August 2021: कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन से लेकर कजरी तीज का पर्व, देखें अगस्त के व्रत-त्योहार की लिस्ट
अगस्त महीने में कई पर्व-त्योहार मनाए जाएंगे. 15 अगस्त को हर साल स्वतंत्रता दिवस तो मनाया ही जाता है, इसके अलावा अगस्त में जन्माष्टमी से लेकर रक्षाबंधन का त्योहार भी आएंगे.
![August 2021: कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन से लेकर कजरी तीज का पर्व, देखें अगस्त के व्रत-त्योहार की लिस्ट important festivals and days of month of august 2021. Here is full list of Festival. August 2021: कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन से लेकर कजरी तीज का पर्व, देखें अगस्त के व्रत-त्योहार की लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/08/23101528/rakshabandhan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Important Festivals of Month of August 2021: भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है. सावन शुरू होते ही देश में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है. हर त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. अगस्त का महीना शुरू हो गया है. यानी सावन ने अगस्त से कुछ पहले दस्तक दे दी है और नए महीने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण त्योहारों का भी मौसम आ गया है. इस महीने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ कई धार्मिक त्योहार मनाए जाएंगे. अगस्त के महीने में सावन के सोमवार का व्रत से लेकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा. इसके साथ ही भाई-बहन के प्यार के प्रतीक का त्योहार रक्षा बंधन भी मनाया जाएगा. यहां अगस्त 2021 में मनाए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण त्योहारों के बारे में जानकारी दी जा रही है-
2 अगस्त को सावन का दूसरा सोमवार
वैसे तो इस बार भी कांवड़ यात्रा को कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा लेकिन सावन में सोमवार को विशेष महत्व है. सावन का पहला सोमवार पिछले महीने ही चला गया. 25 जुलाई 2021 को सावन का पहला सोमवार था. कल यानी 02 अगस्त को सावन के महीने का दूसरा सोमवार मनाया जाएगा. इस दिन शिव भक्त शिव भगवान की पूजा अर्चना करते हैं.
09 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार
09 अगस्त 2021 को सावन के महीने का तीसरी सोमवार है. इस दिन भक्त भगवान शिव की आराधना की जाएगी. परंपरा के अनुसार विवाह और वैवाहिक जीवन को सुखद बनाने के लिए सावन के सोमवार का विशेष महत्व है.
11 अगस्त को हरियाली तीज
11 अगस्त 2021 को हरियाली तीज है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में महिलाएं हरियाली तीज मनाती है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. हरियाली तीज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है.
13 अगस्त को नाग पंचमी
सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस बार 13 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन भक्त नाग देवता की पूजा करते हैं, जिससे जीवन के सभी दुख दूर होते हैं और घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस
हर साल की तरह इस बार भी विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस की धूम होगी. 15 अगस्त 2021 को हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे.
22 अगस्त को रक्षा बंधन
सावन मास का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार होता है रक्षाबंधन जो सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. यह भाई-बहन के प्यार का त्योहार है. इस साल 22 अगस्त 2021 श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहन को रक्षा का वचन देते हैं. इसके साथ बहन भाई को लंबी उम्र और सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना करती है.
25 अगस्त को कजरी तीज
25 अगस्त 2021 को शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कजरी तीज का व्रत करेंगी. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रख भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं.
30 अगस्त 2021 को जन्माष्टमी
जन्माष्टमी सावन खत्म होने के बाद मनाई जाती है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार श्री कृष्ण का जन्म का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि के समय हुआ था. इस बार यह दिन 30 अगस्त 2021 को आ रहा है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन भक्त पूरे दिन व्रत करते हैं और मध्य रात्रि को भगवान कृष्ण के जन्म के बाद प्रसाद ग्रहण कर अपना व्रत पूर्ण करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Tokyo Olympics 2020 Live: पीवी सिंधु के पास है ब्रॉन्ज जीतने का मौका, सतीश कुमार पर भी रहेंगी नज़रें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)