एक्सप्लोरर
Advertisement
मासिक शिव रात्रि पर ऐसे करें भगवान शिव को प्रसन्न, आर्थिक और वैवाहिक जीवन की परेशानियां होंगी दूर, जानें पूजा विधि
इस बार 13 दिसंबर यानि कि रविवार को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा. इस दिन आप भी व्रत करके भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं. और पा सकते हैं उनके आर्थिक और वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने का आशार्वाद.
हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि होती है. और इस विशेष दिन भगवान शिव और माता पावती की पूजा अर्चना का खूब लाभ मिलता है. इस बार 13 दिसंबर यानि कि रविवार को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा. इस दिन आप भी व्रत करके भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं. और पा सकते हैं उनके आर्थिक और वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने का आशार्वाद. चलिए सबसे पहले आपको इस व्रत का महत्व बताते हैं और फिर जानिए इसकी संपूर्ण पूजा विधि.
मासिक शिवरात्रि व्रत का महत्व
कहते हैं शिव शक्ति के स्त्रोत है और ये नेगेटिव एनर्जी का नाश करके ब्रह्मांड में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं. इनकी आराधना से ना केवल जिंदगी खुशहाल होती है बल्कि मनचाहा वरदान भी प्राप्त किया जा सकता है. और शिव को प्रसन्न करना हो तो मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जा सकता है.
- अगर आपकी शादी नहीं हुई तो मनवांछित वर की प्राप्ति के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत करना उचित माना गया है.
- अगर आपकी शादी में किसी तरह की रुकावटें आ रही हैं तो भी मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जा सकता है इससे तमाम दोष दूर हो जाते हैं.
- अगर शादी हो गई लेकिन विवाहित जीवन में किसी तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो यह व्रत शुभ फलदायी है. इससे घरेलू जीवन के सभी कष्ट, दुख, तकलीफ दूर हो जाती हैं.
- आर्थिक रूप से प्रगति, व्यापार में सफलता और नौकरी में उन्नति चाहते हैं तो भी यह व्रत उत्तम माना गया है.
- सबसे पहले सुबह सवेरे नहा धोकर साफ वस्त्र धारण करें, और फिर पूजा घर में मासिक शिवरात्रि के व्रत का संकल्प लें.
- मंदिर में जाएं और शिवलिंग पर सबसे पहले जल चढ़ाएं, इसके बाद शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही बारी बारी से अर्पित करें. ध्यान रखें कि शिवलिंग की पूजा के बाद पूरे शिव परिवार की पूजा जरुर करें. शिवलिंग के बाद पहले पार्वती, फिर गणेश, फिर कार्तिक और फिर नंदी बैल की पूजा करनी चाहिए.
- शिवलिंग पर बेल पत्र, धतूरा और नारियल चढ़ाएं.
- फिर धूप, दीप जलाएं और शिव का स्मरण करें. इसके लिए शिव चालीसा, शिव स्तुति या शिवजी के श्लोक का पाठ किया जा सकता है.
- व्रती को इस पूरे दिन निराहार रहना चाहिए शाम को फलाहार किया जा सकता है. अगले दिन नहा धोकर व्रत का पारण करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion