Shakun Apshakun: कुत्ता पैरों पर लोटे या प्रसन्न दिखे तो कार्य सफल होता है, जाने कुत्तों से जुड़े शकुन और अपशकुन
Shakun Apshakun: शकुन शास्त्रों में कुत्तों की हरकतों को लेकर कई प्रकार के शुभ-अशुभ प्रभाव बताए गए हैं. जाने ?
![Shakun Apshakun: कुत्ता पैरों पर लोटे या प्रसन्न दिखे तो कार्य सफल होता है, जाने कुत्तों से जुड़े शकुन और अपशकुन If the dog rolls on its feet or looks happy then that is a sign of success Omens and bad omens related to dogs Shakun Apshakun: कुत्ता पैरों पर लोटे या प्रसन्न दिखे तो कार्य सफल होता है, जाने कुत्तों से जुड़े शकुन और अपशकुन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/7f09d298009f19118a593d9c873730bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shakun Apshakun: शकुन की बात करें तो निश्चित रूप से कुत्ता सबसे पहले आता है . कुत्ता भी शुभ-अशुभ का संकेत हमें देता है. कुत्तों में पूर्व घटित घटनाओं को भांपने की क्षमता होती है. शकुन शास्त्रों में भी कुत्तों की हरकतों को लेकर कई प्रकार के शुभ-अशुभ प्रभाव बताए गए हैं.
शुभ संकेत देने वाले कुत्तों के हावभाव:
यात्रा पर जाते समय अगर कुत्ता एक टक आपको देखता है, तो इसका अभिप्राय यह है कि अब आपका काम बनने वाला है. वहीं कुत्ता यदि गर्दन उठाकर भी देख ले तो समझिए आपका कार्य सफल होगा. यदि कुत्ता आकाश की ओर देखता रहे तो आपको धन के साथ-साथ पत्नी की ओर से भी लाभ मिल सकता है. कुत्ता घर-द्वार या रास्ते में आपको देखकर जमीन पर अपने सिर को रगड़े तो माना जाता है कि अप्रत्याशित रूप से धन प्राप्त होने वाला है.
कुत्ते अपने पंजों से खलिहान या अनाज के गोदाम की जमीन को खोदते दिखाई दें तो भी धन प्राप्ति का सूचक है . कुत्ता रोटी का टुकड़ा या वस्त्र मुंह में लेकर अपनी ओर आता दिखाई दे तो भी धन मिलने की संभावना रहती है. आपके पैरों पर लोटने लगे या प्रसन्न दिखे तो कार्य सफल होगा . संतान प्राप्ति के इच्छुक पुरुष-महिला को कुत्ता घर के बाहर से आता हुआ मुंह में फल या सब्जी का टुकड़ा दबाए दिखाई दे तो संतान आने की पूर्वसूचना है, यदि उस समय आप कुछ और सोच रहे हों और कुत्ता अपना सिर पिछले पंजे से खुजलाए तो अपना मनोरथ पूरा हुआ मानें. जमीन-जायदाद खरीदने की सोच रहें हो तो समझिए सौदा लाभदायक होगा.
अशुभ संकेत देने वाले कुत्तों के हावभाव:
यदि आप किसी कार्य को शुरू करने की सोच रहे हों और कुत्ता अपने बाएं पैर से अपने बाईं ओर खुजलाए तो जान जाइए की आपका कार्य मनोरथ पूरा नहीं होगा, इसलिए कार्य की सफलता के लिए तुरंत उपाय करें. कुत्ता उल्टी करे तो अशुभ घटने की सूचना होती है. परीक्षा या साक्षात्कार के लिए जाते समय विद्यार्थी के बाईं ओर से कुत्ता गुजरे तो विफलता मिलती है. कुत्ते का रोना तो कभी भी शुभ नहीं माना जाता. यदि घर की छत पर जाकर रोए तो वर्षा अधिक होती है. यदि अकेला कुत्ता किसी घर के पास रोए तो उस घर में किसी प्रकार का संकट आ सकता है. हो सकता है कि किसी का स्वास्थ्य बहुत खराब हो जाए . यदि कई कुत्ते रोएं तो उस क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति का निधन होने की आशंका होती है.
कुत्ता अचानक कराहे तो महामारी फैल सकती है. खुजली करता, कान या पूंछ कटा कुत्ता किसी रोगी को दिखे तो अपशकुन माना जाता है. यदि कुत्ता मुंह में हड्डी पकड़कर भौंकने का प्रयास करता है तो गंभीर अशुभ होने का संकेत है. यदि कुत्ता घर की दीवार खोदने का प्रयास करे तो चोरी होने का भय मानें. यदि कुत्ता अपनी मालकिन को देखकर बार- बार भौंके तो उसके बीमार पड़ने का संकेत है. यदि कुत्ता को सूर्य की ओर मुंह करके मल त्याग करते देख लें तो बनता कार्य बिगड़ जाता है. कहीं जाते समय कुत्ता आपके दोनों हाथों को सूंघे तो कठिनाई, शत्रु या चोर से सामना हो सकता है. यदि स्वस्थ कुत्ते की एक ही आंख से आंसू गिरे तो घर में कोई दुखद घटना हो सकती है. यदि कुत्ता फूलों को मुंह में दबाकर भागता हुआ दिखाई दे तो देखने वाले के साथ कुछ अशुभ घट सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Astrology: लकी होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनका नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)