Naag panchami 2021 : सांपों से डरते हैं तो नाग पंचमी पर ऐसी पूजा बनाएगी भयमुक्त
नाग पंचमी पर मनोकामना की पूर्ति के लिए लोग नागपूजा करते हैं, लेकिन कई लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें सपने में सांप आते हैं, जिनसे डर लगता है. आइए जानते हैं इसके समाधान की पूजा विधि.
Naag panchami 2021 : बच्चों, महिलाओं और कुछ हद तक वयस्कों को भी सपने में सांप दिखते हैं. इनमें कुछ की शिकायत होती है कि सपने में उन्हें सांप काट लेता है या वो उनसे काफी डर जाते हैं. ऐसे सपनों के आने के कई कारण हैं. अधिकतर सपने हमें उस दशा में आते हैं, जब हम उनसे संबंधित दृश्य देख लेते हैं. अधिकतर सपने दिनचर्या की चीजों से जुड़े होते हैं, यानी जो हमने देखा, सुना, समझा, इच्छा किया और भोगा, वह चित्त में बसकर रात में सपने में दिखता है. ऐसे सपनों का खास अर्थ नहीं मगर इससे अलग सपने आ रहे हैं तो उसकी वजह समझनी होगी. ज्योतिषियों के अनुसार सांप के सपने आने के शुभ और अशुभ दोनों ही प्रभाव होते हैं.
सर्पभय का उपाय
चांदी के दो सांपों के अलावा स्वास्तिक बनवाएं. अब एक थाली में दोनों सांप और दूसरी में स्वास्तिक की अलग पूजा करें. सर्पों को कच्चा दूध बढ़ाएं, जबकि स्वास्तिक पर बेलपत्र लाभकारी होगा. दोनों थाल सामने रखकर 'ऊं नागेंद्रहाराय नम:' जाप करें. इसके बाद नागों को शिवलिंग पर अर्पित कर स्वास्तिक गले में पहन लें. इससे सर्प भय और स्वप्न दूर होंगे.
नागपूजा के लिए सात विशेष बातें
1. सांप के डरावने सपनों से बचने के लिए किसी भी पंचमी तिथि पर नाग पूजा कराएं. सबसे खास मौना और नाग पंचमी होती है, इन तिथियों पर पूजा बेहद लाभकारी है.
2. ज्योतिष के अनुसार पंचमी तिथि के स्वामी नाग हैं, इस दिन अष्ट नागों की पूजा से लाभ मिलता है.
3. नाग पंचमी पर व्रत रख रहे हैं तो चतुर्थी को एक बार भोजन करें, पंचमी को उपवास कर शाम खाना खाएं.
4. नागों की पूजा के लिए चित्र या मूर्ति को लकड़ी के पाट पर विधिपूर्वक स्थापित करके ही पूजन करना चाहिए.
5. मूर्ति पर हल्दी, कंकू, रोली, चावल और फूल चढ़ाएं. कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर नाग मूर्ति को अर्पित करें.
6. पूजा के बाद सर्प देवता की आरती उतारें और अंत में नाग पंचमी की कथा जरूर सुननी चाहिए.
7. इस बार नाग पंचमी पूजा मुहूर्त : शाम 05:48:49 से 08:27:36 तक यानी 2 घंटे 38 मिनट रहेगी.
इन्हें पढ़ें
Sawan Month: लड़कियां भूलकर भी स्पर्श न करें शिवलिंग, यहां पढ़ें कारण
Nag Panchami: इस बार नाग पंचमी पर 108 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग