Horoscope Today 27 June 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 27 जून 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पूरे दिन नवमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 02:43 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वरियान योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे.


आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-



मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा. माइनिंग, बिल्डिंग मटेरियल, आयरन एंड कंस्ट्रक्शन बिज़नेस में मैनेजमेंट को आपके द्वारा हैंडल करने से कुछ बदलाव आएगा. कुछ नए इक्विपमेंट परचेस करने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करें. कार्यस्थल पर अपने अनुरूप ही कार्य करेंगे तथा मेहनत व प्लानिंग के अनुरूप ही आपको रिजल्ट प्राप्त होंगे. फैमिली में महिलाओं की सेहत को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे. लव एंड मैरिड लाइफ में आप एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे. हैल्थ थोड़ी गड़बड़ा सकती है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे. स्पोर्टस पर्सन अपने फिल्ड में दिलचस्पी दिखाते हुए कड़ी मेहनत करेंगे. “जिसे हार्ड वर्क करना आता है, उसके लिए दुनिया में नामुनकिन जैसा कोई शब्द नहीं है.”


वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा. बुधादित्य और वरियान योग के बनने से बिजनस में पॉलिटिकली सपोर्ट मिलने से धन लाभ के आसार बनेंगे. वर्कस्पेस पर आपके अधिकारों में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने कार्यों को आसानी से कम्पलिट कर पाने में सफल होंगे. जनरल एंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को उतार-चढ़ाव की स्थितियों का सामना करना पड़ेगा. फैमिली में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. लव एंड मैरिड लाइफ में रिश्तों में भरपूर गरमाहट रहेगी. सेहत के मामले में कोलेस्ट्रॉल को कण्ट्रोल करने में आप सफल होंगे. सोशल लेवल के साथ-साथ पोलिटिकल में भी आप फेमस होंगे. 


मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे मॉ की अच्छे सेहत के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें. पार्टनरशिप बिजनस में अकाउंट रिलेटेड एंट्रीज को लेकर आप कुछ परेशान रह सकते है. पर आप चाह कर भी कुछ नहीं कर पाएंगे, क्योंकि आप किसी कारणवश फंसे हुए रहेंगे. वर्कप्लेस पर नई वर्कर को हेंडल करना आपके लिए काफी परेशानियों भरा रहेगा. फैमिली में कोई बात बिगड़े उससे पहले आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा. “शब्दों का वजन तो बोलने वाले के भाव पर आधारित है. एक शब्द मंत्र हो जाता है, एक शब्द गाली कहलाता है, वाणी ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिचय करवाती है.”एलर्जी की समस्या से आप परेशान रहेंगे. लव एंड मैरिड लाइफ में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है. स्कालरशिप के लिए दे रहे एग्जाम में आपके हाथ निराशा लगेगी. पर आपको अपने प्रयास जारी रखने चाहिए.


कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस व करेज बढेगा. पार्टनरशिप बिज़नेस में अच्छा-खासा प्रॉफिट प्राप्त करेंगे और उसे अन्य जगह पर निवेश करने की प्लानिंग बना सकते है. बुधादित्य और वरियान योग के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर्स का किसी कार्य में आपको सहयोग मिलेगा और आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी. फैमिली में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर रहेगी. ब्लड प्रेशर नार्मल रहेगा, लेकिन फिर भी नियमित चैकअप करवाते रहें. स्पोर्ट्स पर्सन ग्राउंड पर बेहतर परफॉरमेंस करते हुए अपने करियर में आगे बढ़ेंगे.


सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. बुधादित्य और वरियान योग के बनने से शेयर मार्केट, कमिशन एण्ड दलाली के बिजनस से अच्छा-खासा मुनाफा कमाएंगे. ऑफिस में आप मंजे हुए प्लेयर की तरह अपने कार्य को अंजाम देंगे आपकी कार्यशैली दूसरों को प्रभावित करेंगी. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आलस्य को दूर कर आप अपने कार्यों को अंजाम देंगे. लव एंड लाइफ पार्टनर का सहयोग आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा. फैमिली का माहौल अनुकूल रहेगा. सेहत के मामले में आप बदलते मौसम का ध्यान में रखें. स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में अथक प्रयास से सफलता प्राप्त करेंगे. “सफलता का प्रथम प्रयास खुद पर विश्वास करना.”


कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि. बुधादित्य और वरियान योग के बनने से बिजनस में आये नए अवसर  का लाभ उठाने में सफल होंगे. ऑफिस में एम्प्लॉयड पर्सन की काफी दिनों के बाद कोई विश पूरी होगी जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. सोशल लेवल पर आपको अपने अपने क्रोध और उत्तेजना कण्ट्रोल रखना होगा. सेहत को लेकर की गई लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है, कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है. फैमिली में किसी मेम्बर का आपको आर्थिक सहयोग मिलेगा. लव एंड मैरिड लाइफ में आप एक दूसरे को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. स्टूडेंट्स एंड स्पोर्ट्स पर्सन को अच्छे करियर ओप्तिओंस मिलेंगे जिसे वो भुनाने में सफल होंगे.


तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे फिजुलखर्ची से बचे. बिजनस में चुनौतियों के साथ-साथ आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. “गरीबी में आटा गिला वाली कहावत साबित होगी.“ऑफिस में एक्स्ट्रा वर्क करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देना पड़ेगा, आप सतर्क रहे विरोधियों के द्वारा रची गई बिसात में आप फंस सकते है. पॉलिटिशियन की व्यर्थ की भाग दौड़ और व्यस्तता बनी रहेगी. टेशन, डिप्रेशन और तनाव की स्थितियां बन सकती है, मेडिटेशन को अपने दिनचर्या में शामिल करें. फैमिली के इम्पोर्टेन्ट डिसिशन में आपकी कोई अहमियत नहीं होगी. लव एंड लाइफ पार्टनर जब तक आप एक-दूसरे की फीलिंग्स को नहीं समझेंगे तक स्थिति आपके अनुकूल नहीं बनेगी. एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स फिजिकल एंड मेन्टल डिस्टर्ब हो सकते हैं. 


Weekly Horoscope: मेष, कुंभ, मीन राशि वालों को इस सप्ताह करना होगा चुनौतियों का सामना, जानें साप्ताहिक राशिफल


वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें. बुधादित्य और वरियान योग के बनने से बिज़नेस में पब्लिक रिलेशन स्ट्रांग होने से नए कांटेक्ट बनेंगे, जिससे कांटेक्ट से कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे, बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा. एम्प्लॉयड पर्सन का जॉब चेंज करने का मानस बन सकता है, जिसमें उन्हें कुछ हद तक सफलता भी मिलेगी, हो सकता अभी जहां जॉब कर रहे है, वहीं पर उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. वर्किंग वुमन ज्वाइन पैन के दर्द से परेशान रहेंगी. फैमिली में प्रॉपर्टी विवाद का निर्णय आपके पक्ष में आएगा. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ हो रहा मनमुटाव दूर होगा. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर पर आपकी मेमोरी और आत्मविश्वास की सभी तारीफ करेंगे. “जैसा हमारा आत्मविश्वास है वैसी ही हमारी क्षमता होती है.”स्टूडेंट्स किसी प्रोजेक्ट को लेकर टिचर की मदद ले सकते है. 


धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे अपनी जॉब को लेकर विचार मंथन करें. बुधादित्य और वरियान योग के बनने से बिज़नेस में फिनेंशली स्ट्रांग रहेंगे, किसी नए बिजनस को करने की प्लानिंग बना सकते है. कार्यस्थल पर आपके टारगेट को पुरा करने में टीम का पूर्ण सहयोग मिलेगा. बदलते मौसम के साथ आपको स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है. फैमिली में किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है. लव एंड मैरिड लाइफ में दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होगी. पॉलिटिशियन के ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है, जो उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. स्टूडेंट्स को अपनी आशा के विपरीत परिणाम हासिल हो सकते हैं. जिसका मुख्य कारण आपकी कठिन मेहनत होगी.


मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से भाग्य चमकेगा. आने वाले दिनों में कॉम्पिटिटिव एग्जाम को देखते हुए टूर एंड ट्रेवल बिज़नेस में आप दिन भर व्यस्त रहेंगे. वर्कस्पेस पर मीटिंग में आपकी प्रेजेंटेशन को सभी सराहेंगे, आपके प्रमोशन की अटकले चल सकती है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ उनकी फेवरेट प्लेस पर जाने की प्लानिंग बना सकते है. फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की सेवा से उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा. सेहत के मामले में दिन मिश्रित फलदायी रहेगा. समाजिक स्तर पर आपके कार्य सुगमता से पूर्ण होंगे. स्पोर्ट्स पर्सन का पूरा ध्यान अपने गोल की तरफ रहेगा. “अगर अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हो, तो हार ना मानने का ख्याल अपने मन में बिठा लो.”


कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में किसे अनबन हो सकती है. बिज़नेस रिलेटेड डाक्यूमेंट्स संभालकर रखें, वो चोरी हो सकते है, साथ ही आप अपने डाटा को भी सिक्योर कर लें उसमें कोई सेंध लगा सकता है. कार्यस्थल पर कोई आपका नेअरेस्ट डरेस्ट ही आपको धोखा दे सकता है, अलर्ट रहें. फैमिली में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. “क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती हैं, जब बुद्धि व्यग्र होती है, तब तर्क नष्ट हो जाता है, जब तर्क नष्ट हो जाता है, तब व्यक्ति का पतन हो जाता है.”लव एंड मैरिड लाइफ में रिलेशन को पटरी पर लाने के प्रयास में लगे रहेंगे. सेहत को लेकर अर्लट हो जाए, बेहतर स्वास्थ्य के लिए मेडिटेशन करें और सुबह-शाम की वॉक आपके लिए अच्छी रहेगी. पॉलिटिशियन पार्टी के किसी वादे को लेकर किसी प्रॉब्लम में फंस सकते है. जनरल एंड कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स पर एग्जाम का प्रेशर ज्यादा होने से मेंटली डिस्टर्ब हो सकते है.


मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी. बुधादित्य और वरियान योग के बनने से मल्टीनेशनल कंपनी के आर्डर कम्पलीट होने से आपको बिज़नेस मे अच्छा-खासा प्रॉफिट प्राप्त होगा. ऑफिस में विरोधियों के छल का पता होने से आप अर्लट हो जाएंगे, आप अपने कार्य की तरफ अपना पूरा फोकस लगाएं साथ ही भितरघातियों की तरफ भी कुछ ध्यान रखें. स्टमक दर्द से संबंधित समस्या हो सकती है. दिन आपके फेवर में रहेगा, फैमिली में भूमि-भवन से रिलेटेड प्रॉफिट हो सकता है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ रोमांस और रोमांच में दिन गुजरेगा. जनरल एंड कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का स्टडी में मन लगा रहेगा और वे जमकर मेहनत करेंगे, जिसका फल उन्हें अच्छा ही प्राप्त होगा. “तेरी हिम्मत तेरी लड़ाई से जानी जाएगी, और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी.”