एक्सप्लोरर

Horoscope Today 14 May 2023: वृष, कन्या, मीन राशि वाले विवादों से बचें, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 15 May 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 15 मई 2023 को वृष, कन्या, मकर राशि वाले आज धन का निवेश ना करें, जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 15 May 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 15 मई 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पूरे दिन एकादशी तिथि रहेगी. आज सुबह 09:09 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेंगे. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा.

चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेंगे. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेंगे. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. वर्कप्लेस पर आप अपने कार्यशैली और हर किसी के कार्य में सहयोग की भावना के कारण आप दूसरों का दिल जीत पाने में सफल रहेंगे लेकिन विरोधियों के मन में आपके लिए दूराचार की भावना को नहीं रोक पाएंगे. पार्टनरशिप बिजनेस में किसी प्रोजेक्ट को लाँच करने में जल्दबाजी न करें तो आपके लिए बेहतर रहेंगे, अन्यथा घाटे का सामना करना पड़ सकता है. र्स्पोट्स पर्सन को सलाह दी जाती है कि वो अपने युवा फ्रेंड्स से नपा तुला ही बोले, क्योंकि फ्रेंड्स से तकरार हो सकती है, ऐसी स्थिति में आपको समझदारी का परिचय देना होगा. यदि किसी मुद्दे पर फैमिली मैंबर के साथ आपकी सोच विचार नहीं मिल रहे हैं तो, मन को शांत रखे और फैमिली के विरूद्ध जाने से बचें. सेहत की बात करें तो हेल्थ में शारीरिक स्थिति थोड़ी कष्टदायक हो सकती है.
लक्की कलर ब्लू,नं-3

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से ऑफिस में आपके कार्य में आ रही परेशानियों का सीनियर्स के सहयोग से ही आप उसे कम्पलिट कर पाएंगे. बात करें बिजनेस की तो पूर्व में की गई मेहनत रंग लाने वाली है, अपनी मेहनत के दम पर महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता पा सकेंगे. र्स्पोट्स पर्सन किसी भी बड़े निर्णय को लेने में जल्दबाजी करने से बचें, निर्णय लेने से पहले किसी ज्ञानी व्यक्ति के साथ सलाह-मश्वरा अवश्य करें. जॉब या स्टडी के सिलसिले में जो लोग घर से दूर रहते हैं, उनके पुनः घर वापस आने की संभावना है. सेहत में मामले में दिन आपके फेवर में रहेंगे, लेकिन फिर भी आप बाहर के खान-पान से दूरियां बनाकर रखें.
लक्की कलर ब्राउन,नं-1

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिक.  वर्कस्पेस पर बेवजह का तनाव लेने से बचना चाहिए, पेचीदा कार्यों को जितना हो करने का प्रयास करें न होने पर ही कल पर टाले. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से बिजनेसमैन ने पूर्व में रियल स्टेट या कहीं और निवेंश में पैसा लगाया था, उसका उनको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. न्यू जेनरेशन को प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए आपको सामाजिक गतिविधियों पर ध्यान देना होगा. फैमिली में माँ या माँ तुल्य महिला को कोई उपहार ला कर दें, उनका आशीर्वाद आपको लाभ दिलाएगा. ड्राइव करते समय फ्रेंड्स के साथ कंपटीशन बिलकुल भी न करें क्योंकि गिरकर चोट लगने की संभावना है.
लक्की कलर रेड,नं-8

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे सोशियल लेवल पर कुछ बदलाव करें. वर्कप्लेस पर सहयोगियों की मदद करनी पड़ सकती है, मन में सेवा भाव को प्राथमिकता देते हुए मदद करने के लिए आगे बढ़े. बिजनेस में आपके द्वारा किए गए प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी. साथ ही रुके हुए काम पूरे होने की संभावना बनेगी. वासी, सुनफा, और बुधादित्य योग के बनने से हायर एजुकेशन की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को इससे संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. फैमिली की जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता लानी होगी, और इसे अच्छे से निभाने का प्रयास करना होगा. जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या है, उन लोगों को अपना खास ध्यान रखना होगा. डॉक्टर के बताए गए नियमों का सख्ती से पालन करें और दवा लेने में किसी तरह की कोई लापरवाही बिलकुल भी न बरते.
लक्की कलर सिल्वर,नं-4

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या. ऑफिस के सभी कार्यों को समय पर करते चलें, क्योंकि बॉस द्वारा आपके कार्य की समीक्षा कभी भी हो सकती है. बिजनेसमैन के लिए एक विशेष सलाह है कि वो ऐसी कोई भी एक्टिविटी न करें जिससे कंपटीटरों को नीचा दिखाने का मौका मिलें. न्यू जेनरेशन अपने सिक्रेटस अपने तक ही सीमित रखें, जब तक कार्य पूर्ण न हो जाए, तब तक किसी से चर्चा न करें. फैमिली के इर्म्पोटेंट्स डिसिजन में सक्रिय भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है, लेकिन आप जो भी डिसिजन ले वो सोच-समझकर ही ले. सेहत के मामले में यदि आप अधिक चटापटा, खान-पान का सेवन करे रहें हैं, तो उसे कम कर दें क्योंकि आपको अल्सर या पाइल्स की दिक्कत होने की आशंका लग रही है.
लक्की कलर मैरून, नं-5

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ. वर्कप्लेस पर कॉ-वर्कस के साथ किसी कार्य को करने में आ रही परेशानियों को दूर करते हुए आप अपने कार्य को कम्पलिट करने में सफल होंगे. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से कॉरर्पोरेट बिजनेस मीटिंग में आप अपनी वाणी का जादु बिखेरने में सफल होंगे, मधुर वाणी के जरिए लाभ कमाने में सफल होंगे. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को ज्ञान और समर्पण के साथ स्टडी करनी होगी. तब ही वो एग्जाम में सफल हो पाएंगे. फैमिली के साथ या फैमिली के लिए यदि शॉपिंग करने जा रहे हैं तो इस प्लान को कुछ समय के लिए टालना ही बेहतर होगा, क्योंकि आने वाले समय में आपको अधिक धन की आवश्यकता पड़ने की संभावना दिख रही है. जिन लोगों को स्किन संबंधित रोग हैं उनको अलर्ट रहना होगा, खासकर ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर ले.
लक्की कलर पर्पल,नं-2

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. वर्कस्पेस पर आपके कार्यां से आपकी विशिष्ट पहचान बनेगी और कार्यों में यश भी मिलेगा. बिजनेसमैन को किसी नए व्यापार से जुड़ने से पहले अपना नफा नुकसान सही से आकलन करने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिऐ, वरना आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. कॉम्पिटिटिव एण्ड जनरल एग्जाम स्टूडेंट्स का मन भटक सकता है, नेगेटिव विचार आ सकते है उन्हे दूर करने का प्रयास करते हुए, अपने मन पर काबू रखें. यदि आपको किसी भी प्रकार की जरूरत है तो बहनों का सहयोग और उनसे लाभ मिलेगा. सेहत की बात करें तो दिन सामान्य रहेंगे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं.
लक्की कलर ग्रीन,नं-9

Mother's Day 2023 Horoscope: टैरो कार्ड्स आपकी प्यारी मां के बारे में क्या बताते हैं? कार्ड से जानते हैं मां की खूबियां

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. नौकरीपेशा लोगों को बॉस का सहयोग उन्नति दिलाने वाला है, इसलिए बॉस के साथ बिना डिस्कशन किए किसी भी कार्य को करने से बचें. वासी, सुनफा, बुधादित्य और ब्रह्म योग के बनने से मैन्यूफेक्चर्स, बिल्डिलर्स और कॉन्ट्रेक्टर्स का बिजनेसमैन करने वालों के कार्य में वृद्धि होगी, उन्हें अच्छा-खासा मुनाफा होने की संभावना है. र्स्पोट्स पर्सन के मन में नियमों को भंग करने का विचार आ सकता है, यदि ऐसा कोई भी ख्याल आता है तो तत्काल ही उसे त्याग दें. फैमिली में माहौल शांति वाला बनाए रखने का प्रयास करें, क्योंकि किन्ही कारणों को लेकर फैमिली में विवाद की स्थितियां बन सकती है. सेहत के मामले में हड्डी के पेशेंट परेशान हो सकते हैं, आप किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें.
लक्की कलर येलो,नं-8

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. नौकरीपेशा पर्सन ऑपोजिट जेंडर और कॉ-वर्कस का सम्मान करें, उनसे बेवजह का डिबेट आपको परेशानियों में डाल सकता है. बिजनेसमैन मार्केट में किसी के साथ भी झगड़ा करने से बचें क्योंकि इससे मार्केट में आप की छवि खराब होगी साथ ही कस्टमर से आपके रिलेशन और आपके लिए खराब फीडबैक भी मिल सकता है. स्टूडेंट्स को जिन सब्जेक्ट्स की स्टडी करने में परेशानी होती है, उस पर अधिक फोकस करना होगा. फैमिली में छोटी हो या बड़ी बहनों से सहयोग मिलेगा, उनके साथ तालमेल बनाकर चले. इसके साथ ही छोटी कन्याओं को उपहार स्वरूप कोई सामान भेंट करें. सेहत की बात करें तो रोग के प्रति अज्ञात भय सता सकता है, रोगों के प्रति सावधानी तो रखनी है लेकिन उससे डरना नहीं है.
लक्की कलर वाइट,नं-4

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी. ऑफिशियल कामों को करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने में समय लगेगा. बिजनेसमैन का यदि कोई टैक्स बकाया है तो समय रहते ही उसे चुका दें, अन्यथा भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. स्टूडेंट्स को इधर-उधर की बातों में फालतू समय गंवाने से बचना चाहिए, अन्यथा यह भविष्य में आपके लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है. पारिवारिक दृष्टि से घर का माहौल अनुकूल रहेंगे, लंबे समय के बाद शाम को सभी लोगों के साथ बैठकर गपशप करने का मौका मिलेगा. सेहत की दृष्टि से हेल्थ नार्मल रहेगी, सेहत को लेकर चिंता करने जैसी कोई भी बात नहीं है.
लक्की कलर रेड,नं-1

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे. अन एम्प्लॉय पर्सन वर्तमान समय में चल रही करियर की गति को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से बिजनेसमैन को किसी बड़े निवेंश से लाभ होगा या उनकी कोई बड़ी डील भी पक्की हो सकती है. न्यू जेनरेशन का दिन आध्यात्मिक और बौद्धिक कार्य में बीतेगा, जिस कारण वह अपने आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे. फैमिली का माहौल आनंदमय रहने वाला है, परिवार संग कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं. गर्मी को देखते हुए बेवजह घर से बाहर न निकले, जितना हो सके घर में रहे क्योंकि लू लगने से तबीयत खराब होने की आशंका है.
लक्की कलर ब्राउन,नं-7

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा विचलित. वर्कस्पेस पर पेंडिंग कार्यों को निपटाना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. बिजनेसमैन को बिजनेस एक्सपेंड करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, जिसका उन्हें आने वाले दिनों में लाभ जरूर मिलेगा. न्यू जेनरेशन के मन में करियर को लेकर कई तरह के विचार आएंगे, जिस में से किसी एक को चुनने के लिए उनके सामने एक नई परेशानियां खड़ी हो सकती है. फैमिली में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है, लेकिन संतुलित रहते हुए पूरे वातावरण को प्रफुल्लित रखना होगा. बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, इसलिए अपनी ओर से सारे एहतियात पहले से बरतते चलें.
लक्की कलर स्काई ब्लू,नं-3

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

प्रियंका गांधी को ये गलती पड़ सकती है भारी, सांसदी पर लटकी तलवार! जानें पूरा मामला
प्रियंका गांधी को ये गलती पड़ सकती है भारी, सांसदी पर लटकी तलवार! जानें पूरा मामला
CM योगी का एक फैसला और 'अन्नदाता' हुए खुश, बंपर गिफ्ट पाकर किसानों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
CM योगी का एक फैसला और 'अन्नदाता' हुए खुश, बंपर गिफ्ट पाकर किसानों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
कभी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थीं बिहार की ये बेटी, आज एक्टिंग से ओटीटी पर जमाई धाक
कभी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थीं बिहार की ये बेटी, आज बनीं ओटीटी क्वीन
R Ashwin: 12 साल पहले अश्विन ने ली थी प्रतिज्ञा, फिर टीम इंडिया पर चढ़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भूत; खुद किया खुलासा
12 साल पहले अश्विन ने ली थी प्रतिज्ञा, फिर टीम इंडिया पर चढ़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भूत
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

शीत सत्र में सांसदों का रिपोर्ट कार्ड!विस्तार से दिन की बड़ी खबरेंFIR के बाद संसद से राहुल 'फरार'असल मुद्दों से भटके..सिर्फ हंगामे पर अटके?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
प्रियंका गांधी को ये गलती पड़ सकती है भारी, सांसदी पर लटकी तलवार! जानें पूरा मामला
प्रियंका गांधी को ये गलती पड़ सकती है भारी, सांसदी पर लटकी तलवार! जानें पूरा मामला
CM योगी का एक फैसला और 'अन्नदाता' हुए खुश, बंपर गिफ्ट पाकर किसानों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
CM योगी का एक फैसला और 'अन्नदाता' हुए खुश, बंपर गिफ्ट पाकर किसानों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
कभी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थीं बिहार की ये बेटी, आज एक्टिंग से ओटीटी पर जमाई धाक
कभी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थीं बिहार की ये बेटी, आज बनीं ओटीटी क्वीन
R Ashwin: 12 साल पहले अश्विन ने ली थी प्रतिज्ञा, फिर टीम इंडिया पर चढ़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भूत; खुद किया खुलासा
12 साल पहले अश्विन ने ली थी प्रतिज्ञा, फिर टीम इंडिया पर चढ़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भूत
भारतीय नौसेना ने जारी की INCET प्रीलिम्स Answer Key, ऐसे करें चेक
भारतीय नौसेना ने जारी की INCET प्रीलिम्स Answer Key, ऐसे करें चेक
संसद धक्का-मुक्की कांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, फिर से सीन होगा रिक्रिएट; राहुल गांधी से भी होगी पूछताछ
संसद धक्का-मुक्की कांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, फिर से सीन होगा रिक्रिएट; राहुल गांधी से भी होगी पूछताछ
मोहन भागवत के बयान का इस मौलाना ने किया स्वागत, कहा- 'मंदिर-मस्जिद के नाम पर खून खराबा नहीं'
मोहन भागवत के बयान का इस मौलाना ने किया स्वागत, कहा- 'मंदिर-मस्जिद के नाम पर खून खराबा नहीं'
पाकिस्तान ने बनाई अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल, क्या भारत के पास भी है ऐसा कोई हथियार?
पाकिस्तान ने बनाई अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल, क्या भारत के पास भी है ऐसा कोई हथियार?
Embed widget