Shani Dev: शनि देव महाराज को प्रसन्न करना आसान काम नहीं, न्याय के देवता अगर आपसे एक बार रुष्ट हो जाएं तो उन्हें प्रसन्न करना आसान नहीं होता है. शनि देव (Shani Dev) को अगर आप प्रसन्न करना चाहते हैं तो इन 10 महा उपाय (Maha Upay) को कर शनि देव (Shani Dev) को खुश कर सकते हैं और उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं.


शनि देव को प्रसन्न करने के 10 महा उपाय (Shani Dev Maha Upay or Remedies)


1.शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो नेकी करें, नेक काम करने वाले से शनि देव हमेशा प्रसन्न रहते हैं.


2.शनि देव को खुश करने के लिए मन में सदाचार का भाव रखें.


3.शनि देव को प्रसन्न करने के लिए जरुरतमंदों और गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें.


4.शनि देव को को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शनि देव की आराधना करें. भोलेनाथ की पूजा करने से शनि देव अति शीर्घ प्रसन्न हो जाते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होती है.


5.शनि देव को खुश करने के लिए कुत्तों की सेवा करें. कोशिश करें काले कुत्ते की सेवा करें, अगर ना दिखे तो किसी भी कुत्ते की सेवा करना शुभ फल देता है. 


6.शनि देव के मंत्रों का जाप करने से शनि देव अति शीर्घ प्रसन्न हो जाते हैं. ध्यान रखें कि शनि देव के प्रिय मंत्रों का जाप ही करें.


7. शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो हर शनिवार शनि मंदिर जाकर शनि देव की आराधना करें. शनि देव को सरसों का तेल काले तिल के साथ चढ़ाएं.


8. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर सुबह के समय जल अर्पित करें और शाम को संध्या के समय पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक काले तिल डाल कर जलाएं.


9.शनि देव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो शनि यंत्र की पूजा जरुर करें.


10. शनि देव को खुश करने के लिए सच्चे मन से दान-पुण्य करें. शनि देव से संबंधित चीजों का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. काली चीजों का दान जैसे काली उड़द दाल, काली चप्पल, काली जूते, काले तिल.


Shani Dev: शनि देव की क्यों कहा गया है न्याय का देवता, ये क्या करते है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.