पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध, पितृ तर्पण करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि पितरों को सपने में देखने का क्या मतलब होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का अपना एक मतलब होता है. स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपनों में पितरों को देखना आपकी जिंदगी से जुड़े कई तरह के संकेत देता है. हम आपको बता रहे हैं कि सपने में पितरों को देखने का क्या अर्थ होता है.




  • सपने में अगर कोई व्यक्ति अपने पितरों को हंसते-मुस्कुराते खुशहाल अवस्था में देखता है, तो इसका अर्थ होता है कि आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं.

  • सपने में अगर पितर खुशियां मनाते हुए मिठाई खाते आ बांटते दिखें तो इसका अर्थ है कि जल्द आपके घर में खुशियां आने वाली हैं. ऐसे सपने देखने का अर्थ होता है कि किसी के विवाह या फिर संतान के योग बन रहे हैं.

  • सपने में किसी के पितर दुखी या फिर नाराज दिखाई देते हैं, तो इसका अर्थ होता है कि आपके पितर आपसे प्रसन्न नहीं हैं. ऐसे में आपको अपने पितरों को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए.

  • अगर पितर सपने आकर आपसे बात करते हैं तो इसका अर्थ है कि वह आपको कुछ बताना चाहते हैं. हो सकता है वह आपको आने वाली घटना की जानकारी देना चाह रहे हों.


यह भी पढ़ें:


Pitru Paksha 2020: पितृ पक्ष में जानें श्राद्ध की तिथियां, 2 सितंबर को है पूर्णिमा श्राद्ध