IND vs SA World Cup 2023 Wishes: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की शुरुआत 05 अक्टूबर 2023 से हो चुकी है. इसमें भारत समेत 10 देशों की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है. लेकिन सेमीफाइनल में केवल टॉप 4 टीमें ही पहुंचेंगी, जिसमें भारत ने अपनी शानदार जीत से सेमीफाइन में जगह पक्की कर ली है.


वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब तक खेले गए सभी सात मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम अजेय रही है. ऐसे में आज भी भारतीय और क्रिकेट प्रेमियों को पूर्ण विश्वास व आशा है कि इस बार भी भारत को अजेय जीत मिलेगी. बता दें कि, आज रविवार 05 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप के लिए भारत का आठवां मुकाबला है, जोकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ होगा. यह मैच कोलकाता के इडेन गार्डेंस में होगा.


आज का मैच इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि अगर आज भारत की जीत होती है कि जश्न का माहौल दोगुना होगा. आज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का जन्मदिन भी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम का भी वर्ल्ड कप में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. अंक तालिका में जहां भारत पहले नबंर पर तो दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर है. इस तरह से आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है.


भारतीय क्रिकेट टीम सभी मैच की तरह आज का मैच भी जीते, इसके लिए क्रिकेट प्रेमी और भारतवासी सभी प्रार्थना और कामना कर रहे थे. भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों और क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए ये बधाई व शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.


इसी तरह करते रहना मेहनत
इसी तरह सफलता का स्वाद चखना,
हकीकत होगा हर ख्वाब तुम्हारा
बस अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना.


वर्ल्ड कप 2023 की बधाई




दिन का चैन खोया है
रातों की नींद गवाई है,
अपनी मेहनत से तुमने
अपनी पहचान बनाई है.


वर्ल्ड कप 2023 की बधाई




यूं ही हासिल करो सफलता
एक दिन तुम इतिहास रचाओ,
पार करो हर बाधा को
सारे जग पर तुम छा जाओ.




सफल हुई है मेहनत
झोली में जीत है आई,
चर्चा सारे जग में होती
देते सभी बधाई.




सबके होठों पर बस आज
नाम तुम्हारा छाया है,
हार दिखा कर सबको तुमने
विजय का बिगुल बजाया है.




ये तो बस शुरुआत है
तुम्हें आगे बढ़ते जाना है,
हासिल करने है लक्ष्य कई
तुमको इतिहास रचाना है.


वर्ल्ड कप 2023 की शुभकामनाएं




ये भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला आज, जानें आज कैसी रहेगी ग्रह-नक्षत्र की चाल






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.