Feng Shui Tips: जल्दी अमीर बनने का सपना तो सभी देखते हैं, कुछ लोग तो इसके लिए गलत रास्ता भी अपना लेते हैं. धन आए, यह किसे अच्छा नहीं लगता. पॉकेट में अगर धन है तो सारा जहान हमारा. लाइफ में धन कितना जरूरी है यह तो हम सभी जानते है. जिंदगी की सभी जरूरतें बिना धन के पूरी नहीं हो सकती. लाइफ का पूरा चक्र धन के चारों ओर ही घूमता है. मेहनत करने के बाद भी धन नहीं आ रहा है तो आज हम आपको फेंगशुई के कुछ ऐसे आइटम्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आपके द्वारा घर या ऑफिस में रखने मात्र से ही आपके ऊपर धन की बौछार होना शुरू हो सकती है. तो चलिए है जानते हैं ऐसे कुछ आइटम्स के बारे में -


फेंगशुई आइटम्स और धन


डॉल्फिन मछली - घर के ड्राइंग रूम में या सोने वाले कमरे में फेंगशुई डॉल्फिन मछली को रखें. इसे घर में रखने से धन कमाने वालों की कमाई में बढ़ोत्तरी होती है. इसके अलावा मछली को खुशहाली और शांति का प्रतीक भी माना जाता है. यदि काफी समय से व्यापार में मंदी चल रही है, तो अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर इसे रखना शुभता का सूचक है.


बांस का पौधा - फेंगशुई के अनुसार बांस का पौधा सकारात्मक शक्ति का प्रतीक है. किसी भी क्षेत्र में तेजी से विकास करना इसकी खासियत होती है. विपरीत परिस्थितियों में भी यह सपोर्ट का काम करता है. आप अपने घर के ड्राइंग रूम या दुकान के व्यवसायिक प्रतिष्ठान के दक्षिण-पूर्व हिस्से में इस पौधे को लगा कर अपने गुड लक को बढ़ा सकते है. यह उन्नति के रास्तों को खोलने का काम करता है और आप के पास धन की बढ़ोत्तरी भी करता है.


झाड़ू- भारत के वास्तु अनुसार जिस प्रकार झाड़ू सुख-समृद्धि का सूचक है उसी प्रकार फेंगशुई के अनुसार भी झाड़ू बहुत उपयोगी है. फेंगशुई के अनुसार घर में झाड़ू का इस्तेमाल न होने पर इसे दूसरों की नजरों से बचाकर रखना चाहिए. और साथ ही घर के मुख्य द्वार के नीचे और सामने की जमीन को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए.


तीन टांग वाला मेढ़क (मनी फ्रॉग)- फेंगशुई के अनुसार तीन टांग वाला मेढ़क धन संबधी मामलों में बहुत ही शुभ माना जाता है. यह अपने मुंह में एक सिक्का दबाये हुए रखता है. इसे अपने घर में इस तरह रखें की उसका मुंह घर के अंदर की ओर हो. अगर घर में ऐसे मेढ़क कई जगह रखें जाएं तो इससे आपकी आमदनी में दिन-दुगनी, रात-चौगुनी वृद्धि हो सकती है. इसे दुकान या ऑफिस में भी रखना बहुत अच्छा होता है.


फेंगशुई बेल्स - आपके घर का मुख्य दरवाजा सकारात्मक एनर्जी का रास्ता है. वहां पर फेंगशुई बेल्स लगानी चाहिए या घर में आप इसे कहीं भी लगाएं ऐसा माना जाता है कि इसके बजने से घर में फैली नकारात्मकता में कमी आती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
Astrology: लकी होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनका नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है


बेटी के हाथ पीले में करने में बाधा आए तो इन ग्रहों की चाल और दशा का भी हो सकता है हाथ, इन बातों पर दें ध्यान