IND vs PAK World Cup 2023 Wishes: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के 12वें मुकाबले में आज 14 अक्टूबर को टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ होगी. आज तक का यह रिकॉर्ड रहा है कि, वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारा है. लेकिन आज क्या होगा, कौन सी टीम जीतेगी और क्या भारत फिर से पाकिस्तान को हरा पाएगा, यह देखना काफी रोमांचक होगा.


क्रिकेट मैच में हार-जीत चाहे किसी भी टीम की हो. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम जब मैदान में उतरेगी तो उसे आपके विश्वास और प्रार्थना की जरूरत होगी. इसलिए आपका भी यह दायित्व बनता है कि, आप अपने भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साह, हौसला बढ़ाने और उन्हें जीत दिलाने के लिए इन प्रेरणादायक मैसेज और कोट्स के साथ क्रिकेट टीम का हौसाल बढ़ाएं. आइये जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चीयर अप, उत्साहवर्ध्क प्रेरणादायक मैसेज (Motivational Cheer up Messages for Cricket Team).


भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बधाई और उत्साहवर्ध्क मैसेज व कोट्स (Motivational Cheer up, Best Wishes Messages and Quotes for Cricket Team)



  • जिंदगी एक क्रिकेट की तरह ही है हर बॉल पर चौका और छक्का नहीं लगाया जाता. सही समय का इंतजार करना ही बुद्धिमानी है.

  • जब-जब भारत, पाकिस्तान को हराता है तब पकिस्तान में टीवी की खरीददारी अधिक बढ़ जाती है.

  • क्रिकेट में हार को दिल पर इस कदर मत लो कि, एक समय की भूख ही गायब हो जाएं.

  • हर खिलाड़ी अच्छा खेलता है लेकिन मशहूर वही खिलाड़ी होते हैं जो मैदान में पसीना बहाते हैं और किस्मत के धनी होते है.

  • जो खिलाड़ी अभ्यास के मैदान में पसीना बहाते हैं उन्हें खेल के मैदान में सफलता जरूर मिलती हैं.

  • जिंदगी और क्रिकेट के खेल में एक चीज बहुत समान है. दोनों का ठीक-ठीक अनुमान लगा पाना बड़ा ही कठिन होता है.

  • अच्छे खिलाड़ी का कैच छोड़ना, दरवाजे पर आई खुशियों को लौटा देने के समान है.

  • ये जिंदगी भी क्रिकेट के खेल की तरह है. फर्क बस इतना है कि क्रिकेट में लोग आउट जल्दी हो जाती हैं जबकि जिन्दगी में नहीं. इसलिए चौका और छक्का मारने का प्रयास हमेशा करते रहे.

  • क्रिकेट के मौच से से हमें यह सीख मिलती है कि अधिक गलती असफलता या हार का कारण बनती है.


ये भी पढ़ें: World Cup 2023 Ind Vs Pak: वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, जानें कैसी रहेगी ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति







Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.