IND vs AUS World Cup 2023 Wishes: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का शुभारंभ 05 अक्टूबर 2023 को हुआ था. इसमें 10 देशों की क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया था, जिसके फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहुंची है. आज रिववार, 19 नवंबर 2023 को आखिरकर वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की वो घड़ी आ ही गई, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था.
आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस एतिहासिक खेल पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं. भारत जोकि वर्ल्ड कप 2023 के वनडे मैच से लेकर सेमीफाइल तक अजेय रहा है और 10 में से 10 मैचों में जीत हासिल की है. ऐसे में देशवासियों और क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें टीम इंडिया से और भी बढ़ गई है.
भारतवासी और क्रिकेट प्रेमी यही कामना कर रहे हैं कि, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी भारत को शानदार जीत हासिल हो और तीसरी बार भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हासिल हो. बता दें कि 1983 और 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी. ऐसे में आज इस एतिहासिक और रोमांचक मैच में भारत की जीत के लिए और टीम इंडिया को चीयर करने के लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों और खेल प्रेमियों को ये शानदार शुभकामना संदेश (World Cup 2023 Wishes) भेज सकते हैं.
बधाई हो तुम्हें कि तुमने
खुद को साबित कर दिखाया है,
पार किया है हर इम्तिहान
फिर जाकर सफलता को पाया है
छूट गए चौके छक्के
रनों की बरसात है
भारत के शेरों ने
देखो कर दिया आगाज है.
वर्ल्ड कप 2023 की शुभकामनाएं
मुस्कुराया है हर चेहरा
हर ओर ख़ुशी सी छाई है,
मेहनत से पायी सफलता की
तुम्हें दिल से बधाई है
वर्ल्ड कप 2023 की शुभकामनाएं.
सबके मुंह पर बात तुम्हारी
रोशन हो गई रात तुम्हारी,
संघर्ष के राह चलते हो गई,
सफलता से मुलाकात तुम्हारी.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए बहुत-बहुत बधाई!
रोगी को दवा चाहिए,
और जोगी को जब चाहिए,
हम तो क्रिकेट के पुजारी हैं,
हमें तो चाहिए वर्ल्ड कप 2023.
मुबारक हो तुमको जो
तुमने ये मुकाम पाया है,
ये फल ही है तुम्हारी मेहनत का
जो वक़्त तुम्हारा दौर लाया है.
वर्ल्ड कप 2023 की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: स्वराशि का मंगल भारत को दिलाए जीत या करेगा आस्ट्रेलिया का अमंगल, कौन होगा विश्वकप का चैंपियन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.