ज्योतिष शास्त्र में हफ्ते का हर दिन एक विशेष देव की पूजा को निमित्त है। इसी तरह बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. कहते हैं इस दिन गणपति की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है. 


भगवान गणेश को सर्वप्रथम पूजनीय देव माना गया है. इसीलिए किसी भी मंगल व शुभ कार्य में सबसे पहले इन्हीं का ध्यान किया जाता है. अगर आप भगवान गणेश की कृपा हासिल करना चाहते हैं तो बुधवार के दिन कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं. इन उपायों के करने से हर मनोकामना पूरी की जा सकती है. 


इन उपायों से प्रसन्न होते हैं गणपति


दूर्वा - गणेश जी को दूर्वा अति प्रिय है. कहते हैं दूर्वा अमृत समान है. अगर भगवान गणेश को बुधवार के दिन दूर्वा अर्पित की जाए तो व्यक्ति को कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है. 


मोदक - गणेश जी को मोदक भी बहुत भाते हैं कहते हैं जो भी व्यक्ति मोदक का भोग गणपति को लगाता है उसका केवल मंगल ही मंगल होता है. मोदक की तुलना शास्त्रों में ब्रह्म से की गई है. इससे हर मनोकामना पूरी की जा सकती है. 


घी - भगवान गणेश को घी भी अर्पित किया जाता है. पंचामृत में एक अमृत घी भी है. इसीलिए इसे बहुत ही पवित्र बताया गया है. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति घी से पूजा करता है उसकी बुद्धि अत्यंत तेज़ होती है. 


गणपति की उपासना का मंत्र


बुधवार के दिन गणपति को बड़े ही आसान उपाय से प्रसन्न किया जा सकता है. इनमें एक उपाय यह मंत्र जाप भी है. 


'त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय। नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।


इस दिन इस मंत्र का जाप विशेष रूप से करना चाहिए 
बुधवार को करें ये उपाय




  • इस दिन सफेद रंग के गणपति की स्थापना करें, इससे सभी प्रकार की तंत्र बाधाओं का नाश होता है.

  • इस दिन गणेश को घी और गुड़ का भोग लगाएं. फिर बाद में वहीं भोग गाय को खिला दें. धन संबंधी समस्याओं का निवारण होगा.

  • दूर्वा से प्रतीकात्मक मूर्ति बनाएं और इसकी विधि विधान से पूजा करें. घर का कलेश खत्म होगा. 

  • घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा लगाए, इससे नकारात्मक शक्ति घर में नहीं आती.