World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के साथ भारत का सेमीफाइल आज, इन शुभकामना संदेश के साथ दें अग्रिम बधाई
IND vs NZ World Cup 2023 Wishes: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए आज पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ है. भारत की जीत के लिए आप ये शुभकामनाएं संदेश अपको को भेज सकते हैं.
![World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के साथ भारत का सेमीफाइल आज, इन शुभकामना संदेश के साथ दें अग्रिम बधाई India vs new zealand icc cricket world cup 2023 semifinal wishes messages images whatsapp status video World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के साथ भारत का सेमीफाइल आज, इन शुभकामना संदेश के साथ दें अग्रिम बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/36d9c78c0be4c648a869b7cf80c969941699991813693466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ World Cup 2023 Wishes: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का वनडे मैच अब समाप्त हो चुका है और 4 टीमें सेमीफाइन में पहुंच चुकी हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत समेत दस टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें छह टीमें बाहर हो चुकी हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इन चार क्रिकेट टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल है.
वर्ल्ड कप 2023 में वनडे के लिए अब तक खेले गए सभी 9 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम इन 9 मैच में न सिर्फ अजेय रही बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज बुधवार 15 नवंबर 2023 को पहला सेमीफाइनल मुकाबला होगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले ही क्रिकेट प्रेमी और भारतवासी सभी सेमीफाइनल में भारत की जीत की कामना व प्रार्थना कर रहे हैं. आप भी भारतीय टीम की अग्रिम जीत के लिए अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों और क्रिकेट प्रेमियों को ये शुभकामना और बधाई संदेश भेज सकते हैं.
परिश्रम के पसीने से जब
सफलता की फसल खिलती है,
तब किसी एक से नहीं
पूरे जमाने से बधाइयां मिलती हैं.
हमारी तरफ से टीम इंडिया को बधाई!
हर वार को ऐसे ही बनाओ सफल
यूं ही रचते जाओ इतिहास,
साधुवाद देता हूं मैं आपको
वर्ल्ड कप 2023 के लिए बहुत-बहुत बधाई!
यूं ही हासिल करो सफलता
एक दिन तुम इतिहास रचाओ,
पार करो हर बाधा को
सारे जग पर तुम छा जाओ!
साहस और हौसले की चाहत रखो
खुद को हमेशा कतार में आगे रखो.
सेमीफाइनल में आने का उत्सव मना रहे हैं,
तुम्हे जीत की अग्रिम बधाई दे रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 की अग्रिम बधाई
हर सपना पूरा हुआ तुम्हारा
सफल हो गया जैसे जीवन
इस सफलता से महकते रहो
जैसे महकता है चन्दन
हौसला था तुम्हारा ऊंची उड़ान का
कद नहीं देखा था आसमान का
तभी सफलता पाई है आज तुमने
हकदार बन गए हो सम्मान का.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए शुभकामनाएं!
ना सिर्फ खुद का बल्कि
देश का नाम रोशन किया है
हर किसी की जुबान पर नाम है तुम्हारा
तुमने कामयाब होकर हर जगह
अपनी जीत का बिगुल बजाया है
वर्ल्ड कप 2023 के लिए बधाई!
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: रोहित शर्मा की कुंडली है खास, लेकिन इन ग्रहों की दशा कर सकती है परेशान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)