Iron Ring Benefit: घोड़े की नाल का छल्ला पहनने से शनि देव की बरसेगी कृपा, पैसों की नहीं होगी कमी, भरी रहेगी जेब
Iron Ring Benefits: शास्त्रों में हर धातु का एक विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि धातुओं को पहनने से उसके अच्छे-बुरे प्रभाव पड़ते हैं. सोने और चांदी के अलावा लोहे की धातु के भी खूब फायदे हैं.
Iron Ring Benefits: शास्त्रों में हर धातु का एक विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि धातुओं को पहनने से उसके अच्छे-बुरे प्रभाव पड़ते हैं. सोने और चांदी के अलावा लोहे की धातु के भी खूब फायदे हैं. मान्यता है कि शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, महादशा या अंतर्दशा झेल झेल रहे व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे निकलने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी इनका कुछ खास असर नहीं पड़ता है. ऐसे में शनि ग्रह की शांति के लिए लोहे की अंगूठी धारण करना अच्छा माना जाता है. आइए जानते हैं लोहे की अंगूठी धारण करने के फायदे.
जीवन में मिलती है सुख-समृद्धि
ज्योतिषियों के अनुसार घोड़े की नाल का छल्ला लगभग हर क्षेत्र के लिए शुभ माना जाता है. शनि के प्रकोप और बुरी आत्माओं से बचने के लिए लोगों को लोहे का छल्ला पहनने की सलाह दी जाती है. इसी कारण इसे शनि का छल्ला भी कहते हैं. घोड़े की नाल का छल्ला दाहिने हाथ की बीच वाली उंगली में धारण किया जाता है. मध्यम अंगुली के नीचे शनि का स्थान होता है. इसे धारण करने से जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है.
ये भी पढ़ेंः Laughing Buddha Tips: लॉफिंग बुद्धा रखने के लिए सही नियमों का पालन है जरूरी, इन जगहों पर भूलकर भी न रखें
बिजनेस में होती है उन्नति
कुंडली में अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए घोड़े की नाल का छल्ला धारण किया जाता है. लेकिन इसे किसी साधारण लोहे से नहीं बनाया जाता है. काले घोड़े की नाल जो खुद घोड़े के पैरों से निकली हो, उसे ही शनिवार के दिन सिद्ध करके पहनना लाभकारी होता है. कहते हैं कि बिजनेस में उन्नति पाने के लिए घोड़े की नाल को दुकान या व्यवसायिक केन्द्र पर लगाना चाहिए. इसके लिए शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल को शुद्ध करके दुकान में ऐसी जगह लगाएं जहां हर ग्राहक की नजर उस पर पड़े. नाल का खुला हिस्सा ऊपर की ओर होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी के दिन बच्चों के लिए करें ये उपाय, दूर होंगे वाणी दोष और पढ़ने में लगेगा मन
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी घोड़े की नाल धारण करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए नक्षत्र और दिन का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए. इसे धारण करने के लिए शनिवार की शाम का समय उपयुक्त होता है. शनि का छल्ला धारण करने के लिए पुष्य, अनुराधा, उत्तरा, भाद्रपद और रोहिणी नक्षत्र सर्वोत्तम है. साथ ही, जिन जातकों की कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी है, वे जातक शनि का छल्ला धारण न करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.