एक्सप्लोरर

Horoscope Today 27 September 2023: वृष, कर्क, मकर, कुंभ राशि वालों को आज अपने कार्यों में सफलता मिलेगी, जानें आज का अपना राशिफल

Horoscope Today 27 September 2023, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज का दिन कुछ राशियों के लिए अच्छा रहेगा, जानते हैं मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 27 September 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 27 सितंबर 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 10:19 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी रहेगी. आज सुबह 07:23 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग धृति योग, शूल योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा - शनि का विष दोष रहेगा. चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है.

सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करें. धृती, शूल, पराक्रम योग के बनने स कार्यस्थल पर आपके बेहतरीन मैनेजमेंट के कारण आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी, जिसमे मुख्य आपका मैनेजमेंट बेहतर रूप से नजर आएगा. लगातार मिल रही सफलता के कारण व्यापारियों में आपसी प्रतिस्पर्धा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जितना हो सके खुद को प्रतिस्पर्धा की भावना से दूर रखें.

छात्र अपनी बुक्स, नोट्स एवं अन्य सामग्री बहुत संभालकर रखें, इसके खोने की आशंका है. अभिभावक बच्चों के स्वभाव पर ध्यान दें, कहीं ऐसा तो नहीं की उनकी झूठ बोलने की आदत पड़ गई हो. थाइरोइड की समस्या है उनको सचेत रहना होगा, और इसे कण्ट्रोल करने के लिए नियमित तौर पर दवा लेना होगा.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे नौकरी में कुछ बदलाव करें. कार्यस्थल पर काम को पूरा करने के लिए मेहनत का नहीं बल्कि बुद्धि का प्रयोग करना होगा. धृती, शूल, पराक्रम योग के बनने से इंटरेस्ट बिजनेसमैन ब्याज पर जो पैसा देते हैं उन्हें लाभ मिलने के आसार दिख रहे हैं. प्रेम प्रसंग में रहने वाले युवाओं को प्रेमिका को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.

काफी प्रयासों के बाद वह आपको माफ करेगी. परिवार के प्रति जिम्मेदारी को पूरा करने में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. उनके साथ और सहयोग से आप कई काम को पूरा करने में सफल होंगे. सेहत के मामले में शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिट रखना होगा, इसके लिए आप जिम, वॉक और व्यायाम का सहारा ले सकते हैं.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. कार्यस्थल पर ऑफिस के काम को पूरा करने के लिए मेहनत के साथ ही टाइम मैनेजमेंट भी करना चाहिए. धृती, शूल, पराक्रम योग के बनने से बिजनेसमैन काफी समय से बड़े निवेश के लिए सोच रहे थे, उनके लिए प्रॉपर्टी में निवेश करना उत्तम रहेगा.

कॉम्पिटिटिव छात्र स्वयं को ईर्ष्या भाव से बचाने का प्रयास करना होगा, दूसरों की उन्नति देखकर मन में ईर्ष्या भाव का आना आपके लिए कदापि उचित नहीं है. अपनी समझ और हंसमुख स्वभाव से शादीशुदा जीवन में प्रसन्नता और प्रफुल्लता बनाए रखें. खानपान के साथ किसी तरह की लापरवाही न करें, क्योंकि खानपान में पोषक तत्वों की कमी से होने वाले आप बिमारी की चपेट में आ सकते है.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या. कार्यस्थल पर टारगेट बेस्ड वर्क करते हैं, उन्हें फ़ोन के माध्यम से ही अपने नेटवर्क को एक्टिव रखने का प्रयास करना होगा. बिज़नेस रिलेटेड कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न करें, अनुभवी या बड़े-बुजुर्गों से बिना विचार विमर्श किए फैसला लेना नुकसानदायक हो सकता है.

छात्र को जिन सब्जेक्ट के स्टडी में कठिनाई लग रही है, उसे सरल बनाने के लिए अपने गुरु या किसी बड़े की मदद ले सकते हैं. "ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं, और गुरू से बड़ा कोई दानी नही."विषदोष के बनने से शादीशुदा जीवन में वैचारिक मतभेद होने की आशंका है जिससे तनाव की स्थितियां बनेगी. नसों में खिंचाव के कारण दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से तेजी आऐगी. धृती, शूल, पराक्रम योग के बनने से कार्यस्थल पर आपकी बेहतर कार्यशैली को देखते हुए आपको किसी नई प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिल सकता है. बिजनेसमैन को अपने कार्यो को कम्पलीट करने के लिए अपने नेटवर्क को एक्टिव रखना होगा.

स्पोर्ट्स पर्सन को मन और बुद्धि का ठीक तालमेल रखना चाहिए. ऐसा करना आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा. घर की ज़रूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी लिस्ट बनाकर ही करें, अनावश्यक रूप से खरीदारी करना आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है. सेहत के मामले में मन को शांत रखने के लिए आपको मैडिटेशन योग, ध्यान इत्यादि में समय व्यतीत करना चाहिए.

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. कार्यस्थल पर सीनियर की ओर से दिए गए प्रोजेक्ट्स को समय से पूरे करने के लिए टीम की मदद लेनी चाहिए. बिज़नेस में मिल रही सफलता से बिज़नेस  और आपका दोनों का ही नाम प्रसिद्ध होगा, जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा.

साथ ही अगर आप किसी नए आउट लेट ओपन करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो सुबह 7.00 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 बजे के मध्य करें. नई पीड़ी का मन यदि किसी एक काम को करने में स्थिर नहीं हो रहा है तो उन्हें अपने मन के घोड़े पर लगाम लगाना होगा. घर परिवार में यदि कोई मदद के लिए आता है तो उसकी मदद जरूर करें, उसे निराश न लौटने दें. कब्ज की दिक्कत के साथ साथ मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे संतान को माता-पिता से सुख मिलेगा. कार्यस्थल पर लेडीज को-वर्कर्स से तालमेल बनाकर चलें, उनके साथ बहस करने से बचें. बिज़नेस को लेकर अति आत्मविश्वास करना ठीक नहीं है. इसलिए रोज की तरह अपने प्रयासों और मेहनत को जारी रखिए.

छात्र के मनोवांछित कार्य पूरे हो सकते हैं, जिसके चलते मन में सकारात्मक विचारों की अधिकता रहेगी. मूड सही होने से और सभी लोगों का साथ मिलने पर परिवार के साथ बाहर डिनर पर जाने का प्लान बना सकते हैं. डायबिटीज के मरीज़ खान-पान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें, शुगर न बढ़े इस बात का पूरा ध्यान रखें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी. कार्यस्थल पर आप अपने वर्क से सम्बंधित इम्पोर्टेन्ट डाटा को संभाल कर रखें. विषदोष के बनने से समय अनुकूल न होने पर बिजनेसमैन के कुछ काम होत होते रुकने की संभावना है, लेकिन धैर्य रखकर इनके विकल्प तलाशने की कोशिश करनी होगी.

नई पीड़ी पर भरोसा करके यदि कोई नये कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो उसे पूरा करने और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का आपको पूरा प्रयास करना होगा. घर के छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दें खेलते समय उन्हें चोट लगने की आशंका है. इसलिए खेल के दौरान उनके आस-पास ही रहने की कोशिश करें. सेहत के मामले में जॉइंट पैन की समस्या रहेगी इसलिए वहीं पहले बताई जा चुकी बातों को फॉलो करें.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी. कार्यस्थल पर दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है सामान्य तरीके से दिन व्यतीत करना ही आपके लिए लाभकारी रहेगा. पर्टिकुलर किसी खास प्रोडक्ट्स की बिक्री में गिरावट आने के कारण बिजनेसमैन को घाटे का सामना करना पड़ सकता है.

परिवार में लोगों के बीच रहने के बावजूद युवा अकेलापन महसूस कर सकते हैं, मन हल्का करने के लिए दोस्तों से बात कर सकते हैं. पॉलिटिशियन को अगामी चुनाव को देखते हुए नई जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिसमें सफल होने के लिए वो अपनी जी-जान से जुट जाएंगे. भाई - बहन के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका मार्गदर्शन भी करना पड़ सकता है.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति की देखरेख करें. कार्यस्थल पर आप अपना वर्क समय से पूरे करने की कोशिश करें. नौकरी में जितनी अधिक मेहनत करेंगे, प्रमोशन उतनी ही जल्दी होगा. बिजनेसमैन कोई नया सौदा करते समय सजग रहें, क्योंकि आर्थिक रूप से चोट लगने की आशंका है.

छात्र का मन अकारण ही इधर-उधर भागेगा, जिस कारण उनका स्टडी में मन कुछ कम लगेगा, मन विचलन की स्थिति में मां के साथ समय व्यतीत करते हुए बातचीत करें . इससे मन शांत होगा और विचलन भी कम रहेगा. इस दुनियां में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ मां ही कर सकती है."स्वास्थ्य सामान्य है, आगे भी सही रहे. इसके लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम एवं प्राणायाम करते रहना होगा.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा बेचेन व अशांत. धृती, शूल, पराक्रम योग के बनने से नई नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसमे आपका सिलेक्शन होने को पूरी संभावना है. बिज़नेस लोन को वक्त रहते चुकाने का प्रयत्न करें अन्यथा मार्किट में आपकी छवि धूमिल हो सकती है.

कोच स्पोर्ट्स पर्सन की हरकतों पर गौर करेंगे. बुरे लोगों की संगति के कारण नशे की लत लग सकती हैं. परिवार में विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको इससे बचने की कोशिश करनी है. स्वास्थ्य की दृष्टि से कफ प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा. इसके साथ ही ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करें.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से हो सकती है हानि. कार्यस्थल पर आपका काम सीनियर और बॉस को पसंद न आने पर वह कार्य को सुधारने की बात कर सकते है, जिस कारण आपको किया हुआ काम दोबारा भी करना पड़ सकता है. विषदोष के बनने से बिजनेसमैन को कस्टमर की पसंद नापसंद को ध्यान में रखते हुए माल का स्टॉक करने की कोशिश करनी होगी, तभी आपके कस्टमर की संख्या में वृद्धि होगी.

कॉम्पिटिटिव छात्र लक्ष्य निर्धारित करके स्टडी करें, तभी वह करियर की सही दिशा चुन सकेंगे. घर में साफ सफाई बनाए रखें, फ्रेंड्स और रिलेटिव कभी भी तोहफा देने के लिए घर आ सकते हैं. वजन यदि तेजी से बढ़ रहा है तो उसे कम करने पर ध्यान देना होगा, अन्यथा बढ़ता वजन कई रोगों की वजह बन सकता है. "संतोष सबसे बड़ा धन है, और स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार हैं."

Bhadrapad Purnima 2023: भाद्रपद पूर्णिमा पर बन रहे 5 दुर्लभ योग, कर लें ये उपाय, घर में पधारेंगी मां लक्ष्मी

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

अखिलेश ने पीछे खींच लिए थे कदम, BSP-कांग्रेस ने नहीं दिखाया दम... जानें यूपी MLC उपचुनाव में कैसे जीती BJP
अखिलेश ने पीछे खींच लिए थे कदम, BSP-कांग्रेस ने नहीं दिखाया दम... जानें यूपी MLC उपचुनाव में कैसे जीती BJP
'ऐसा पहली बार हुआ है जब...' लालू यादव के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का तंज
'ऐसा पहली बार हुआ है जब...' लालू यादव के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का तंज
Ranveer Singh Net worth: 30 करोड़ रुपये फीस, कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक, जानें कितनी है दीपिका के पति की नेटवर्थ
बेहद रईस हैं रणवीर सिंह, 30 करोड़ रुपये लेते हैं फीस, टोटल इतने करोड़ की है नेटवर्थ
Video: संसद में बोल रहे थे इमरान मसूद, बगल में बैठे सपा सांसद सोते हुए भर रहे थे खर्राटे
संसद में बोल रहे थे इमरान मसूद, बगल में बैठे सपा सांसद सोते हुए भर रहे थे खर्राटे
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

UP CM Yogi Adityanath से विपक्ष का सवाल, कब चलेगा बाबा सूरजपाल पर Bulldozer ? । Hathras Stampedeकैमरे पर आते ही बाबा Surajpal की इस एक बात ने सबको चौंकाया । Hathras StampedeBreaking News: गुजरात में दर्दनाक हादसा, इमारत गिरने से गई इतने लोगों की जान | ABP NewsHathras Stampede: गुनाह के कई निशान...बाबा कैसे बन गया 'भगवान' ? | Breaking ABP News | UP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
अखिलेश ने पीछे खींच लिए थे कदम, BSP-कांग्रेस ने नहीं दिखाया दम... जानें यूपी MLC उपचुनाव में कैसे जीती BJP
अखिलेश ने पीछे खींच लिए थे कदम, BSP-कांग्रेस ने नहीं दिखाया दम... जानें यूपी MLC उपचुनाव में कैसे जीती BJP
'ऐसा पहली बार हुआ है जब...' लालू यादव के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का तंज
'ऐसा पहली बार हुआ है जब...' लालू यादव के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का तंज
Ranveer Singh Net worth: 30 करोड़ रुपये फीस, कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक, जानें कितनी है दीपिका के पति की नेटवर्थ
बेहद रईस हैं रणवीर सिंह, 30 करोड़ रुपये लेते हैं फीस, टोटल इतने करोड़ की है नेटवर्थ
Video: संसद में बोल रहे थे इमरान मसूद, बगल में बैठे सपा सांसद सोते हुए भर रहे थे खर्राटे
संसद में बोल रहे थे इमरान मसूद, बगल में बैठे सपा सांसद सोते हुए भर रहे थे खर्राटे
IND vs ZIM: तूफानी अभिषेक शर्मा समेत 3 खिलाड़ी कर रहे भारत के लिए डेब्यू, जिम्बाब्वे के खिलाफ छाप छोड़ने का मौका
तूफानी अभिषेक शर्मा समेत 3 खिलाड़ी कर रहे भारत के लिए डेब्यू, जिम्बाब्वे के खिलाफ छाप छोड़ने का मौका
सरकार पर संसदीय नियंत्रण के लिए जरूरी है सशक्त विपक्ष का होना
सरकार पर संसदीय नियंत्रण के लिए जरूरी है सशक्त विपक्ष का होना
Yogi Adityanath: सात साल बाद पूरी हुई सीएम योगी आदित्यनाथ की मुराद! विपक्ष से लेकर विरोधियों तक पहुंच गया संदेश
सात साल बाद पूरी हुई सीएम योगी आदित्यनाथ की मुराद! विपक्ष से लेकर विरोधियों तक पहुंच गया संदेश
Epidermodysplasia Verruciformis: इस बीमारी में पेड़ जैसा बन जाता है इंसान, दुनिया में काफी कम केस
इस बीमारी में पेड़ जैसा बन जाता है इंसान, दुनिया में काफी कम केस
Embed widget