेदारी बढ़ सकती है. “हमें अपने आपको नहीं अपने उत्तरदायित्वों को गंभीरता से लेना चाहिए.”


जीवनसाथी की कुछ पुरानी यादे आपकों सुकून दिलाएंगी. बीमार व्यक्ति को थोड़ा अवेयर रहना होगा. नाकारात्मक लोगो से दूरी बनाए रखनें में आपकी भलाई है. र्स्पोट्स पर्सन के किसी टूर्नामेंट को लेकर ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. 


Garuda Purana: मरने के बाद नरक भोगते हैं ऐसे लोग, पापी आत्माओं का क्या होता है? जानकर रोंगटे खडे़ हो जाएंगे


कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में रूकावट आ सकती है. शुभ योग के बनने से व्यापर में दिन आपके लिए अच्छा रहेगा जिससे आपके हाथ कोई बड़ा ऑडर लग सकता है. स्कीन डिज़िज आपकी परेशानी का कारण बन सकती है.


फैमिली के साथ धार्मिक जगह पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. मैरिड लाइफ में हो रहे मनमुटाव दूर होंगे, रोमांस में दिन बितेगा. आपको अपने खर्चों पर लगाम बनाएं रखना होगा दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. विद्यार्थी को आशा के विपरीत रिजल्ट हासिल होगा. 


मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 8वे हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी अनबन हो सकता है. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट बिजनेस में आपके हाथ से कुछ प्रोजेक्ट निकल सकते है, जिसका मार्केट में आपकी कम्पनी की ईमेज पर फर्क साफ दिखेगा. ग्रहणदोष के बनने से वर्किंग स्किल में कमी आने से आप अपने कार्य समय पर कंप्लीट नहीं कर पाएंगे. फैमिली में किसी बात को लेकर आप आपको अपने अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा. अनिंद्रा की समस्यां से आप परेशान रहेंगे.


संतान के एजुकेशन को लेकर आप चिंतित हो सकते है. “चिंता ऐसी डाकिनी, काट कलेजा खाए. वैद बेचारा क्या करें, कहां तक दवा लगाएं. अर्थात्ः- चिंता एक ऐसी चोर है जो सेहत चुरा लेती हैं. चिंता और व्याकुलता से पीड़ित व्यक्ति का कोई इलाज नहीं कर सकता.” अनऑफिशियल ट्रेवलिंग हो सकती है. कंपीटिव एग्जाम रिजल्ट डिक्लेयर न होने से टेंशन में रहेंगे