एक्सप्लोरर

Horoscope Today 19 June 2023: मेष, वृश्चिक, मकर, राशि वालों को रहना होगा सावधान, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 19 June 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 19 जून 2023, मेष, वृश्चिक, मकर, राशि वालों को रहना होगा सावधान, जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 19 June 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 19 जून 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 11:25 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी. आज रात्रि 08:10 तक आर्द्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वृद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है.

सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्तो से मदद मिलेगी. वृद्धि योग के बनने से बिज़नेस में अचानक से आपके आर्डर में बढ़ोतरी हो सकती है. बेरोज़गार लोगो के जॉब के लिए किए गए प्रयास में उन्हें सफलता मिलेगी. मोटापे को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, आपको अपनी डाइट पर कण्ट्रोल करना होगा. फॅमिली के लिए टाइम निकालना होगा. लव एंड लाइफ पार्टनर को समझने की कोशिश करें अन्यथा आपके लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा. जनरल एंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अपनी स्टडी पर फोकस करने में सफल होंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ - परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता का उपाय-गुप्त नवरात्रि में नौ दिनों तक माता की चौकी के सामने देसी घी का एकमुखी दीपक जलाएं और माँ दुर्गा का मंत्र “ऊं ऐं हृं क्लीं चामुंडाय विच्चे” मंत्र की एक माला जाप करें.

लकी कलर- ब्लू,नं-3

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ. बिज़नेस रिलेशन स्ट्रांग होने से नई प्रोजेक्ट आपके हाथ लगेंगे. वृद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर टीम वर्क से आपके अधुरे प्रोजेक्ट समय से कम्पलीट होंगे. सेहत को लेकर दिन नार्मल रहेगा. फॅमिली मेंबर के साथ शार्ट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करेंगे. स्पोर्ट्स पर्सन को करियर में आगे बढ़ने के लिए अपनी स्किल्स पर ज्यादा ध्यान देना होगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर एक्टिव रहते हुए कुछ नए प्रयोग कर सकते है. “जिंदगी विज्ञान की तरह होती है, जितने प्रयोग करोंगे, फल उतना ही बेहतर मिलेगा.”

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- महागौरी स्वरूप की उपासना करते हुए ऊँ श्री क्लीं हृं वरदात्र्यै नमः मंत्र का जाप करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. साथ ही अविवाहित कन्याओं को उत्तम वर की प्राप्ति होती है.

लकी कलर- ब्राउन,नं-1

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म सम्मान बढेगा. होटल, मोटेल, डेली नीड्स, फ़ूड चैन, रेस्टोरेंट एंड इंवेंट मैनेजमेंट बिज़नेस में आपके हाथ पहले जीतने आर्डर तो नहीं लेकिन छोटे आर्डर आपके हाथ जरूर लगेंगे. वर्कस्पेस पर आपका कॉन्फिडेंस आपको दूसरों से आगे रखेगा. “आत्मविश्वास और आत्मसाहस आपकी सबसे बड़ी शक्ति है.”सेहत के मामले में हल्का fever आपको महसूस हो सकता है. वीक स्टार्टिंग फॅमिली के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा.लव  एंड लाइफ पार्टनर को समझने का प्रयास करेंगे. पॉलिटिशियन सोशल लेवल पर अपना दबदबा बनाने में सफल होंगे. पर्सनल ट्रेवलिंग हो सकती है.

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- देवी यंत्र स्थापित कर ब्रह्मचारिणी की उपासना करते हुए ऊँ हृं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र का जाप करे. साथ ही तारा कवच पाठ करें. मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान प्रदाता व विद्या के अवरोध दूर करती है.

लकी कलर- रेड,नं-8

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे हो सकता है लिगल कोमपलिकेशन रहें सावधान. डेरी प्रोडक्ट बिज़नेस में दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा जो आपकी चिंता को बढ़ाएगा. वर्कस्पेस पर की गई गलतियों को भुगतान भुगतना पड़ेगा. ज्यादा भाग-दौड़ के चलते शारीरिक थकान रहेगी. पॉलिटिशियन सोशल लेवल पर कुछ करने और बोलने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च अवश्य कर लें, अन्यथा जुमला बन सकता है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ मनभेद के साथ मतभेद की स्थिति बन सकती है. फॅमिली में आप अपने व्यवहार पर कण्ट्रोल करें वरना भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बिज़नेस रिलेटेड मीटिंग कैंसिल होने से आपको भारी नुकसान होगा. 

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ-शैलपुत्री की पूजा-उपासना करते हुए ऊँ ऐं हृं क्लीं शैलपुत्र्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप करते हुए. लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें. भगवती की वरद मुद्रा अभय दान प्रदान करती है.

लकी कलर- सिल्वर,नं-4

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पुरा करें. वृद्धि योग के बनने से एग्रीकल्चर एंड फ़र्टिलाइज़र बिज़नेस में आपके हाथ सक्सेस लगेगी. वर्कस्पेस पर आपका कॉन्फिडेंस आपको टॉप पर ले जाएगा. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा, बॉडी पैन से आप परेशान रहेंगे. फॅमिली में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे. लव एंड लाइफ पार्टनर की सेहत में सुधार आएगा. समाजिक स्तर पर आपके कार्य ही आपको सभी के मध्य चर्चित बनाएंगे. स्टूडेंट्स को टीचर का पूरा सपोर्ट मिलेगा. 

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ-मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना करते समय ऊँ एें हृं देव्यै नमः मंत्र का जप करने पर मां आपको विशेष फल प्रदान करेगी. ऐसा माना जाता है कि देवी मां के हास्य मात्र से ही ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई.

लकी कलर- मैरून, नं-5

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव करें. वृद्धि योग के बनने से गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्ट बिज़नेस में आपके हाथ नए प्रॉजेक्ट्स लगेंगे साथ ही पुराने बिल भी पास होंगे. वर्कस्पेस पर आप फ्यूचर प्लानिंग के बारे में प्लान करेंगे. शरीर में कुछ कमजोरी महसूस हो सकती है समय रहते उचित उपचार लेवें. फॅमिली के साथ किसी पिल्ग्रिमेज टूर की ट्रेवलिंग हो सकती है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ किसी बड़े फैसलें को लेने का मानस बना सकते है.  पॉलिटिशंस को कोई बड़ी जिम्मेदारी सोंपी जा सकती है, उन्हें उसमें सफलता प्राप्त करनी होगी. स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा. लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस घातक साबित होगा.

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ-मां ब्रह्मचारिणी का पूजन करते हुए ऊँ हृं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र की एक माला का जाप करें. साथ ही लक्ष्मी मंत्रों का साविधि जप करें. विद्यार्थियों हेतु देवी की साधना फलदाई है.

लकी कलर- पर्पल,नं-2

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से भाग्य का साथ मिलेगा. शेयर मार्किट में किए गए इन्वेस्ट के प्रॉफिट को आप अपने बिज़नेस में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर सकते है. डे स्टार्टिंग वर्कस्पेस पर रिसर्च करने करने वाले कार्य पर पूरा दिन गुजरेगा. स्टूडेंट्स को करियर को लेकर टेंशन हो सकती है. “चिंता कर कभी कुछ हल नहीं होता, बिना मेहनत के कोई सफल नहीं होता.”फॅमिली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने की प्लानिंग बना सकते है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी गलत पर्सन को सपोर्ट करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है. लव एंड मैरिड लाइफ नार्मल रहेगी. मौसम को देखते हुए फ्रेंड्स के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. 

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- महागौरी की पूजा-आराधना करते हुए ऊँ श्री क्लीं हृं वरदायै नमः मंत्र का जाप करें साथ ही काली चालीसा या सप्तशती के प्रथम चरित्र का पाठ करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं.

लकी कलर- ग्रीन,नं-9

Ashadha Amavasya 2023: आषाढ़ अमावस्या आज, इस पूजन विधि से जल्द प्रसन्न होते हैं पितर, मिलता है सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या. फॉरेन रिलेटेड बिज़नेस में किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट अभी न करें, तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा. वर्कस्पेस पर विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी की जा सकती है. सेहत के मामले में अवेयरनेस आप और आपकी फॅमिली पर भारी पड़ सकती है. फॅमिली में किसी से किसी से नोक-झोक हो सकती है. लव एंड लाइफ पार्टनर का व्यवहार कुछ बदला-बदला रहेगा, जो आपकी टेंशन बढ़ा सकता है. सोशल लेवल पर आप फालतु की बातों और बहसबाजी से दूरी बनाएं रखें. स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स  को बेहतर करने के प्रयास में लगे रहेंगे.

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- स्कंदमाता की उपासना करते हुए ऊँ हृ क्लीं स्वमिन्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप कर साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से मां श्रेष्ठ फल प्रदान करती है.

लकी कलर- येलो,नं-8

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी. ऑटोमोबाइल बिज़नेस में पार्टनरशिप की प्लानिंग बना सकते है शुभ समय है सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करें. वृद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर अन्य कंपनी से अपॉइंटमेंट लेटर मिल सकता है. सेहत मे मामले में दिन आपके पक्ष मे रहेगा. फॅमिली में किसी रिलेटिव के साथ आपके मतभेद दूर होंगे. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. सोशल लेवल पर किसी विवाद को लेकर आपका स्टेटस डाउन हो सकता है. स्टूडेंट्स एग्जाम की प्रिपरेशन में बिजी रहेंगे.

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां चंद्रघंटा की उपासना करते हुए ऊँ ऐं श्रीं शक्तयै नमः मंत्र का जाप करते हुए यथाविधि अनुष्ठान करें. घंटा प्रतीक है उस ब्रह्मनाद का, जो साधक के भय एवं विघ्नों को अपनी ध्वनि से समूल नष्ट कर देता है.

लकी कलर- वाइट,नं-4

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा. बिज़नेस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा करेंगे. वृद्धि योग के बनने से अच्छे करियर ऑप्शन हाथ लगने से आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा. सेहत के मामले में सिर दर्द, पेट दर्द और वोमिटिंग की शिकायत हो सकती है. फॅमिली में सभी का ख्याल रखें उनकी बातों का अनुसरण करें. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बना सकते है. पॉलिटिशियन को जनता के मध्य अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा. लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा फोकस करें. “सभी अच्छे प्रदर्शन स्पष्ट लक्ष्यों के साथ र्स्टाट होते है.” 

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- कालरात्रि की पूजा सर्वश्रेष्ठ मानी गई है. ऊँ ऐं हृं क्लीं चामण्डायै विच्चै मंत्र का जप करें. अंधकार में भक्तों का मार्गदर्शन, शत्रु संहार और अग्निकांड आदि का शमन करती हैं.

लकी कलर- रेड,नं-1

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे आकस्मिक धनलाभ के लिए प्रयास करें. वृद्धि योग के बनने से बिज़नेस में कम मेहनत से आपके हाथ ज्यादा प्रॉफिट लगेगा. वर्कस्पेस पर आपकी मनपसंद जगह पर ट्रांसफर के चान्सेस बन सकते हैं. किसी पुरानी बीमारी से आप परेशान रहेंगे. फॅमिली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे साथ ही उनके साथ बाहर जाने की प्लानिंग भी बना सकते है. लव एंड लाइफ पार्टनर पर बिलीव करने की कोशिश करें. स्पोर्ट्स में टोपर बनने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने से ही सफलता मिलेगी. “कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव चीजे़ दोनों ही श्रेष्ठ है.”सोशल लेवल पर आप एक्टिव रहेंगे. 

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- कालरात्रि की उपासना करते हुए क्लीं ऊँ ऐं श्री कालिकायै नमः मंत्र की एक माला का जाप करे साथ ही देवी कवच का पाठ करना आपके लिए लाभदायक रहेगा.

लकी कलर- ब्राउन,नं-7

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल बिज़नेस में प्रॉफिट कम होने से आप कुछ मेंटली डिस्टर्ब हो सकते है. वर्कस्पेस पर किसी बात के कारण आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस डाउन हो सकता है. सोशल लेवल पर एक्स्ट्रा एक्टिविटी से दूरी बनाएं रखें. ज्यादा स्ट्रेस नहीं लें अन्यथा आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है. लव एंड लाइफ पार्टनर आपकी किसी गलती को पकड़ सकता है. ट्रेवलिंग के दौरान सेहत को लेकर परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा नहीं रहेगा करियर रिलेटेड कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां चंद्रघंटा की उपासना करते हुए हल्दी की माला से यथासंभव बगलामुखी मंत्र का जप करें. घंटा उस ब्रह्मनाद का प्रतीक है, जो साधक के भय एवं विघ्नों को अपनी ध्वनि से समूल नष्ट कर देता है.

लकी कलर- स्काई ब्लू,नं-3

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

वन नेशन-वन इलेक्शन हुआ लागू तो UP-बिहार समेत इन 22 राज्यों में बदल जाएगा सियासी गेम, समझें कैसे
वन नेशन-वन इलेक्शन हुआ लागू तो UP-बिहार समेत इन 22 राज्यों में बदल जाएगा सियासी गेम, समझें कैसे
One nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन पर रूठे विपक्ष को मनाएंगे PM मोदी के ये तीन 'दूत', सामने आए नाम
वन नेशन-वन इलेक्शन पर रूठे विपक्ष को मनाएंगे PM मोदी के ये तीन 'दूत', सामने आए नाम
KKK Film Festival: करीना कपूर खान ने फिल्म फेस्टिवल के लिए कराया फोटोशूट, बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर मनाया जश्न
करीना कपूर खान ने फिल्म फेस्टिवल के लिए कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें
Andhra Pradesh: 'तिरुमाला के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', सीएम चंद्रबाबू नायडू के आरोपों ने मचा दिया बवाल
'तिरुमाला के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', सीएम चंद्रबाबू नायडू के आरोपों ने मचा दिया बवाल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

ABP News: दिल्ली टू मुंबई...गणपति की शानदार विदाईArvind Kejriwal News: सीएम पद छोड़ने के बाद केजरीवाल के लिए बंद हो जाएंगी ये सुविधाएं! | ABP NewsBharat Ki Baat Full Episode: 10 साल का सूखा खत्म हो पाएगा...7 वादों से चुनाव पलट जाएगा? | ABP NewsSandeep Chaudhary: One Nation One Election को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ ? | ABP News | NDA | Congress

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
वन नेशन-वन इलेक्शन हुआ लागू तो UP-बिहार समेत इन 22 राज्यों में बदल जाएगा सियासी गेम, समझें कैसे
वन नेशन-वन इलेक्शन हुआ लागू तो UP-बिहार समेत इन 22 राज्यों में बदल जाएगा सियासी गेम, समझें कैसे
One nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन पर रूठे विपक्ष को मनाएंगे PM मोदी के ये तीन 'दूत', सामने आए नाम
वन नेशन-वन इलेक्शन पर रूठे विपक्ष को मनाएंगे PM मोदी के ये तीन 'दूत', सामने आए नाम
KKK Film Festival: करीना कपूर खान ने फिल्म फेस्टिवल के लिए कराया फोटोशूट, बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर मनाया जश्न
करीना कपूर खान ने फिल्म फेस्टिवल के लिए कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें
Andhra Pradesh: 'तिरुमाला के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', सीएम चंद्रबाबू नायडू के आरोपों ने मचा दिया बवाल
'तिरुमाला के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', सीएम चंद्रबाबू नायडू के आरोपों ने मचा दिया बवाल
AFG vs SA 1st ODI: इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट रौंदा
अफगानिस्तान ने किया बहुत बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को पहली बार हराया
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक; इस दिग्गज के आस-पास भी नहीं सचिन-विराट
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक
इंजीनियर की नौकरी गई तो Swiggy का खाना डिलीवर किया, वापस मिली जॉब तो एक पोस्ट से दिल जीत लिया
इंजीनियर की नौकरी गई तो Swiggy का खाना डिलीवर किया, वापस मिली जॉब तो एक पोस्ट से दिल जीत लिया
Blood Group: साइंटिस्ट ने खोज निकाला नया ब्लड ग्रुप, जानें फ्यूचर में क्या हो सकते हैं इसके फायदे
साइंटिस्ट ने खोज निकाला नया ब्लड ग्रुप, जानें फ्यूचर में क्या हो सकते हैं इसके फायदे
Embed widget