एक्सप्लोरर

Horoscope Today 23 March 2023: चैत्र नवरात्रि पर इन 4 राशि वालों को मिलेगा सर्वार्थसिद्धि योग का लाभ, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 23 March 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 23 मार्च 2023 गुरूवार चैत्र नवरात्रि का पहला दिन विशेष है. मेष राशि से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 23 March 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 23 मार्च 2023, गुरूवार चैत्र नवरात्रि का पहला दिन महत्वपूर्ण है. आज शाम 06:21 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी. आज दोपहर 02:09 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ऐन्द्र योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा दोपहर 02:09 के बाद चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा.

चन्द्रमा दोपहर 02:09 के बाद मेष राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में वृद्धि होगी. फाइनेंस में जॉब करने करने वालों के लिए दिन शुभ है. ऑफिशियल वर्क को लेकर की गई प्लानिंग सफल होगी. बुधादित्य, ऐन्द्र, सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से व्यापारिक दृष्टि से व्यापारियों के लिए शुभ है, अचानक कुछ घटनाक्रम ऐसे होंगे, जिससे आर्थिक रूप से लाभ होगा. कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को और अधिक परिश्रम करना होगा, जितना अधिक परिश्रम होगा, उतनी ही जल्दी सफलता मिलेगी. पारिवारिक विवाद को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास करें. बड़े भाई के साथ यदि कुछ कहासुनी हो गई है तो उनसे माफी मांगकर और उनके संबंध सुधारने का प्रयास करें. हृदय संबंधित और डायबिटीज़ पेशेंट को दिक्कत हो सकती है. सेहत सही रखने के लिए नियमित वॉक करें.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. ना चाहते हुए भी अचानक से ऑफिस के काम से टूर पर जाना पड़ सकता है. ग्रहणदोष के बनने से जो बिजनेसमैन धन निवेश के लिए विचार कर रहें है, उनको अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा. धन निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है. न्यू जेनरेशन घर की जिम्मेदारियों को बोझ कतई न समझे, इसे अपना दायित्व समझकर निभाने की कोशिश करें. हंसी मजाक के जरिए परिवार का माहौल हल्का-फुल्का बनाए रखने की कोशिश में विफल होंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सतर्क रहकर कार्य करें. ड्राइव सावधानी पूर्वक करें गिरकर कंधे पर चोट लगने की आशंका है.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बड़ी बहन से खुशखबरी मिलेगी. बुधादित्य, ऐन्द्र, सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर अपने काम और सौम्य व्यवहार के चलते ऑफिस में सभी लोगों के चहेते बनेंगे. लॉजिस्टिक, टूर और ट्रेवल्स बिजनेसमैन को अपने व्यापार को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. खिलाड़ियों के लिए अकादमी में दिन आनंदमय बीतने वाला है, परेशानियों से निजात मिलेगा साथ दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. ससुराल पक्ष से शोक समाचार की आशंका है, ऐसे में जीवनसाथी की हिम्मत बढ़ाएं. घर में यदि इस राशि का कोई छोटा बच्चा है तो उसके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चलेंगे. ऑफिस में यदि आप टीम का नेतृत्व कर रहे हैं तो टाइम टू टाइम टीम को मोटिवेट करते रहें. बुधादित्य, ऐन्द्र, सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से हैंडीक्राफ्ट बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. कंपटीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अपनी मेहनत और बढ़ानी होगी, अधिक मेहनत के दम पर ही सफलता हासिल कर सकेंगे. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चले, किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, मन पसंदीदा भोजन खाने का अवसर भी मिलेगा.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से भाग्य चमकेगा. कार्यस्थल पर आपके कार्य ही आपके आगे की स्ट्रेटजी को तैयार करेंगें. अतः जो भी करें सोच-समझकर ही करें. हार्डवेयर और हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन को नया सौदा सोच समझ कर करना होगा, जल्दबाजी के चलते नुकसान होने की आशंका है. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स वर्ग को विवादों से बचने की कोशिश करनी होगी, मित्रों के साथ अपने संबंध को मधुर रखने का प्रयास करें. यदि किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं तो घर के बड़ों की सलाह को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले. और अगर करते है तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करें. सामाजिक कार्य से जुडे लोगों को परमार्थ भाव के साथ अपने कार्य पर ध्यान देना चाहिए. ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करना होगा, खांसी, जुकाम, बुखार की चपेट में आ सकते हैं.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में समस्या हो सकती. कार्यस्थल पर आपका नाम प्रमोशन लिस्ट में शामिल हो इसमें संदेह है, सूची में नाम शामिल करने के लिए अभी आपको और परिश्रम करना होगा. बिजनेसमैन को बिजनेस में अपने क्रोध और रूखे रवैये को बदलने का प्रयास करना होगा, कोशिश करें कि आपकी वाणी से कोई भी ग्राहक निराश न हो. न्यू जेनरेशन छोटी-छोटी बातों को दिमाग पर हावी न होने दें, अन्यथा नकारात्मक बातों का प्रभाव आपके मन को काम से भटका सकता है. घरेलू खर्च बढ़ने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए हाथ समेटकर चलने की कोशिश करें. कैल्शियम की कमी से हड्डियों के रोग परेशान कर सकते हैं. अपने आहार में कैल्शियम की मात्रा को बढ़ाएं.

तुला राशि (Libra)-
चन्द्रमा 7वें  हाउस में रहेंगे जिससे जीनवसाथी से सम्बध अच्छे रहेगे. कार्यस्थल पर जो लोग प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं, वह लोग बॉस से मार्गदर्शन अवश्य ले लें. मेडिकल, फार्मेसी और सर्जिकल बिजनेस को माल सप्लाई या पेमेंट लेने जैसे काम के कारण दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है. न्यू जेनरेशन को अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, आपकी वाणी प्रेम संबंध को खराब कर सकता है. संतान शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी, जिससे आप सभी का मान बढ़ेगा. मानसिक रोगी डॉक्टर के संपर्क में रहें और उनके द्वारा बताए जारे सभी निर्देशों का कठोरता से पालन करें.

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की होती है पूजा, यहां पढें ये विशेष कथा

वृश्चिक राशि (Scorpio)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. वर्कस्पेस पर आपको बेहतर मौके मिलेंगे, जो उनके करियर को आगे बढ़ाने में उनकी मदद करेंगे. वासी, बुधादित्य, एन्द्र, सर्वार्थसिद्धि और सुनफा योग के बनने से ऑयल और केमिकल बिजनेसमैन की बिक्री बढ़ने से उन्हें सोचा हुआ मुनाफा प्राप्त होने की प्रबल संभावना बनेगी. आर्टिस्ट का क्रिएटिव कार्यों को करने में मन लगेगा, आपको अपने पसंदीदा काम को करने में समय देना भी चाहिए. लंबे समय के बाद पुराने मित्रों व रिश्तेदारों से भेंट करने का मौका मिलेगा, उनसे मुलाकात करके आप काफी खुश नजर आएंगे. छोटी-छोटी बीमारियों को भी गंभीरता से लें और डॉक्टर से तुरंत संपर्क करे. लापरवाही करने पर बीमारी को विकराल रूप लेने में तनिक भी समय नहीं लगेगा.

धनु राशि (Sagittarius)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आऐगा. करियर की नई शुरुआत करने वाले लोग किसी के सानिध्य में रहकर कार्य करें और लोगों से मिली सीख का पालन करें. वासी, सुनफा, बुधादित्य, एन्द्र और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से मेटल और इंडस्ट्रियल बिजनेसमैन को बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. न्यू जेनरेशन ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का प्रयास करें, कोशिश करें कि आप अच्छी सलाहकारों के संपर्क में रहे. घरेलू मामलों में राय देने का मौका मिलेगा, राय देने से पहले सभी पहलुओं पर अच्छे से विचार कर लें. सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य है जल्दी तत्कालीन रोगों से मुक्ति मिलेगी.

मकर राशि (Capricorn)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. वर्कस्पेस पर यदि उच्च पद पर कार्यरत है, तो उन्हें अपने काम के साथ साथ अधीनस्थों के कार्य पर भी निगाह रखनी होगी. ग्रहणदोष के बनने से ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर बिजनेसमैन की ग्राहकों के साथ कुछ कहा सुनी होने की आशंका है, जिसके चलते आपका मूड ऑफ हो सकता है. खिलाड़ियों के दिन की शुरुआत से ही आलस्य से घिरें हुए रहेंगे. जिसके चलते वो अपने फील्ड में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. रिश्तेदारों के संग मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करना होगा, इसके लिए आप उन्हें लंच या डिनर पर इनवाइट कर सकते हैं. लेटते बैठते समय ध्यान पूर्वक अपने आसपास अच्छी तरह से देख लें क्योंकि मांसपेशियों में खिचाव से आप परेशान हो सकते है.

कुंभ राशि (Aquarius)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे पराक्रम में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर सीनियर्स के द्वारा किसी प्रोजेक्ट्स को लेकर लेकर टीम के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग करनी पड़ सकती है, समय कम और काम ज्यादा जैसी भी नौबत आ सकती है. बुधादित्य, एन्द्र, सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से व्होलेसलर बिजनेसमैन को बड़े माल का ऑर्डर मिलने से बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास मज़बूत होगा, आत्मविश्वास के आधार पर बड़े से बड़े टॉपिक्स को भी आसानी से समझ पाएंगे. काम की व्यस्तता से समय निकालकर दाम्पत्य जीवन को भी समय देना होगा, कम्युनिकेशन गैप के चलते रिश्तों में दूरियां भी आ सकती है. पुरानी बीमारियों से राहत मिलने की संभावना है, जिसके चलते आज काफी हल्का महसूस करेंगे.

मीन राशि (Pisces)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. वर्कस्पेस पर बॉस के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा, साथ ही महिला कर्मचारी का सम्मान करें. व्यापारी वर्ग व्यापार के काम में लापरवाही न करें. यदि किसी भी प्रकार का टैक्स बकाया है तो सही समय पर चुका दें. न्यू जेनरेशन को अपनी दिनचर्या को सही रखने के लिए नियमों का पालन करना होगा, मन की शांति के लिए सुबह जल्दी उठकर योग करने का प्रयास करें. पिता के साथ संबंध सही रखें, उनकी कहीं हुई बातों का अनुसरण करें और उनका सम्मान करें. यदि झुककर कार्य करते हैं तो आपको रीड की हड्डी के साथ-साथ पेट और गले में दर्द की शिकायत हो सकती है. दर्द में आराम के लिए नियमित व्यायाम करें.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Kolkata Rape Case: अब CBI उगलवाएगी संदीप घोष-अभिजीत मंडल से कोलकाता कांड के सारे राज! 25 तक हिरासत में रहेंगे दोनों
कोलकाता कांड: संदीप घोष-अभिजीत मंडल से CBI उगलवाएगी राज! हिरासत में रहेंगे 25 तक
Andhra Pradesh Liquor Policy: आंध्र प्रदेश की नई शराब नीति के चलते लिस्टेड अल्कोहल-ब्रेवरीज स्टॉक्स में जोरदार तेजी, सेल्स बढ़ने की उम्मीद
आंध्र प्रदेश की नई शराब नीति के चलते लिस्टेड अल्कोहल-ब्रेवरीज स्टॉक्स में जोरदार तेजी, सेल्स बढ़ने की उम्मीद
हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी ने CM फेस को लेकर इस नेता का लिया नाम, कर दिया बड़ा दावा
हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी ने CM फेस को लेकर इस नेता का लिया नाम, कर दिया बड़ा दावा
Tirupati Laddu Row: कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Haryana Election 2024: CM वाली रेस...कांग्रेस में नया क्लेश ! | ABP News | Congress | Selja KumariSandeep Chaudhary ने प्रसाद में चर्बी की मिलावट होने पर उठाए बड़े सवाल | ABP News | Tirupati TempleJ&K Polls 2024: पीएम मोदी का वार, महबूबा मुफ्ती का पलटवार! | PM Modi | ABP News | Congress | BJPHaryana Elections 2024: प्रचार से दूर हुई Kumari Selja...टिकट बंटवारे में नाराजगी है वजह? | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Kolkata Rape Case: अब CBI उगलवाएगी संदीप घोष-अभिजीत मंडल से कोलकाता कांड के सारे राज! 25 तक हिरासत में रहेंगे दोनों
कोलकाता कांड: संदीप घोष-अभिजीत मंडल से CBI उगलवाएगी राज! हिरासत में रहेंगे 25 तक
Andhra Pradesh Liquor Policy: आंध्र प्रदेश की नई शराब नीति के चलते लिस्टेड अल्कोहल-ब्रेवरीज स्टॉक्स में जोरदार तेजी, सेल्स बढ़ने की उम्मीद
आंध्र प्रदेश की नई शराब नीति के चलते लिस्टेड अल्कोहल-ब्रेवरीज स्टॉक्स में जोरदार तेजी, सेल्स बढ़ने की उम्मीद
हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी ने CM फेस को लेकर इस नेता का लिया नाम, कर दिया बड़ा दावा
हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी ने CM फेस को लेकर इस नेता का लिया नाम, कर दिया बड़ा दावा
Tirupati Laddu Row: कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
IND vs BAN: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
ग्रे से लेकर स्लीप डिवोर्स तक, ऐसे तलाकों के बारे में नहीं जानते होंगे
ग्रे से लेकर स्लीप डिवोर्स तक, ऐसे तलाकों के बारे में नहीं जानते होंगे
करीना कपूर ने एक्स शाहिद कपूर को दिया सक्सेसफुल फिल्मों का क्रेडिट, दूसरे को-एक्टर्स को भी सराहा
करीना कपूर ने एक्स शाहिद कपूर को दिया सक्सेसफुल फिल्मों का क्रेडिट
'कांग्रेस को होगा नुकसान', कुमारी सैलजा का जिक्र कर ऐसा क्यों बोले चंद्रशेखर आजाद?
चंद्रशेखर आजाद का बड़ा दावा, 'कुमारी सैलजा का कांग्रेस में अपमान, चुनाव में होगा नुकसान'
Embed widget