International Yoga Day 2023 Images: 21 जून 2023, बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मानाया जाएगा है. योग दिवस जीवन में उत्तम स्वास्थय के महत्व को बताता है. ये दिन खास है. योग का महत्व शास्त्रों में भी बताया गया है. योग से निरोग रहा जा सकता है और जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. इस दिन पर आप अपनों को भेज सकते हैं ये सुंदर विशेस मैसेज, कोट्स और शुभकामना संदेश.


“योग सिर्फ आत्म सुधार के बारे में नहीं बतलाता है,
बल्कि यह आत्म स्वीकृति के बारे में सिखाता है”
Happy International Yoga Day




“सफलता तीन चीजों से मापी जाती है,


धन प्रसिद्धि और मन की शांति, 


धन और प्रसिद्धि पाना आसान है 


मन की शांति योग से ही मिलती है.”
Happy International Yoga Day




नहीं होती है उनको कोई बीमारी
जो योग करने की करते है समझदारी.
Happy International Yoga Day




"स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है
संतोष सबसे बड़ा धन है योगा वह साधन है
जिससे यह दोनों मिलते हैं"
Happy International Yoga Day





“स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन बदलेगा.”
Happy International Yoga Day




''जन जन जगाओ योग की ललक,
जिससे बदले देशभर में  स्वास्थ्य की झलक.''
Happy International Yoga Day




सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग,
निकट न आएगा आपके कोई रोग.
Happy International Yoga Day





योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है
उन्हे दूर करने का नया रास्ता तलाशता है.
Happy International Yoga Day




“योग का मतलब है जोड़ना खुद में उर्जा को समाहित करना,
शरीर ,मन और आत्मा को मजबूत और खूबसूरत बनाना.”
Happy International Yoga Day




मन की शांति के लिए योग का अभ्यास बहुत जरुरी है .
Happy International Yoga Day




ये भी पढ़े


Jagannath Yatra 2023: जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू, जानें इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.