Horoscope Today 22 June 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 22 जून 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज शाम 05:28 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी. आज पूरे दिन आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नहीं है.
सूर्योदय से शाम 05:28 तक मृत्यु लोक की भद्रा रहेगी. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे घर के रिनोवेशन में कुछ समस्या आ सकती है. बिजनस में ठोस कदम न उठाने के कारण आपको हानि का सामना करना पड़ेगा. बेरोज़गार लोगो के डाक्यूमेंट्स एंड सव कम्पलीट न होने से उनके हाथ आई हुई जॉब किसी और की झोली में जा सकती है. आपको अपने डाक्यूमेंट्स हर समय कम्पलीट रखने चाहिए. सेहत के मामले में अस्थमा से पीड़ित पेशेंट को सावधानी रखने की जरूरत है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर पर आपका कोई कार्य आपके लिए खतरे की घंटी बजा सकता है. फैमिली में अपनापन और प्यार की कमी झलकेगी. लव एंड मैरिड लाइफ में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को कुछ प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी. “बहुत से लोग खुद की ताकत से अनजान होते है, इसलिए जिंदगी की समस्याओं से परेशान रहते है.”
लकी कलर- ऑरेंज,नं-1
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. बिजनस में कोर्ट-कचहरी के विवाद सुलझते नजर आएंगे. वर्कस्पेस पर किसी कार्य को कम्पलीट करने में टीम एंड सीनियर्स का पूर्ण सहयोग मिलेगा. फैमिली में आपके रिश्तों में भरपूर गरमाहट रहेगी. स्टूडेंट्स का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा तो निश्चित तौर पर शानदार परिणाम प्राप्त होंगे. “लक्ष्य वाले लोग सफल होते है, क्योंकि वे जानते हैं कि वे कहां जा रहे है.”घर में किसी सदस्य को डायबिटिज या हार्ट प्रॉबल्म हो सकती है. आपको उनकी सेहत का ख्याल रखना होगा. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करते समय व्यवहार में सरलता रखें. सडनली ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.
लकी कलर- येलो,नं-4
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक कार्यो को पुरा करें. बिज़नेस में फैमिली का पूर्ण सर्पोट मिलेगा, जिससे आप अपने बिजनस को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर स्मार्ट वर्क से आप सभी को अपनी और आकृर्षित करने में सफल होंगे. लव एंड लाइफ पार्टनर के लिए आप कोई कॉस्टली गिफ्ट ले जा सकते है. फैमिली में बाहर से आए हुए रिलेटिव के साथ समय व्यतीत करेंगे. सेहत को लेकर दिन आपके अनुकूल रहेगा. सोशल लेवल पर काफी दिनों से आ रही प्रॉब्लम का अंत होगा. “मुश्किलों से पीछा छुड़ाने का बस एक ही रास्ता है उनका सामना करना.”स्पोर्ट्स पर्सन की उनके फिल्ड में दिलचस्पी बनी रहेगी, इसी कारण वो फिट रहेंगे.
लकी कलर- पर्पल,नं-2
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्मसाहस में होगी वृद्धि. हर्षण और लक्ष्मी योग के बनने से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस में आपको मेहनत के अनुरूप ही फल प्राप्त होगा. वर्कस्पेस पर करियर को लेकर आप गंभीर हो सकते है जो आपके लिए बेहतर रहेगा. लव एंड लाइफ पार्टनर का आपको जीवन के हर मोड़ पर सहयोग मिलेगा. फैमिली में आप अपने मन में चल रही बात को शेयर कर सकते है, जिससे आपके दिल का भार कम होगा. सेहत के मामले में दिन मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. सोशल लेवल पर आप कुछ नई पहल की स्टार्टिंग कर सकते है. स्टूडेंट्स के लिए दिन कुछ सीखने वाला रहेगा.
लकी कलर- वाइट,नं-1
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानुन की बारीकियों को सिखें. बिज़नेस में बिना रिसर्च के किया गया इन्वेस्टमेंट आपके लिए घाटे का सौदा होगा. बुजुर्गों के द्वारा कहा भी गया हैं किः- “हमें कोई भी कार्य बिना सोचे-समझे नहीं करना चाहिए.“बेरोज़गार लोगो लक के भरोसे नहीं बैठे जॉब के अपने प्रयास को जारी रखें सफलता आपके कदम चुमेगी. सोशल लेवल पर नेगेटिव थॉट्स आपके लिए प्रॉब्लम क्रिएट कर सकती है. फैमिली में आप द्वारा कही गई कड़वी बातें किसी को ऑपिजिट खड़ा कर सकती है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग केंसल होने से महौल गरमा-गरम हो सकता है. थॉयराइड के बढ़ने की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. स्पोर्ट्स पर्सन का अपने गोल से ध्यान भटक सकता है.
लकी कलर- सिल्वर,नं-6
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम के सोर्स को बढाऐ. हर्षण और लक्ष्मी योग के बनने से क्लॉथ बिज़नेस में आपका एक्सपीरियंस आपको सफलता दिलाएगा. वर्कस्पेस पर वर्क लोड ज्यादा होने से आप ऑफिस में बहुत ज्यादा स्ट्रेस में रहेंगे. लव एंड लाइफ पार्टनर की इम्पोर्टेंस को समझे. उनके इमोशंस का आदर करें. फैमिली में आपके स्ट्रांग एफर्ट से काफी दिनों से अटके हुए कार्य कम्पलीट होंगे. समाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी. दीजेस्टिव की समस्या से आप परेशान रहेंगे, जंक फ़ूड को अपने खान-पान की लिस्ट से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का प्रदर्शन सभी के दिलों में आपकी अमिट छाप छोड़ेगा. सभी आपके प्रदर्शन की तारिफ करेंगे.
लकी कलर- ग्रीन,नं-5
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता की बातो का अपने काम में उपयोग करें. बिज़नेस में पुराने आउटलेट से अच्छी अर्निंग की अपेक्षा पूर्ण होगी. अगर आप नया आउटलेट ऑपन करना चाहते है, तो किसी और दिन करें क्योंकि आज सुबह से लेकर शाम 5.28 तक भद्रा रहेगी, इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है. वर्कस्पेस पर आप अपने सारे काम टाइम से कम्पलीट करने की कोशिश करेंगे. सोशल लेवल पर किसी बात को लेकर आप upset हो सकते है. लव एंड मैरिड लाइफ के लिए समय निकाले. फैमिली में सभी के साथ आपके रिलेशन बेहतर होंगे. कम्पटीशन एग्जाम रिजल्ट खुशियों की नई सोगात लेकर आएगा. सेहत को लेकर आपकी कुछ टेंशन दूर होगी.
लकी कलर- क्रीम,नं-4
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में कुछ समस्या आ सकती है. हर्षण और लक्ष्मी योग के बनने से बिज़नेस में प्रोडक्शन डिपार्टमेंट को नए सिरे से प्लानिंग कर सफलता हासिल करेंगे. कार्यस्थल पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है. फैमिली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे. लव एंड लाइफ पार्टनर का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा. स्पोर्ट्स पर्सन प्रैक्टिस में पसीना बहाएंगे. “जो वक्त पर पसीना नहीं बहाते वे बाद में जीवन भर आंसु बहाते है.” प्रोफेशनल ट्रिप की प्लानिंग हो सकती है.
लकी कलर- नेवी ब्लू,नं-3
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे आपकी अच्छी प्लेनिंग से जटिल मामलें सुलझेगे. पार्टनरशिप बिज़नेस में आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर दोहराई गई गलतियों के कारण आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. “अपनी गलतियों को गंभिरता से ले वो आपको आपके मंजिल तक ले जाएगी.”फैमिली में कुछ प्रोब्लेम्स होने से आप परेशान रहेंगे. लव एंड मैरिड लाइफ में किसी के बहकावें में आ सकते है. इलेट्स की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को विदेश जाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. संतान की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे. अगर आपको कोई ट्रैवल प्लान बन रहा है तो वो स्थगित हो सकता है.
लकी कलर- ग्रे,नं-7
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में बोडिंग और मजबुत होगी. वेब डिजाइनिंग एंड ब्लॉग्गिंग बिज़नेस में आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा. हर्षण और लक्ष्मी योग के बनने से एम्प्लॉयड पर्सन को अन्य जगह से अच्छे पैकेजेस के ऑफर मिल सकते है. सोशल लेवल पोलिटिकल ट्रैक पर कन्वर्ट हो सकता है. फैमिली में होम एप्लायंसेज को लेकर आपके एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी हो सकती है. लव एंड लाइफ पार्टनर के सुखद क्षण बितेंगे. सेहत को लेकर आप अपना रूटीन चेकअप करवाते रहें. स्टूडेंट्स किसी बात को लेकर तनावपूर्ण स्थिति में रहेंगे.
लकी कलर- गोल्डन,नं-7
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 6वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे विचारो से मानसिक तनाव दूर होगा. हर्षण और लक्ष्मी योग के बनने से बिज़नेस स्टेटस स्ट्रांग होने से मार्किट में आपका ही नाम एंड फेम होगा. कार्यस्थल पर आ रही चुनौतियों को आप आसानी से हैंडल कर लेंगे. फैमिली में किसी के साथ पूराने मतभेद दूर होंगे. लव एंड मैरिड लाइफ में दिन सुकून भरा रहेगा. बढ़ता वजन आपकी चिंता बढ़ाएगा बाहर के खाने से परहेज रखें. नलू एंड क्लैट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफल होने के लिए अपनी जी-जान लगानी होगी. जॉब को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है.
लकी कलर- ब्राउन,नं-8
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. हर्षण और लक्ष्मी योग के बनने से मेडिकल, सर्जिकल एंड फार्मेसी बिज़नेस में आपको किसी नई कंपनी का ऑफर मिल सकता है. वर्कस्पेस पर आ रही प्रॉब्लम को आप आसानी से सोल्वे कर लेंगे. फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की सेहत में सुधार होने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी. कॉम्पिटिटिव एग्जाम में कठिन मेहनत से सफलता आपके हाथ लगेगी. समाजिक कार्यक्रम पर आपका झुकाव धार्मिक कार्यक्रम की तरफ बढ़ सकता है. धन खर्च होने की संभावना बन सकती है. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा.
लकी कलर- पिंक,नं-5