Manmohan Singh Quotes: मनमोहन सिंह के अनमोल विचार, छिपा है इनमें सफलता का राज
Manmohan Singh Quotes:पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के AIIMS अस्पताल में गुरुवार रात 09:51 पर निधन हो गया. वे 92 साल के थे और लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे.
Manmohan Singh Quotes: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने के बाद रात करीब 8 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. रात 09:51 मिनट पर उनके निधन की खबर सामने आई.
देश की आर्थिक उन्नति में मनमोहन सिंह का अहम योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने अपने काम के साथ ही आत्विश्वास से भारत की तस्वीर बदल डाली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भले अब हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन देश के प्रति अपनी सेवा और विनम्रता के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे.
देश की आर्थिक प्रगति और राजनीति में उनका अमूल्य योगदान रहा. हम सभी उनके सरल, सादगीपूर्ण जीवन और निस्वार्थ सेवा को नमन करते हैं. मनमोहन सिंह जी के विचार, सोच और समर्पण भाव को आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी. उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता हमेशा लोगों को प्ररेणा देगी.
मनमोहन सिंह ने अपने काम से देश को गर्वित तो किया ही, साथ लोगों के बीच यह भी संदेश दिया कि व्यक्ति अपने शब्दों नहीं बल्कि कर्मों से महान बनता है. वे अपने विचारों से हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. मनमोहन सिंह की बातों को अगर आप भी अपने जीवन में उतार लेंगे तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. आइये जानते हैं उनके अनमोल विचार.
- जीवन कभी भी विरोधाभासों से मुक्त नहीं होता है.
- जो लोग संपत्ति बनाते हैं उन्हें सबसे अधिक सम्मान दिखाया जाना चाहिए.
- मैं वह आखिरी शख्स हूंगा जो यह कहे कि कुछ बेहतर करने की गुंजाइश नहीं है.
- नैतिक और जिम्मेदार व्यवहार को हर जगह लागू करना चाहिए.
- हमें स्वासथ्य पर अधिक पैसा लगाना चाहिए.
- मैं पहला व्यक्ति हूंगा जो कहे कि हम बहुत अच्छा काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: एक गोत्र में नहीं करनी चाहिए शादी, क्यों कहती है दादी-नानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.