Jagannath Heritage Corridor: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन (Ayodhya Ram Mandir) और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) इन दिनों सुर्खियों में हैं. लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पांच दिन पहले ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Mandir) के हेरिटेज कॉरिडोर (Jagannath Heritage Corridor Inauguration) का उद्घाटन आज बुधवार, 17 जनवरी को होगा.


आपको बता दें कि, ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के साथ ही भाई बलराम और बहन सुभद्रा की पूजा होती है. पुरी के जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर को ‘श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प’ भी कहा जाता है. इस परियोजना के तहत मंदिर के भीतर और इसके आसपास के इलाकों को संवारा गया है.


खबरों की माने तो इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए लगभग 943 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. यह उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) और बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट रहा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस कोरिडोर का उद्घाटन बुधवार को करेंगे.


ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है और इसके बाद आधिकारिक तौर पर इसे श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन को सैंप दिया गया. मंदिर से लगे बाहरी दीवार मेघनाद पटेरी के चारों ओर 75 मीटर चौड़ा गलियारा बनाया गया और मंदिर के चारों ओर दो किमी का श्रीमंदिर परिक्रमा रथ भी बनाया गया है,जिसके जरिए श्रद्धालु मंदिर में अब सीधे दर्शन कर पाएंगे.


जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर के लिए किसे न्योता: इस परियोजना के उद्घाटन के लिए देशभर से श्रद्धालु जुट रहे हैं. इसके लिए भारत और नेपाल के भी करीब एक हजार मंदिरों को न्योता भेजा गया था. वहीं चारों शंकराचार्यों को भी न्योता भेजा गया. साथ ही मंदिर प्रशासन की ओर से नेपाल के राजा को भी न्योता भेजा गया था.


ये भी पढ़ें: Shiv Puran: क्या आप जानते हैं आखिर किसके ध्यान में मग्न रहते हैं महादेव, कौन हैं शिव के आराध्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.