महावीर हनुमान सदा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. जो भी व्यक्ति हनुमान जी के शरण में जाता है समझो उसे कोई बाधा छू नहीं सकती है. कलियुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम हैं. हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न हो जाने वाले देवता हैं. लेकिन भगवान हनुमान आप पर प्रसन्न हैं यह कैसे पता चल सकता है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं.


आपके सपने अगर भगवान राम या भगवान हनुमान आते हैं तो समझ लें आप पर इनकी कृपा है.




  • अगर आप निडर हैं और सच्चाई के साथ जीवन जीते हैं तो समझ लें की आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा है क्योंकि हनुमानजी जिस पर भी प्रसन्न रहते हैं वह व्यक्ति भयमु‍क्त और निर्भिक जीवन जीता है.

  • अगर आपके जीवन में सफलता ही सफलता आती जाए और कोई बाधा का सामाना न करना पड़े तो समझ लें यह सब हनुमान जी की कृपा से हो रहा है.

  • शनि की साढ़े साती, ढैया या अन्य किसी भी तरह की शनि पीड़ा का असर अगर आप पर नहीं होता है यह इस बात का संकेत है कि हनुमान जी आप से प्रसन्न हैं.

  • यदि आप झूठ नहीं बोलते, सबसे प्रेम भाव रखते हैं, दोस्तों और परिवार क साथ आप किसी विवाद में नहीं उलझते तो यह हनुमान जी की कृपा होने का संकेत है.

  • आपके हाथों में अगर मंगल रेखा स्पष्ट नजर आ रही है तो आप पर हनुमानजी की है लेकिन आपको बुराइयों से दूर रहना होगा. इसी तरह कुंडली में यदि मंगल मेष, वृश्चिक या मकर राशि में है या सूर्य-बुध एक ही जगह पर बैठे हैं या दसवें भाव में मंगल है तो माना जाता है कि यह मंगल नेक है. मंगल के नेक होने का अर्थ है कि हनुमानजी आपसे प्रसन्न है.


यह भी पढ़ें:


धार्मिक स्थल खोले जाने का मामला: राज्यपाल को CM ठाकरे का जवाब- क्या धर्मनिरपेक्षता संविधान का हिस्सा नहीं?