एक्सप्लोरर

Horoscope Today 10 September 2023: मिथुन, कर्क, मीन राशि वाले परिवार के साथ समय बिताएंगे, जानें सभी राशियों का राशिफल

Horoscope Today 10 September 2023, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज का दिन कुछ राशियों के लिए लकी रहेगा, जानते हैं मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 10 September 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 01 सितंबर 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 09:29 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी. आज शाम 05:07 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वरियान योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सुबह 10:25 के बाद कर्क राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03. 00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है. बिज़नेस में खर्चें आपके लिए परेशानी का कारण बनेंगे. बिजनेस में चुनोतियो से भरा दिन रह सकता है. नौकरी या सर्विस में डिस्ट्रैक्ट रहने से संभावना है कि काम में ज्यादा मन नहीं लगेगा. आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर आपके कार्य विरोधियों के द्वारा डिले करवाए जा सकते है.

जीवनसाथी के साथ शब्दों का फेरबदल आपके रिश्तो को खराब कर सकता है. "कोयल तब तक मौन रहती है जब तक उसकी मधुर वाणी नहीं फुट पड़ती. जब भी बोलों मधुर बोलों कड़वा बोलने से चूप रहना ही बेहतर है." परिवार में नकारात्मक प्रभाव आपके तनाव को बढ़ा सकता है. वायरल फिवर की समस्या से आपको परेशान कर सकती है. ट्रैक पर खिलाड़ियों के लिए दिन आलस्य भरा रहेगा.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि . मेडिकल एण्ड फार्मा बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. बिजनेस में बढ़िया फाइनेंशियल प्रॉफिट मिल सकता है. लेकिन खर्चो में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ा सकती है. ऑफिस, कार्यस्थल, नौकरी में अपनी एनर्जी बेकार के चिंता में जाया करने की बजाय उसे पॉजिटिवली अपने काम में लगाएं.

सोशियल लेवल के रास्ते पोलिटिकल के रास्ते पर चल सकते हैं. परिवार के साथ ही समाज में भी नए टेलेंन्ट्स के लिए आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी. जीवनसाथी के साथ यादों भरे पल स्पेंड करेंगे. बदलते मौसम का ध्यान रखें मौसमी बिमारी के शिकार हो सकते हैं. छात्र अनुशासन से अपनी पढाई पर ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे. "अनुशासन सफल और सुखी जीवन का आधार है."

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पूर्ण्यकर्म करें. बिज़नेस में कुछ बदलाव लाने की जरूरत रहेगी. "समय के साथ हालात बदल जाते है, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है. नौकरी में बदलाव को खुशी से अपनाएं जो आपके सेहतमंद जीवन के लिए सहायक है, उससे आप दूर हो जाएंगे. वर्कस्पेस पर किसी कार्य के कारण आपके मान व सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है.

ऊर्जा स्तर में इजाफा होने से आप कार्यस्थल पर पहले से बेहतर कर पाएंगे. सेहत का विशेष ध्यान रखें नियमित चैकअप करवाते रहें . परिवार में किसी खास का रवैया बदला-बदला रहेगा. जीवनसाथी से कुछ अनबन हो सकती है. कलाकार और खिलाड़ी आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगे. जिससे वो अपना हर कार्य समय से पूरा करने में सफल होंगे.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास. वरियान, सवार्थसिद्धि योग के बनने से इलेक्ट्रोनिक्स रिसाइक्लिंग बिज़नेस के लिए समय अनुकूल रहेगा. बिजनेस पर्सन्स आपको अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा. नौकरी में एम्प्लॉइज को मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा. बेरोज़गार लोगों के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा उन्हें नौकरी के ऑफर मिल सकते है.

राजनीति से जुड़े लोग अगामी चुनाव को देखते हुए सामाजिक स्तर पर आप एक्टिव रहेंगे. सेहत को लेकर की गई आपकी लापरवाही आपके लिए हानिकारक हो सकती है. शादीशुदा जीवन  ठीक-ठाक रहेगी. परिवार में किसी के साथ रिश्तों में हो रही कड़वाहट दूर होगी. छात्र का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा तो निश्चित तौर पर शानदार परिणाम प्राप्त होंगें. "लक्ष्य सही होना चाहिए काम तो दीमक भी करती हैं, लेकिन निर्माण नहीं विनाश करती है."

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों को कम करने के लिए योजना बनाए. सांझेदारी के बिज़नेस में पैसो का प्रबंध गड़बड़ा जाने से बिज़नेस में कुछ हानि का सामना करना पड़ेगा. आपका हर एक पैसा आपके लिए बहुत कीमती है, इसलिए इसे सोच समझ कर ही खर्च करें. बिजनेस में आपको कुछ खास और नया नहीं सूझेगा . घर से काम करने वालों  पर काम का कुछ ज्यादा दबाव रह सकता है. नौकरी, सर्विस करने वालों को अपने कार्यस्थल में आसपास के माहौल से थोड़ी असुविधा हो सकती है.

बेरोज़गार लोगों के नौकरी के लिए किए गए प्रयास में असफलता हाथ लगेगी. पर आप अपनी मेहनत में कमी न आने दें आप मेहनत करते रहें. जीवनसाथी से छोटी-छोटी बातों पर झगडे न करें. सामाजिक स्तर पर आप अपने काम से संतुष्ट नही रहेंगे. परिवार में किसी की सेहत में गिरावट आने से आपकी टेंशन बढ़ जाएगी. छात्र, कलाकार और खिलाड़ी अपने आप को थोड़ा कमजोर अनुभव करेंगे.

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे आय को बढाने के लिए नए पेट्रे अपनाए . अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए बिज़नेस की नई ब्रांच खोलने की प्लानिंग बन सकती है उसे धरातल पर लाने के लिए सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के मध्य का समय आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. बिजनेस में अच्छा पैसा बनाने के मौके मिलेंगे. जॉब प्रोफाइल, ऑफिस या वर्कप्लेस पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है.

वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस आपके काम से संतुष्ट रहेंगे. स्टूडेंट्स साथी स्टूडेंट्स की खुले दिल से मदद करेंगे. कलाकार और खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा दिन रहेगा. फैमिली में किसी की सेहत गड़बड़ा सकती है, उनकी सेहत का ख्याल रखें. जीवनसाथी आपका हर मोड़ पर साथ देंगे. राजनीति से जुड़े लोग किसी धार्मिक मुद्दे की पोस्ट को शेयर एण्ड करने से पहले चैक अवश्य कर लें.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पद चिनो पर चले. वरियान, सवार्थसिद्धि योग के बनने से ड्राई फुट्स बिजनेस में नई डील हाथ लगने से दुगना प्रॉफिट प्राप्त करेंगे. बिजनेस पर्सन्स को पार्टनरशिप के लिए नए प्रस्ताव मिल सकते हैं. नौकरी में आर्थिक लाभ की स्थितियां बनाने वाला दिन है. कार्यस्थल पर मनचाही सफलता मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

घर में बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले परिवार की उन्नति और तरक्की के योग हैं. लव लाइफ में दिन अच्छा रहेगा. सेहत को लेकर अर्लट रहें. "जो स्वास्थ्य नहीं वह बिमार है, उसकी हर जीत इक हार है. शादीशुदा जीवन में दिन आनंद दायक रहेगा. कलाकार महीने भर में कोई ज़रूरी प्रॉजेक्ट आपके हक में हो सकता है. छात्र के बेहतर प्रयासों से उन्हें स्कालरशिप के लिए लॉन मिल सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा. नए विचार आपके बिज़नेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. बिजनेस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की कमान सौंपी जा सकती है. नौकरी या कार्यस्थल में आपको अपने सहयोगियों का पूरा समर्थन मिलेगा. नौकरी में एम्प्लॉइज आप अपनी नेतृत्व क्षमता से लोगों को प्रभावित करेंगे.

बेरोज़गार लोगों को कुछ दिक्कतों को दूर करते हुए सफलता प्राप्त करेंगे. ब्लड प्रेशर पेशेंट वसायुक्त चीजों से दूरी बनाएं रखें. फैमिली, दोस्तों और परिचितों से या फिर कुछ नए लोगों से मुलाकात दिलचस्प हो सकती है. लव लाइफ में कुछ नए रिश्तों की संभावनाएं आपके लिए दिख रही है. छात्र को हार्ड वर्क से ही उनके फिल्ड में सफलता मिलेगी. "यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार हैं, तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी."

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी झगडा हो सकता है. बिजनेस मीटिंग में लेट लतिफ के कारण आपके हाथ से कोई बड़ा प्रॉजेक्ट्स निकल सकता है. बिजनेस में दिन आपको कुछ मामलों में प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रखने वाला है. नौकरी या काम करने के मामले में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर दूसरों को पीछे छोड़ने की कोशिश में रहेंगे, पर संभव नहीं होगा. वर्कस्पेस पर आपके काम समय से न होने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है "समय सबसे बड़ा सौदागर होता है, जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है.

"परिवार में आपके आसपास के लोगों में बिहेवियर आपकी चिंता बढ़ा सकता है. प्रॉफेशनल लाइफ के साथ-साथ आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए. सेहत संबंधी कुछ तकलिफों का सामना करना पड़ सकता है. शादीशुदा जीवन में अनबन की स्थितियां बन सकती है. छात्र कलाकार और खिलाड़ी में ऊर्जा की कमी नहीं रहेगी, जरूरत रहेगी उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की. ड्राइविंग करते समय सतर्क रहें .

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बंधों में मजबूती आएगी. बिजनेस में आ रही परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने में आप सफल होंगे. बिजनेस में दिन आपके लिए अपनी ऑनलाइन पेंडिंग योजनाओं को नए सिरे से शुरू करने का है. जॉब, ऑफिस या वर्कप्लेस में आप पुरानी चीजों में बदलाव के साथ फिर से कुछ नया काम शुरू करना चाहेंगे.

वर्कस्पेस पर आप टीम वर्क से अपने प्रोजेक्ट को पुरा करेंगे. फैमिली में हो रहे मतभेद को सुलझाने में आप सफल रहेंगे. जीवनसाथी की फिलिंग को समझे. सेहत को लेकर सतर्क रहें, जंक फूड से दूरी बनाएं रखें. फैमिली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर बच्चों के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. खिलाड़ी अपने टेलेंट का लोहा मनवाने में सफल होंगे. "हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता है, बस उस हुनर को दुनियां के सामने लाएं.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. बिज़नेस में आपको कई नए अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें भुनाने में आप सफल होंगे, साथ ही अगर आप किसी भी प्रकार के नए कार्य को करने का मानस बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के मध्य करें. बिजनेस में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने का दिन लग रहा है.

जॉब प्रोफाइल और कार्यस्थल में आप अपनी योग्यता के बलबूते पर फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. कार्यस्थल पर किसी कार्य को लेकर सीनियर्स और बॉस से आपको सहानुभूति मिलेगा. परिवार में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा. शादीशुदा जीवन में आप दोनों के मध्य बॉडिंग शानदार रहेगी. सामाजिक स्तर पर आपके कार्य आपकी इमेजेज़ बनाएं रखेंगे. छात्र को बड़े पेकेंजेज़ मिल सकते है. नौकरी से सम्बंधित यात्रा हो सकती है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. वरियान सवार्थसिद्धि योग के बनने से बिज़नेस डील के फाइनल होने से आपकी परेशानी में कम होगी. व्यापार में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है. आपकी स्ट्रेटजी बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें. कार्यस्थल पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है. नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से तारीफ सुनने को मिल सकती है.

बेरोज़गार लोगों को किसी बड़ी कम्पनी से नौकरी का ऑफर मिल सकते है. सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे. शादीशुदा जीवन में डिनर की प्लानिंग बन सकती है. फैमिली मेंबर की हेल्प से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. विद्यार्थियों, कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए अच्छा दिन रहेगा | छात्र को टीचर्स से मदद मिलती रहेगी. "शिक्षक वो किसान है, जो दिमाग में ज्ञान का बीज बोता है ."पर्सनल यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.

Motivational Quotes: सफलता के करीब ले जाएगा आपका ये एक फैसला, जानें कामयाबी के 5 टिप्स

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

आरजी कर मामले में CBI जांच से खुश नहीं जूनियर डॉक्टर, दिया अल्टीमेटम, TMC बोली- हाईजैक हो चुका आंदोलन
आरजी कर मामले में CBI जांच से खुश नहीं जूनियर डॉक्टर, दिया अल्टीमेटम, TMC बोली- हाईजैक हो चुका आंदोलन
जाने-माने फैशन डिजाइनर Rohit Bal का निधन, लंबे समय से थे बीमार
जाने-माने फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन, लंबे समय से थे बीमार
IPL 2025: चेन्नई-कोलकाता से RCB और MI तक, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में किया रिटेन
चेन्नई-कोलकाता से RCB और MI तक, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में किया रिटेन
PM मोदी ने कांग्रेस की गारंटियों को बताया 'जनता के साथ धोखा,' CM सुक्खू ने किया पलटवार
PM मोदी ने कांग्रेस की गारंटियों को बताया 'जनता के साथ धोखा,' CM सुक्खू ने किया पलटवार
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Madhya Pradesh: Congress ने मोहन सरकार के  Govardhan Puja के कार्यक्रम का किया विरोधDiwali 2024: दिवाली पर Rahul Gandhi का ये अंदाज  सबको भा गया! | ABP News | BreakingAssembly Election : बीच चुनाव में 'रेवड़ी' बनी किसके गली की फांस? | Congress | BJP | KhargeBharat Ki Baat: योगी vs अखिलेश..पोस्टर पर छिड़ा क्लेश! | UP By Election 2024 | UP Politics | ABP

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
आरजी कर मामले में CBI जांच से खुश नहीं जूनियर डॉक्टर, दिया अल्टीमेटम, TMC बोली- हाईजैक हो चुका आंदोलन
आरजी कर मामले में CBI जांच से खुश नहीं जूनियर डॉक्टर, दिया अल्टीमेटम, TMC बोली- हाईजैक हो चुका आंदोलन
जाने-माने फैशन डिजाइनर Rohit Bal का निधन, लंबे समय से थे बीमार
जाने-माने फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन, लंबे समय से थे बीमार
IPL 2025: चेन्नई-कोलकाता से RCB और MI तक, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में किया रिटेन
चेन्नई-कोलकाता से RCB और MI तक, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में किया रिटेन
PM मोदी ने कांग्रेस की गारंटियों को बताया 'जनता के साथ धोखा,' CM सुक्खू ने किया पलटवार
PM मोदी ने कांग्रेस की गारंटियों को बताया 'जनता के साथ धोखा,' CM सुक्खू ने किया पलटवार
कैलोरी काउंट करके खाते हैं तो सेहत के लिए नहीं है ठीक, इन बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा
कैलोरी काउंट करके खाते हैं तो सेहत के लिए नहीं है ठीक, इन बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा
US Presidential Elections: कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं मार्वल के सुपरहीरोज, वीडियो आया सामने
कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं मार्वल के सुपरहीरोज, वीडियो आया सामने
Watch: विराट ने उतारी यशस्वी जायसवाल की नकल, किंग कोहली का मस्ती भरा वीडियो वायरल
विराट ने उतारी यशस्वी जायसवाल की नकल, किंग कोहली का मस्ती भरा वीडियो वायरल
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का टूटा पैर, दुबई में फ्लाइट से उतरते वक्त हुआ हादसा
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का टूटा पैर, दुबई में फ्लाइट से उतरते वक्त हुआ हादसा
Embed widget