Tanah Lot Temple: दुनिया में कई ऐसे हिंदू मंदिर है जो आज भी अपनी बनावट या फिर कई रहस्यमयी कारणों से प्रसिद्ध है. प्राचीन काल के तमाम ऐसे मंदिर हैं जो आज भी सही सलामत खड़े हैं. इन्हीं में से एक है 'तनाह लोत' मंदिर, जो इस्लामिक देश इंडोनेशिया में आज भी समुद्र के बीचों बीच खड़ा है. कहते हैं कि इस मंदिर की रखवाली विषैले सांप करते हैं. आइए जानते हैं इस मंदिर की अनोखी और रहस्यों से भरी जानकारी.
'तनाह लोत' का क्या है मतलब ?
ये मंदिर इस्लामिक देश इंडोनेशिया के बाली में मौजूद है. ये सागर तट पर स्थित एक बड़ी सी चट्टान पर बना है, कहा जाता है कि ये करीब 600 साल पुराना मंदिर है. इसे तनाह लोत मंदिर कहा जाता है, स्थानीय भाषा में 'तनाह लोत' का अर्थ है समुद्री भूमि. इस मंदिर की सुंदरता इतनी अद्भुत है कि इंडोनेशियां घूमने आने वाले लोग यहां जरूर आते हैं.
रोचक है मंदिर बनने की कहानी (Tanah Lot Mandir Interesting Facts)
धार्मिक मान्यता के अनुसार 15वीं सदी में निरर्थ नाम के एक पुजारी समुद्र तट के किनारे-किनारे चलते हुए इस जगह पर आए थे. इस जगह की खूबसूरती ने उनका मन मोह लिया और उन्होंने यहीं पर रहने का फैसला किया. यहां कि सुंदरता के चलते पुजारी ने इस जगह पर मंदिर बनाने के लिए मछुआरों की मदद ली. विशाल चट्टान पर बना ये मंदिर समुद्र देवता को समर्पित है. यहां निरर्थ की भी पूजा होती है. बाली पौराणिक कथाओं के अलावा ये मंदिर हिंदू धर्म से काफी प्रभावित बताया जाता है.
मंदिर के पहरेदार हैं विषैले सर्प
माना जाता है कि समुद्र में बने इस मंदिर की सुरक्षा में विषैले सांप तैनात रहते हैं. जिनका स्थान शिला के नीचे है. कहते हैं ये मंदिर को बुरी शक्ति और घुसपैठियों से बचाते हैं. मान्यता है कि पुजारी निरर्थ ने अपनी शक्ति से एक विशाल समुद्री सांप को पैदा किया था, जो आज भी इस मंदिर की रक्षा करता है.
New Year 2023 Upay: संतान को संकटो से बचाएंगे ये उपाय, नए साल पर करने से मिलेगा फल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.