Islam: इस्लाम धर्म में जानवरों का विशेष महत्व है. इस्लामिक धर्म ग्रंथ कुरान (Quran) में अल्लाह ने 10 जानवरों को जन्नत (Heaven) में जगह देने का वादा किया है. वे कौन से जानवर हैं, जिनको अल्लाह (Allah) जन्नत में जगह देगा और इसके पीछे का क्या कारण है आइए जानते हैं.  


इस्लाम धर्म के मुताबिक जन्नत में 3 तरह के जानवरों को पनाह (शरण) मिलेगी. 



  • पहले वो जानवर जो गुफा के लोगों का कुत्ता और पैगंबर सालेह की ऊंटनी शामिल है. 

  • दूसरे वो जानवर जिनका जिक्र कुरान और सुन्नत में फरमाया गया है, जिन्हें अल्लाह ने जन्नत में नेक बंदो के लिए तैयार किया है. 

  • तीसरे वो जानवर जिनका प्रमाण सुन्नत में मुख्य रूप से उल्लेखित है. 


व्याख्याकारों नें बताया है कि 10 तरह के जानवर (Animal) को जन्नत में प्रवेश दिया जाएगा, जो इस प्रकार है-



  1. बुराक (एक ऐसा जानवर, जो खच्चर से छोटा और गधे से बड़ा होता है, जिसके पंख भी होंगे), जिसके ऊपर पैगंबर साहब अल-इसरा जन्नत की रात को सवार होंगे. 

  2. अल्लाह तआला सालेह की ऊंटनी, जिसका जिक्र शरीयत में भी है. 

  3. जन्नत में उज़ैर का गधा भी जाएगा, जिसे अल्लाह तआला ने सौ वर्ष तक मृत्यु दंड दिया था, लेकिन बाद में अल्लाह तआला ने उसे जीवित कर वापस उज़ैर के पास वापस भेज दिया.

  4. जन्नत में बछड़ा भी जाएगा, जिसे पैगंबर इब्राहिम ने अपने मेहमानों के लिए ज़बह (कुर्बानी) किया था.

  5. जन्नत में मेंढे को भी स्थान दिया जाएगा क्योंकि इसके कारण अल्लाह सर्वशक्तिमान ने इस्माइल को मौत होने से बचाया था. अल्लाह तआला उनको बरकत दे. 

  6. जन्नत में जाने का हकदार वो हुपु (एक पक्षी) भी है, जिसने बिलक़ीस (शबा की रानी) के बारे में सूचना दी थी. 

  7. (कुरान 27:18) में बताया गया है कि ऐ चींटियों, अपने घर में वापस चले जाओ वरना सुलेमान और उनके सैनिक तुम्हें रौंद न दें. इसलिए चींटी को भी जन्नत में पनाह मिलेगी.   

  8. गुफा के लोगों का कुत्ता

  9. वो मछली जिसने पैगंबर यूनुस को अपने अंदर निगल लिया था. 

  10. बनी इस्राईल की वो गाय जो हत्यारे की ओर संकेत देती थी, जब उसके कुछ अंग से लोगों पर प्रहार किया जाता था. 


यह भी पढ़े- मुसलमान मर्द सोना क्यों नहीं पहनते हैं ? वजह जान दबा लेंगे दांतों तले उंगली


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.