Shani Dev Puja on Saturday: हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, शनि देव व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार फल देते है. जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि देव अशुभ स्थान पर बैठे होते हैं. उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोग शनि देव को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने से वे प्रसन्न होकर भक्त पर अपनी कृपा बरसते हैं. इससे उनके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. आइये जानें किन-किन उपायों को करने से शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता हैं.


शनिवार के दिन करें हनुमान जी की पूजा   


हिंदू धर्म ग्रंथों का मानना है कि शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा करें. पूजा में सिंदूर जरूर चढ़ाएं. काले तिल के तेल से दीपक जलाकर हनुमान जी की आरती करें. पूजा में नीले रंग के पुष्प का उपयोग शुभ होता है.


शनि यंत्र स्थापित करें


शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनि यंत्र की स्थापना कर उसका विधिपूर्वक पूजन करें. इसके बाद हर दिन शनि यंत्र की विधि-विधान से पूजन करें और सरसों के तेल से दीपक जलाएं. तथा नीला या काला फूल चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव खुश होते हैं.



काले चने का उपाय करें


शनिवार के एक दिन पहले सवा-सवा किलो काले चने को लेकर तीन वर्तनों में अलग- अलग भिगो दें. अब शनिवार के दिन इसे खूब अच्छे से धोकर सरसों के तेल में छौंक लें. अब स्नानादि से निवृत होकर शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करें और इस काले चने का भोग लगाएं. पूजा करने के बाद पहले सवा किलो चने को भैंसे को खिला दें. इसके बाद दूसरा सवा किलो चना कुष्ठ रोगियों को खिला दें. तीसरा सवा किलो चने को अपने ऊपर से उतार कर अपने घर से दूर किसी ऐसी जगह रख आएं, जहां कोई जाता न हो.


सरसों के तेल का दीपक जलाएं.


शनिवार को शाम के समय बरगद और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक  जलाएं. फिर धूप और दीप चढ़ाएं.


काली गाय को लड्डू खिलाएं


काली गाय के मस्तक पर रोली लगाकर उसके सींग पर कलावा बांधे और गाय का पूजन करें. इसके बाद गाय की परिक्रमा करके बूंदी के चार लड्डू खिलाएं.