एक्सप्लोरर

Horoscope Today 30 July 2023: मेष, मिथुन, कर्क राशि वाले आज लेन देन से दूर रहें, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 30 July 2023, Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन राशि वालों का कैसे रहेगा रविवार का दिन, जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 30 July 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: आज सुबह 10ः35 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज रात्रि 09ः33 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ऐन्द्र योग, स्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा.    

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पहचान बढेगी. मार्केट की स्थिति को देखते हुए बिजनेस में स्थिति को अपने अनुकूल बनाने की कोशिशों में आप सफल होंगे. “जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.” टेंडर में आ रही समस्याएं दूर होगी. वर्कप्लेस पर आप चापलूसी से दूरी बनाएं रखे. एम्प्लाइज को कोई सरप्राइज मिल सकता है. जीवनसाथी और रिलेटिव के बीच सामंजस्य और प्रेम भाव बढ़ेगा.

लव और लाइफ पार्टनर के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. एन्द्र, सवार्थ सिद्धि योग के बनने से एग्जाम के रिजल्ट आपके पक्ष में आने से आपकी और आपके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. पुराने घुटनों के दर्द से आप परेशान रहेंगे. इस संडे पर फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. 

वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा 8वे हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती समस्या. बिजनेसमैन को नया निवेश करने से बचना होगा अगर करते भी है, तो किसी जानकारी की सलाह या अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद ही करने का विचार करें. सांझेदारी में बिजनेस कर रहे लोगों की पार्टनर से बहस हो सकती है. वर्कस्पेस पर कुछ नया करने की बजाय यथा स्थिति बनाए रखें, क्योंकि कामकाज में आपका मन कम लगेगा. किसी गलत कार्य को लेकर एम्प्लाइज को किसी प्रकार का नोटिस थमाया जा सकता है.

संडे के दिन वर्क प्रेशर के चलते आप फैमिली को प्रॉपर समय नहीं दे पाएंगे.फैमिली और रिलेशनशिप की शुरुआत में आपको अपने साथी का बेहतर साथ कम ही मिलेगा. लव और लाइफ पार्टनर के भावनाओं को अवॉइड करना आपके लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है.विद्यार्थियों को अध्ययन में मानसिक बेचैनी रहेगी, इससे पढ़ाई में एकाग्रचित्त होने में परेशानी हो सकती है. र्स्पोट्स पर्सन को कुछ अड़चनो का सामना करना पडे़गा.सेहत को लेकर अर्लट हो जाएं प्रॉटिन और डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें. “स्वास्थ्य को दे पहले स्थान, तभी होगा बीमारियों का निदान.”

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 7वे हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से नोक-झोक हो सकती है. मार्केट में अचानक आपके प्रॉडक्ट्स की डिमांड बढ़ेगी जिससे आपको अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा. बिजनेस में आप कोई खास काम निपटा लेंगे. कार्यस्थल पर कोई काम सीधे-सीधे न हुआ तो टेढ़े तरीके से करने की कोशिश करेंगे. एम्प्लाइज के लिए दिन आगे बढ़ने के लिए अच्छा रहेगा. आपका दायरा भी बढ़ सकता है.जीवनसाथी और रिलेटिव के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है. कानूनी पढ़ाई से जुड़े स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है.

संडे के दिन फैमिली के साथ भूमि-भवन खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, या उस साईट को देखने जा रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के मध्य करें.अपनी सेहत को लेकर सावधान रहे. ड्राइविंग करते समय अर्लट रहें, चोट लग सकती है. “अपनी नहीं तो अपनों की फ्रिक करें, गाड़ी सावधानी से चलाएं.”

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 6वे हाउस में रहेगे जिससे पुरानी शारिरिक बिमारी से छुटकारा मिलेगा. एन्द्र, सवार्थसिद्धि योग के बनने से रेडिमेड क्लॉथ बिजनेस में आप अच्छा खासा मुनाफा कामएंगे. वर्कस्पेस पर हाथ लगे हुए सुनहरे मौकों को भुनाते हुए आप आगे बढ़ेंगे. समाजिक स्तर पर आपके कार्यों की सभी सराहना करेंगे.

संडे के दिन फैमिली में धार्मिक कार्यक्रम का माहौल बना रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर की बातों को समझने से रिलेशन स्ट्रॉन्ग होंगे. 
स्टूडेंट्स को कठिन परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होगी. “यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी.” उच्च रक्तचाप की समस्या हो सकती है, आप अपनी मेडिसन हर समय अपने साथ ही रखें. 

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा पांचवे हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. पार्टनरशिप बिजनेस से रिलेटेड किसी मामले में आपको विजयश्री प्राप्त होगी, आपके अटके कार्य पूर्णता की और बढ़ेंगे. कार्यस्थल पर आपको सभी का सर्पोट मिलेगा जिससे आपके कार्य गति पकड़ेंगे. समाजिक स्तर पर आपको अपने खर्चों पर लगाम लगानी होगी.अन्यथा परिणाम भुगतना पड़ेगा. सेहत को लेकर सतर्क रहें.

जंक फूड से दूरियां बनाएं रखें. फैमिली में किसी कार्य को लेकर आप पर प्रेशर बनाया जा सकता है, जो आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा. लव और वैवाहिक जीवन मेंं दिन रोमांच और रोमांस से भरा रहेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागी कड़ी मेहनत से ही बेस्ट रिजल्ट प्राप्त करेंगे. “कामयाबी मूझे न मिले ये अलग बात हैं, पर मैं मेहनत ही न करू ये गलत बात है.”

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 4वे हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में कमी. होटल, मोटेल, फूड डिलीवरी, रेस्टुरेंट, डेयरी और स्वीट्स बिजनेस में लापरवाही से लिए गए डिसीजन से आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा. फूड को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. आर्थिक मामलों में आपको योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना होगा, क्योंकि आपकी निश्चित आय में भी थोड़ा विलंब हो सकता है.

वर्कस्पेस पर अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. एम्प्लाइज किसी की कहासुनी के चलते सहकर्मी से उलझ सकते है. जीवनसाथी और रिलेटिव के मध्य सामंजस्य बनाए रखें. स्टूडेंट्स सिर्फ और सिर्फ अपने अध्ययन पर ही ध्यान देंवे समय की बर्बादी को रोके. समाजिक स्तर पर टाइम आपके फेवर में नहीं रहेगा. बहसबाजी से दूरियां बनाएं रखें. “स्वयं से बहस करोंगे तो सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे, अगर दूसरों से करोंगे तो और नए सवाल खड़े हो जाएंगे.”पैरों की मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं हो सकती है. 

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस के लिए समय अनुकूल रहेगा, साथ ही आप अच्छा-खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे. पूर्व में बनाई गई प्लानिंग से बिजनेस में फायदा हो सकता है. वर्कप्लेस पर रुके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे. एम्पलाइज को उच्च अधिकारियों से किसी कार्य को लेकर एप्रिसिएट मिल सकता है. जीवनसाथी और रिलेटिव से कोई सरप्राइज मिल सकता है.

लव और वैवाहिक जीवन में हुई किसी प्रकार की गलतफहमी दूर हो सकती है. “छोटी गलतफहमी पर बड़ी झड़पे रिश्तें में चीजों को बुरा बनाती है.” स्टूडेंट्स पेपर के पेर्टन के बारे में जानकर डिप्रेसन में रहेंगे.हल्का फिवर व सर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा. ज्वैलरी बिजनेस में सरकार द्वारा किए गए बदलाव को देखते हुए आप भी कुछ बदलाव लाने के प्रयास में आप सफल होंगे. ऑर्डर समय पर पुरा होने से नया ऑर्डर मिलेगा बिजनेस में वृद्धि होगी साथ ही संतान का भी बिजनेस में सहयोग मिलेगा. वर्कप्लेस पर कई दिनो से जो कार्य सोचे रहे थे उनमें से ज्यादातर कार्य पूरे हो सकते हैं.

एम्प्लाइज कई सवालों के जवाब भी आपको मिल सकते हैं. एम्प्लाइज को नोटिस से छुटकारा मिल सकता है. जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ घुमने की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर से छोटी-मोटी नोकझोंक हो सकती है. महत्वपूर्ण टॉपिक्स समझ में न आने से स्टूडेंट्स परेशान रहेंगे. मोटापे की समस्या से आप परेशान रहेंगे, जंक फूड से दूरी बनाएं रखें और नियमित व्यायाम करें. “अच्छी समझ और अच्छा स्वास्थ्य दोनों जीवन के सबसे बड़े आशीर्वाद है.” 

धनु राशि (Sagittarius) 
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास. बिजनेस में एक बेहतर टीम की जरूरत पड़ेगी, जो आपके फ्यूचर के लिए फायदेमंद रहेगी और आपके बिजनेस की ग्राफ में बढ़ोतरी करेगी. वर्कप्लेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी के साथ कार्य में लगे रहेंगे. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उसे करें.

इस संडे किसी खास को लेकर ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनर पर जा सकते है. स्टूडेंट्स को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. “बड़े सपने बड़ी-बड़ी मुश्किलों को पार करने के बाद ही पूरे होते है.” पैरों के दर्द से राहत महसुस होगी.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेंगे जिससे खर्चो को कम करने का प्रयास करें. अगर आप नया व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे हैं, तो फिलहाल इस विचार को टालकर अपने पुराने व्यवसाय पर ध्यान देने में ही आपके लिए बेहतर रहेगा. वर्कस्पेस पर आप अपनी योग्यता का सही तरीके से यूज करते हुए आगे बढ़ेंगे.

फैमिली में गलतफहमी का शिकार हो सकते है. लव और लाइफ पार्टनर आपकी किसी हरकत से परेशान हो सकते है. स्टूडेंट्स आलस्य के चलते अपना रिविजन नहीं कर पाएंगे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. डायजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे, खान-पान का ध्यान रखें. “संतोष सबसे बड़ा धन है, और स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार है.”

Shani Dev: किसी से भी ना डरने वाले शनि देव ने आखिर प्रभु श्रीराम के पिता दशरथ से क्यों मान ली थी हार

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 11वे हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करें. एन्द्र, स्वार्थसिद्धि योग के बनने से इलेक्ट्रिॉनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिक्स बिजनेस में नए ऑडर लगने से आपके हाथ लाभ लगेगा. वर्कस्पेस पर कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं जो आपके लिए कुछ हद तक बेहतर साबित होंगे.

राजनीतिक स्तर पर आपको कोई कार्य आपके फैन फॉलोविंग में बढ़ोतरी करवाएगा. मस्कुलर पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. फैमिली का साथ आपके लिए बेहतर रहेगा. “परिवार के बिना हर इंसान इस दुनिया में अकेला है.” लव और मैरिड लाइफ में घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे. विद्यार्थी की स्टडी में पकड़ शानदार रहेगी. 

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 10वे हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनितिक उन्नति. सांझेदारी के बिजनेस में आप किसी भी तरीके के कागजात बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें. नए प्लान बनाने से आपको बिजनेस में फायदा होगा. वर्कप्लेस पर जूनियर्स से सहयोग और फायदा हो सकता है. एम्प्लाइज को सीनियर्स से कुछ सिखने को मिल सकता है.

फैमिली और रिलेटिव के साथ दिन मौज-मस्ती में बितेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन मौज-मस्ती में गुजरेगा. स्टूडेंट्स को अध्ययन में दिमाग की काफी एनर्जी लगानी पड़ेगी अगर उन्हें सफल होना है, तो उनको अपनी स्टडी में निरंतरता लानी होगी. “कछुआ खरगोश के सोने से नहीं जीता था, वह दौड़ जीता था क्योंकि वह निरंतरता के साथ दौड़ रहा था.” सेहत के मामले में डाइट चार्ट का प्रॉपर ध्यान रखें.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Pramod Krishnam: ‘बस नाम के हिंदू हैं कांग्रेस अध्यक्ष’, खरगे ने आतंकी से की CM योगी की तुलना तो भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम
‘बस नाम के हिंदू हैं कांग्रेस अध्यक्ष’, खरगे ने आतंकी से की CM योगी की तुलना तो भड़के प्रमोद कृष्णम
Bihar Politics: 'मंदिर-मस्जिद करने वालों को गले लगाते हैं', पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश पर बरसे तेजस्वी यादव
'मंदिर-मस्जिद करने वालों को गले लगाते हैं', पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश पर बरसे तेजस्वी यादव
Pushpa 2 Trailer Launch: 'पुष्पा 2' की ट्रेलर रिलीज डेट आई सामने, तो पता चला साउथ के मेकर्स का तगड़ा प्लान, बॉलीवुड को ऐसे देंगे मात
'पुष्पा 2' के मेकर्स ने बना रखा है तगड़ा प्लान, बॉलीवुड को ऐसे देंगे मात!
मुंबई इंडियंस ने किया है रिटेन, लेकिन IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस ने किया है रिटेन, लेकिन IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Kajal Raghwani के इल्जामों का दिया Khesari Lal Yadav ने जवाब ? क्यों नहीं हैं घरवालों को Khesari पर भरोसा?Top News: 3 बजे की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में | Jharkhand | Maharashtra Election | UPPSC | PrayagrajAaditya Thackeray EXCLUSIVE: मुस्लिम आरक्षण...महाराष्ट्र चुनाव पर सबसे विस्फोटक इंटरव्यू | abp newsBhopal News:'हॉस्टल वार्डन ने हमें मंदिर जाने से रोका, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आरोप से मचा हंगामा

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Pramod Krishnam: ‘बस नाम के हिंदू हैं कांग्रेस अध्यक्ष’, खरगे ने आतंकी से की CM योगी की तुलना तो भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम
‘बस नाम के हिंदू हैं कांग्रेस अध्यक्ष’, खरगे ने आतंकी से की CM योगी की तुलना तो भड़के प्रमोद कृष्णम
Bihar Politics: 'मंदिर-मस्जिद करने वालों को गले लगाते हैं', पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश पर बरसे तेजस्वी यादव
'मंदिर-मस्जिद करने वालों को गले लगाते हैं', पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश पर बरसे तेजस्वी यादव
Pushpa 2 Trailer Launch: 'पुष्पा 2' की ट्रेलर रिलीज डेट आई सामने, तो पता चला साउथ के मेकर्स का तगड़ा प्लान, बॉलीवुड को ऐसे देंगे मात
'पुष्पा 2' के मेकर्स ने बना रखा है तगड़ा प्लान, बॉलीवुड को ऐसे देंगे मात!
मुंबई इंडियंस ने किया है रिटेन, लेकिन IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस ने किया है रिटेन, लेकिन IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या
मणिपुर में CRPF का बड़ा एक्शन, जिरीबाम में कैंप पर हमला करने आए 11 उग्रवादी ढेर
मणिपुर में CRPF का बड़ा एक्शन, जिरीबाम में कैंप पर हमला करने आए 11 उग्रवादी ढेर
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने को लेकर बवाल, जानें एयरपोर्ट पर कैसे होती है VIP की एंट्री
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने को लेकर बवाल, जानें एयरपोर्ट पर कैसे होती है VIP की एंट्री
Dev Uthani Ekadashi 2024: देव उठानी एकादशी का व्रत कैसे तोड़ा जाता है?
देव उठानी एकादशी का व्रत कैसे तोड़ा जाता है?
UPPSC RO-ARO भर्ती एग्जाम को लेकर क्यों हो रहा है हंगामा, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
UPPSC RO-ARO भर्ती एग्जाम को लेकर क्यों हो रहा है हंगामा, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
Embed widget