Horoscope Today 17 September 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 17 सितंबर 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 11:09 द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी. आज सुबह 10:02 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग, ब्रह्म योग, सर्वाअमृत योग, पराक्रम योग का साथ मिलेगा . अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा रात्रि 11:08 के बाद तुला राशि में रहेंगे.


आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-



मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस में किसी भी तरह की डील करते समय लीगल सलाह लेना आपके लिए बेहतर रहेगा. ब्रह्म, सर्वाअमृत योग के बनने से बेरोज़गार लोगों को बड़ा नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. शादीशुदा जीवन में दिन आपके लिए रोमांच और रोमांच भरा रहेगा. सामाजिक स्तर पर शिक्षा के कारण आप चर्चा में रहेंगे.


परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है. छात्र को किसी प्रोजेक्ट पूरे करने में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.


वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे छात्र की पढाई में आएगा निखार. एप्लीकेशन, वेब डेवलपर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट बिजनेस की मार्किट वैल्यू बढ़ेगी. कार्यस्थल पर आपके कार्य से आप सीनियर्स को इम्प्रेस करने में सफल होंगे. सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं छोटी-मोटी परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें. संडे के दिन शादीशुदा जीवन में आप अपनी वाणी का जादू बिखेरने में सफल होंगे.


सामाजिक स्तर पर आप अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे. हायर एजुकेशन के छात्र के लिए समय अनुकूल है आपको अच्छे कॉलेज से ऑफर आ सकते है. ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन न करें. "सुरक्षित वाहन चलाए सुरक्षित घर जाएं."


मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी. बिजनेस में नुकसान आपके लिए परेशानियां खड़ी करेगा. कार्यस्थल पर प्रमोशन की स्थिति अचानक चेंज हो जाने से आप चिंता में रहेंगे. जीवनसाथी के साथ शब्दों को सोच समझ कर इस्तेमाल करे . परिवार में आपकी किसी बात की कोई अहमियत नहीं होगी. जिससे आप चिंता में रहेंगे.


जॉइंट पैन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. ज्यादा भार वाला कार्य करने से दूरी बनाएं रखें. कॉम्पिटिटिव एग्जाम छात्र के लिए समय विषम परिस्थितियों से भरा रहेगा.


कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. सांझेदारी में बिजनेस अभी न ही करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. ब्रह्म, सर्वाअमृत योग के बनने से वर्कस्पेस पर प्रमोशन के चान्सेस बन सकते है. सामाजिक कार्यक्रम पर दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहेगा.


शादीशुदा जीवन में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होगी. परिवार में हो रहे विवाद में आपकी एंट्री ही उसे सुलझा पाएगी . स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहें. सरकारी स्कालरशिप के लिए फइलल किए फॉर्म में आपका सिलेक्शन हो सकता है.


सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे अपने नैतिक मूल्यों को पुरा करें. बिजनेस को बढ़ाने करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करें. कार्यस्थल पर आपके हाथ सफलता लगेगी साथ ही कुछ पर्सन के जॉब में बदलाव भी आएंगे. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में होने से आपकी सेहत में सुधार आएगा.


राजनीति से जुड़े लोगों का सामाजिक कार्यक्रम में बड़े जोरों से स्वागत होगा. जीवनसाथी के बीच हुई गलतफहमिया दूर होने से आपकी लाइफ में रोमांच और रोमांस बढ़ेगा. इंजीनियरिंग छात्र प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट समय से पूरे सफल होंगे. संडे पर परिवार के साथ यात्रा करने की प्लानिंग बन सकती है.


कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. सांझेदारी में बिजनेस अभी न ही करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. ब्रह्म, सर्वाअमृत योग के बनने से वर्कस्पेस पर प्रमोशन के चान्सेस बन सकते है. सामाजिक कार्यक्रम पर दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहेगा.


शादीशुदा जीवन में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होगी. परिवार में हो रहे विवाद में आपकी एंट्री ही उसे सुलझा पाएगी . स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहें. सरकारी स्कालरशिप के लिए फइलल किए फॉर्म में आपका सिलेक्शन हो सकता है.


तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चे को कम करने के लिए नए आईडियाज अपनाए. बिजनेस में मनी मैनेजमेंट गड़बड़ाने से आपकी चिंता बढ़ेगी. बेरोज़गार लोगों के हाथ job के प्रयास में असफलता लगेगी. लेकिन आपको अपने प्रयासों में कमी नही लानी है. परिवार मे छोटी-छोटी बातों पर बहस करने से बचें. आलस्य के चलते छात्र के प्रोजेक्ट्स रिजेक्ट हो सकते है.


बुखार आपके लिए परेशानी का कारण रहेगा. जीवनसाथी से आपको किसी बात को लेकर झुठ बोलना पड़ेगा. "इंसान चाहे कितना भी झूठ बोल ले, लेकिन अंत में उसका झूठ पकड़ा ही जाता है."सामाजिक स्तर पर आप नेताओं दूरी बनाएं रखें तो आपके लिए बेहतर रहेगा . 


वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी. नेटवर्क और कांटेक्ट से आप अपने बिजनेस में इजाफा करने में सफलता हासिल करेंगे. नौकरी बदलने के लिए टाइम बेहतर है जो अपने भविष्य को आनंदमय बनाना चाहता हैं, उसे अपने वर्तमान समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए."सामाजिक स्तर पर आपकी कम्युनिकेशन स्किल की बदौलत आपको कई सामाजिक प्रोग्राम में जा सकते है.


शादीशुदा जीवन में पीस व हारमनी रहेगी. परिवार के साथ सुकून भरे पल बितेंगे. सेहत पर जरूर ध्यान दे. खिलाड़ी अपने फील्ड में बेहतर परफॉर्म करेंगे.


धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा. केमिकल बिजनेस में आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा . कार्यस्थल पर निरंतर अभ्यास से आप सफलता जरूर प्राप्त करेंगे. छात्र, कलाकार और खिलाड़ी को व्यूज, आइडियाज स्किल्स और फील्ड में अपना प्रभुत्व जमाने में सफल होंगे. परिवार में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन धीरे-धीरे वो दूर हो जाएगी. जीवनसाथी के प्रति लॉयल रहें.


अन्यथा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ब्रह्म, सर्वाअमृत योग के बनने से सामाजिक स्तर में आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. अचानक किसी काम को लेकर दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है. 


मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में कुछ समस्या आ सकती है. कार्यस्थल पर वर्क के प्रेशर को लेकर कोई फैसला लेने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है. सिक्योरिटी सर्विसेज के बिज़नेस में मैन पावर और मार्किट की कुछ परेशानियों को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है, परेशानी बढ़ने पर अपना धैर्य न खोएं. नई पीड़ी रिश्तों को बेहतर निभाने के चलते सभी के चहेते बनेंगे और छोटो के रोल मश्डल भी बनेंगे.


पारिवारिक जीवन में आप अपनी आय के हिसाब से सेविंग और खर्चों के बीच तालमेल बना कर ही काम करना होगा अन्यथा आपका बजट बिगड़ जाएगा. बीमार होने पर डॉक्टर से परामर्श किए बिना कोई दवा न लें, अन्यथा समस्या हो सकती है.


कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे खुद के वाहन से यात्रा कर रहे है तो कुछ समस्या आ सकती. आपके आलस्य और मैनेजमेंट के गड़बड़ा जाने के साथ-साथ कुछ कॉन्ट्रैक्ट आपके हाथ से कॉन्ट्रैक्ट निकल जाएंगे. बेरोज़गार लोगों को नौकरी के लिए अभी प्रयास करने होंगे. वहीं बात करें नौकरी करने वालों की तो उन्हें कार्यस्थल पर संभलकर कार्य करना होगा. जीवनसाथी के साथ विवाद न करें.


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र का ध्यान प्रोजेक्ट्स से भटक सकता है. परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. सेहत के मामले में आप अपनी लाइफ स्टाइल में योग व ध्यान को शामिल करें.


मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर से बहस हो सकती है. ऑटोमोबाइल बिजनेस की नई ब्रांच खोलने की प्लानिंग बन सकती है, उसके लिए सही समय है सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करें. नौकरी का सटिस्फैक्शन लेवल विरोधियों की आंखों में खटक सकता है. खिलाड़ी की ध्यान केंद्रित करने की क्षमता में इजाफा होगा, जिससे वो अपने फिल्ड में सफल होंगे.


परिवार में किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. जीवनसाथी जीवन के हर मोड़ में आपके साथ रहेगा. सामाजिक स्टार पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है. संडे पर काम के सिलसिले में छोटी सी यात्रा पर जा सकते है.


Surya Gochar 2023: ग्रहों के महाराज सूर्य करेंगे गोचर, अगले 30 दिन इन 3 राशियों पर भारी