Ind vs Pak World Cup 2023: 14 अक्टूबर 2023 का दिन धार्मिक, ज्योतिष और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बहुत ही खास रहने वाला है. साथ ही इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच वन डे वर्ल्ड कप 2023 का मैच भी खेला जाएगा. इस मैच पर दुनियाभर की नजरें टिकी रहेगी.

क्यों खास है 14 अक्टूबर का दिन

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार सभी को रहता है. इस बार इस महामुकाबले के लिए 14 अक्टूबर 2023 की तारीख तय की गई है. बता दें कि पहले यह मैच 15 अक्टूबर को होने वाला था. लेकिन अब इसकी तारीख बदलकर 14 अक्टूबर कर दी गई है.

वहीं इसी दिन यानी 14 अक्टूबर 2023 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. सूर्य ग्रहण को हिंदू धर्म, ज्योतिष और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वैज्ञानिकों के लिए यह अवसर ब्रह्मांड में होने वाली अद्भुत घटनाओं में एक होता है, तो वहीं हिंदू धर्म में ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है.

14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के दिन भारत-पाक का वर्ल्ड कप मैच

14 अक्टूबर 2023 को होने वाला भारत-पाक का मैच दुनियाभर के लिए खास रहने वाला है. यह टूर्नामेंट के सबसे महत्वपूर्ण मैचों में एक होगा और भारत-पाकिस्तान मैच का महत्व तो वर्ल्ड कप जीतने जैसा ही है. वहीं ज्योतिष और वैज्ञानिक दृष्टि से भी इस दिन लगने जा रहे सूर्य ग्रहण को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 14 अक्टूबर को रात 08:34 पर सूर्य ग्रहण तब लगेगा, जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक ही रेखा से गुजरेंगे और चंद्रमा की छाया सूर्य पर पड़ेगी.

अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जोकि सबसे दुर्लभ ग्रहण माना जाता है. इसे ‘रिंग ऑफ फायर’ भी कहते हैं. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इस ग्रहण का दुष्प्रभाव भारत पर नहीं पड़ेगा. लेकिन दुनिया के कई हिस्सों जैसे-

  • लैटिन अमेरिका
  • अमेरिका
    माइक्रोनेशिया
  • फिजी
  • जापान
  • कनाडा
  • ब्राजील
  • मैक्सिको
  • कैरेबियन द्वीप समूह
  • जमैका
  • त्रिनिदाद
  • टोबैगो
  • कोलंबिया
  • वेनेजुएला

में इस ग्रहण को देखा जा सकता है. भारत में चूंकि ये दृश्यमान नहीं है तो इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन राशि अनुसार ज्योतिषीय उपाय किए जा सकते हैं. इसके लिए योग्य ज्योतिषी की सहायता ली जा सकती है.

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल (World Cup 2023 India Match Schedule)
तारीख (Date) टीम (Team) स्थान (Location)
8 अक्टूबर 2023 भारत vs आस्ट्रेलिया चेन्नई
11 अक्टूबर 2023 भारत vs अगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर 2023 भारत vs पाकिस्तान अहमदाबाद
19 अक्टूबर 2023 भारत vs बांग्लादेश पुणे
22 अक्टूबर 2023 भारत vs न्यूजीलैंड धर्मशाला
29 अक्टूबर 2023 भारत vs इंग्लैंड लखनऊ
02 नवंबर 2023 भारत vs श्रीलंका  मुंबई
05 नवंबर 2023 भारत vs साउथ अफ्रीका  कोलकाता
12 नवंबर 2023 भारत vs नीदरलैंड  बेंगलूरु

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: आज इन मुहूर्त में हुआ वर्ल्ड कप का आगाज, जानें कैसी है ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.