International Yoga Day 2023: योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है ? जानें इतिहास और महत्व
International Yoga Day 2023: 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा. क्या आप जानते हैं हर साल 21 जून को ही योग दिवस क्यों मनाया जाता है और क्या है इसका इतिहास. आइए जानें.
![International Yoga Day 2023: योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है ? जानें इतिहास और महत्व International Yoga Day 2023 History Why yoga diwas celebrate on 21 june every year International Yoga Day 2023: योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है ? जानें इतिहास और महत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/851c1e86087d562666f598d1790ce34a1687246463936499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
International Yoga Day 2023: सफलता तीन चीजों से से मिलती है धन, प्रसिद्धि और मन की शांति. धन और प्रसिद्धि पाना आसान है लेकिन मन की शांति पाने के लिए सबसे बड़ा हथियार है योग. 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा. भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है.
योग न सिर्फ रोग से मुक्ति दिलाता है ये हमारे आत्विश्वास में बढ़ोत्तरी और मन को शांत रखने में भी मददगार है. क्या आप जानते हैं हर साल 21 जून को ही योग दिवस क्यों मनाया जाता है और क्या है इसका इतिहास. आइए जानें.
21 जून को क्यों मनाय जाता है योग दिवस ?
पंचांग के अनुसार 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं. ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है. दक्षिणायन होने पर सूर्य का तेज कम हो जाता है, जिससे वातावरण अशुद्ध हो जाता है, कीटाणु उत्पन्न होने लगते हैं, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. ऐसे में अध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने और तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं.
कौन से भगवान ने की थी सबसे पहले योग की शुरुआत ?
योग विद्या में शिव को ‘आदि योगी’ माना जाता है यानी भगवान शिव योग के जनक थे. वेदों के अनुसार योग जीवात्मा और परमात्मा का मिलन है. योग अहंकार का विनाश करता है. जिस पल चित की वृत्तियां समाप्त हो जाएं, तब योग का एक कण प्रारंभ होता है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवा का इतिहास
पूरे विश्व में योग दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी. संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से योग दिवस हर साल मनाया जाता है. हर साल योग दिवस आयोजन के लिए एक थीम रखी जाती है. इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम है 'मानवता'. दुनिया के लोगों को योग के जरिए कई भौतिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से योग दिवस मनाया जाता है.
Chaturmas 2023 Date: चातुर्मास में जरुर करें ये 5 काम, दौड़ी चली आएंगी खुशियां, धन की नहीं रहेगी कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)