एक्सप्लोरर

Horoscope Today 16 September 2023: शनिवार का दिन इन राशियों के लिए ला रहा रुकावट, रहें सावधान, जानें आज का अपना राशिफल

Horoscope Today 16 September 2023, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज का दिन कुछ राशियों के लिए लाभदायक रहने वाला रहेगा, जानते हैं मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 16 September 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 16 सितंबर 2023, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 09:18 प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी. आज सुबह 07:36 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग शुक्ल योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. दोपहर 12. 15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. कार्यस्थल पर किसी प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से प्रेसेंट करने के कारण सभी आपकी तारिफ करेंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स के बिज़नेस में कोई बड़ा ऑडर मिलने से आपकी कमाई में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं है.

खिलाड़ियों के लिए दिन उत्साह से भरपूर रहने वाला है इसलिए उत्साह और आनंद के साथ प्रैक्टिस करते हुए ट्रैक पर समय बिताने का प्रयास करें. परिवार के बड़े-बुजुर्गों की सेहत का खास ध्यान रखना होगा, उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने की सूचना मिल सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य बीतने वाला है, परेशानी वाली कोई बात नहीं है.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रूक जाएगा. कार्यस्थल पर आपको कामकाज में अधिक भागीदारी दिखानी होगी, तभी आप सीनियर्स और बॉस की नजरों में आ सकेंगे. बिजनेसमैन किसी अपरिचित या अनुभवहीन व्यक्ति की सलाह पर काम करने से बचें, वरना कोई गलत डील तय हो सकती है. छात्र, कलाकार और खिलाड़ियों को सफलता हासिल करने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा, तब जाकर उन्हें सफलता हासिल हो सकेगी.

जिसे हार्ड वर्क करना आता है उसके लिए दुनियां में नामुनकिन जैसे कोई शब्द नहीं है ."दिन आपके लिए बड़प्पन दिखाने का दिन है, इसलिए यदि घर के छोटों से कोई गलती हो गई है तो उसे माफ कर उन्हें दोबारा न करने की सलाह दें. वाहन चलाते समय अर्लट रहें साथ ही ट्राफिक नियमों का पालन भी करें क्योंकि वाहन दुर्घटना होने के आसार है.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे मां की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करें. कार्यस्थल पर आपको अपने कामकाज को लेकर सतर्क रहना चाहिए, आपके बॉस आपके काम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. बिजनेसमैन के पास यदि बिजनेस रिलेटेड प्रॉब्लम है तो अर्लट रहे हड़बड़ी में गलती होने की संभावना अधिक होती है. नई पीड़ी अपने व्यवहार की कमियां जानकर उसे दूर करने की कोशिश करें, इसके साथ ही उन्हें व्यवहार को लेकर सतर्कता बरतनी होगी.

"अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही न हो, लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ो दिलों को खरीदने की ताकत रखता है."परिवार में माता-पिता की सेहत को लेकर सजग रहें, उनके आस पास कोई न कोई बना रहें, अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है. मानसिक तनाव के कारण सिर दर्द से सारा दिन परेशान हो सकते हैं.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. शुक्ल, लक्ष्मी योग के बनने से सेल्स मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हैं, वे अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे. होटल, मोटेल और भोजनालय के बिजनेसमैन को डील से संबंधित मामलों में सही फेसले लेने होंगे, नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है. नई पीड़ी पोलिटिकल या सोशल लाइफ में रहते हुए खुद को लोगों से जोड़ने का प्रयास करें. परिवार की कुछ बड़ी जिम्मेदारी के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखना होगा.

विकेंड पर स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, बाहर की चिकनाई युक्त और मसालेदार खानपान से परहेज रखें .

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. विकेंड पर आपके किसी बेहतर कार्य को लेकर सरकारी विभाग की ओर से मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है. बिजनेस विस्तार करने के लिए आप अनुभवी टीम हायर कर मार्किट के बारे में जानकारी जुटाने के बाद ही आगे कदम बढ़ाएं. बिजनेस विस्तार करना चाह रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 के मध्य करें.

कॉम्पिटिटिव छात्र करंट अफेयर को अच्छी तरह से घोट ले एग्जाम में प्रश्न आने की संभावना है, इसलिए जो भी पढ़े अच्छे से पढ़ें. विवाह के लिए सोच-समझकर जवाब दें, उससे पहले सभी पहलुओं पर गहराई से विचार कर लेना अच्छा रहेगा. सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है, बेफिक्र होकर दिन को एंजॉय करें.

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि. कार्यस्थल पर कार्य करते समय आलस्य से दूरी बनाकर रखें वरना बनते काम बिगड़ सकते हैं "आलस्य ईश्वर के दिए हुए हाथ-पैर का अपमान है . "बिजनेसमैन किसी भी स्थिति में धैर्य न खोएं, धंधे में लाभ हानि तो चलती ही रहती है किंतु धैर्य खोने पर नुकसान भी उठा सकते हैं. खिलाड़ियों को एक्टिव होकर अपने फिल्ड में लग जाना चाहिए, आलस्य में डूबे रहने पर वह अपने ही हाथों उन्नति के दरवाजे बंद कर सकते है.

अपने कार्यों को समय पर निपटाकर खाली समय घर के सदस्यों के साथ व्यतीत करने की कोशिश करें. सेहत के मामाले में जितना हो सके मोबाइल और टीवी से दूरी बनाए वरना आंखों में दर्द और जलन की समस्या सामने आ सकती है.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ. कार्यस्थल पर ध्यान केंद्रित कर के कार्य करना होगा, वरना कार्य में त्रुटि पाए जाने पर बॉस और सीनियर्स से डांट-फटकार के साथ-साथ वेतन में कटोती की खबर भी मिल सकती है. बिजनेसमैन कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें, निवेश करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा . "पाछे दिन पाछे गए हरि से किया न हेत, अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गयी खेत.

"छात्र, कलाकार और खिलाड़ी पुरानी गलती से सीखकर उसे दोहराने की भूल न करें, पुनः वही गलती करने पर घरवालो से माफी नहीं मिलेगी. परिवार के साथ समय बिताएं और भगवान की भक्ति करें, मानसिक शांति और आध्यात्मिकता का लाभ होगा. खून की कमी होने से स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका दिख रही है, सचेत रहें और खून बढ़ाने वाली चीजों का अधिक सेवन करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें. शुक्ल, लक्ष्मी योग के बनने से अच्छी बड़ी कंपनी में कार्य कर रहे लोगों को करियर के बेहतर मौके मिलेंगे, जिसमें वह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने में सफल होंगे . हर्बल और कॉस्मेटिक बिज़नेस से सम्बंधित बिजनेसमैन नई कंपनी से जुड़ने का मौका मिल सकता है, जिसके चलते उन्हें अपेक्षित लाभ होने की संभावना है. छात्र के आईटी सेक्टर में करियर बनने की प्रबल संभावनाएं है.

विकेंड पर फैमिली में सभी लोग आप से खुश रहेंगे, जिस कारण सभी बड़ो से स्नेह और सहयोग मिलेगा. खानपान को लेकर सजग रहें. डाइट चार्ट के अनुसार डाइट लें अन्यथा कमी की वजह से कई बीमारी शरीर में पनप सकती है.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से नोक-झोक हो सकती है. काम में गलती की गुंजाइश न रखें, काम करते समय सावधानी बरतें यही आगे आपके वेतनवृद्धि और पदोन्नती के द्वारा खोलेगा. पार्टनरशिप बिजनेस में आप दोनों की आपसी बोंडिंग के चलते बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. नई पीड़ी के कंधो पर परिवार की जिम्मेदारी आ सकती है, जिम्मेदारियों को भार कतई न समझे. संतान की पढ़ाई को लेकर उनके भविष्य की प्लानिंग अभी से करने में जुट जाएंगे.

डायबिटीज के मरीज़ है तो इससे संबंधित दिक्कतों को लेकर सतर्क रहें, साथ ही मीठा खाने से भी परहेज करें. जो स्वास्थ्य नहीं है, वह बीमार है, उसकी हर जीत सिर्फ एक हार है .

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे सोशियल लेवल पर आपकी पहचान बढेगी. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ अपना तालमेल बनाकर चलने से ऑफिस में हो रहे विवाद की स्थिति पर फुल स्टॉप लगेगा. कमीशन बिजनेसमैन को बेहतर लाभ प्राप्त होगा. छात्र, कलाकार और खिलाड़ियों के परिणाम पक्ष में आने से उनको अपनों से मनचाहा गिफ्ट मिल सकता है, जिसे पाकर वह खुशी से झूमते नजर आएंगे. परिवार में भाइयों के साथ समय व्यतीत करें.

उनके साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने से आपको किसी बेहतर निणर्य पर पहुंचने में मदद मिलेगी. सेहत के मामले में यदि आपका पेट सही तो आपके आधे रोग तो ऐसे ही खत्म हो जाते हैं, इसलिए आप अपनी डाइट में फाइबर युक्त आहार को शामिल करना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में कुछ समस्या आ सकती है. कार्यस्थल पर वर्क के प्रेशर को लेकर कोई फैसला लेने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है. सिक्योरिटी सर्विसेज के बिज़नेस में मैन पावर और मार्किट की कुछ परेशानियों को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है, परेशानी बढ़ने पर अपना धैर्य न खोएं. नई पीड़ी रिश्तों को बेहतर निभाने के चलते सभी के चहेते बनेंगे और छोटो के रोल मश्डल भी बनेंगे.

पारिवारिक जीवन में आप अपनी आय के हिसाब से सेविंग और खर्चों के बीच तालमेल बना कर ही काम करना होगा अन्यथा आपका बजट बिगड़ जाएगा. बीमार होने पर डॉक्टर से परामर्श किए बिना कोई दवा न लें, अन्यथा समस्या हो सकती है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. कार्यस्थल पर हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लें, इससे काम की गुणवत्ता बढ़ेगी और समय भी बचेगा. शुक्ल, लक्ष्मी योग के बनने से विकेंड का देखते हुए बिजनेस में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा हाथ लग सकता है. नई पीड़ी को मन काफी शांत रहेगा, और खुद में सकारात्मक महसूस करेंगे. बात करें परिवार की तो आप अपनों के साथ गैरों जैसा व्यवहार न करें उन पर विश्वास करें.

ऐसा करने से आपके रिश्तों में खटास आ सकती है. ब्लड प्रेशर के मरीज़ अपना ध्यान रखें, नियमित ब्लड प्रेशर चेक करते रहें और दवाई लेने में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें.

Ganesh Chaturthi 2023 Bhog: गणेश चतुर्थी से 10 दिन तक बप्पा को लगाएं ये भोग, गणपति हर लेंगे सारे कष्ट

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
IOI
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

पाकिस्तान के हाथ लगा जैकपॉट! 800 अरब रुपये का सोना पाने के लिए मची होड़, कैसे मालामाल हो रहे लोग?
पाकिस्तान के हाथ लगा जैकपॉट! 800 अरब रुपये का सोना पाने के लिए मची होड़, कैसे मालामाल हो रहे लोग?
दिल्ली CM की रेस में शामिल हुए रविंद्र इंद्राज सिंह और कैलाश गंगवाल समेत ये बड़े नेता, BJP में क्या चल रही चर्चा
दिल्ली CM की रेस में रविंद्र इंद्राज-कैलाश गंगवाल समेत ये बड़े नेता, BJP में क्या चल रही चर्चा?
Sheikh Hasina Exile Survey: शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजना चाहिए, इतने % भारतीयों ने सर्वे में जो कहा वो चौंकाने वाला
शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजना चाहिए, इतने % भारतीयों ने सर्वे में जो कहा वो चौंकाने वाला
Champions Trophy 2025: क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेल पाएंगे ऋषभ पंत? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट?
क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेल पाएंगे ऋषभ पंत? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट?
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi CM Announcement : यमुनाजी के अच्छे दिन आ गए! । BJP New CM । Kejriwal । AAPMahadangal: शपथ का प्लान तैयार...नाम का इंतजार! | Chitra Tripathi | ABP News | Delhi New CMरेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगने वाले लोग बड़े 'भोले' हैं, अगर PM नेहरू होते तो...Chhaava में क्या फेल हो गया AR Rahman का magic? Vicky Rashmika पर क्यों चल रहा Maahi

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
पाकिस्तान के हाथ लगा जैकपॉट! 800 अरब रुपये का सोना पाने के लिए मची होड़, कैसे मालामाल हो रहे लोग?
पाकिस्तान के हाथ लगा जैकपॉट! 800 अरब रुपये का सोना पाने के लिए मची होड़, कैसे मालामाल हो रहे लोग?
दिल्ली CM की रेस में शामिल हुए रविंद्र इंद्राज सिंह और कैलाश गंगवाल समेत ये बड़े नेता, BJP में क्या चल रही चर्चा
दिल्ली CM की रेस में रविंद्र इंद्राज-कैलाश गंगवाल समेत ये बड़े नेता, BJP में क्या चल रही चर्चा?
Sheikh Hasina Exile Survey: शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजना चाहिए, इतने % भारतीयों ने सर्वे में जो कहा वो चौंकाने वाला
शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजना चाहिए, इतने % भारतीयों ने सर्वे में जो कहा वो चौंकाने वाला
Champions Trophy 2025: क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेल पाएंगे ऋषभ पंत? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट?
क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेल पाएंगे ऋषभ पंत? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट?
बैकलेस हॉल्टर नेक ड्रेस, कातिल अदाएं, पाकिस्तान की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने ग्लैमरस लुक में ढाया कहर
बैकलेस हॉल्टर नेक ड्रेस, कातिल अदाएं, पाकिस्तान की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने ग्लैमरस लुक में ढाया कहर
क्या भारत में भी आ सकती है एलन मस्क की स्टारलिंक? इससे कितना सस्ता हो जाएगा इंटरनेट
क्या भारत में भी आ सकती है एलन मस्क की स्टारलिंक? इससे कितना सस्ता हो जाएगा इंटरनेट
OpenAI पर लगे बड़े आरोप, भारत में बढ़ सकती है मुश्किल, दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस भेजकर मांग लिया जवाब
OpenAI पर लगे बड़े आरोप, भारत में बढ़ सकती है मुश्किल, दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस भेजकर मांग लिया जवाब
मां तुझे सलाम! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बच्चे को छाती से बांध ड्यूटी करती दिखी महिला पुलिस, देखें खूबसूरत तस्वीर
मां तुझे सलाम! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बच्चे को छाती से बांध ड्यूटी करती दिखी महिला पुलिस, देखें खूबसूरत तस्वीर
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.