Jagannath Rath Yatra 2024 Highlights: जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरु, जानें इसका महत्व और खासियत
Jagannath Rath Yatra 2024 Highlights: आज 7 जुलाई को विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस वर्ष रथ यात्रा पर पुष्य नक्षत्र, हर्षण योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शिववास जैसे शुभ और दुर्लभ संयोग हैं.
LIVE

Background
श्री जगन्नाथ भगवान के मंत्र (Mantra Jaap)
ॐ पधाय श्रीजगन्नाथाय नम:
ॐ शिखिने श्रीजगन्नाथाय नम:
ॐ देवादिदेव श्रीजगन्नाथाय नम:
ॐ अनंताय श्रीजगन्नाथाय नम:
ॐ विश्वरूपेण श्रीजगन्नाथाय नम:
12 साल में एक बार बदली जाती है भगवान जगनन्नाथ की मूर्ति (Jagannath Rath Yatra 2024)
भगवान जगन्नाथ के मंदिर में 12 साल के बाद भगवान की मूर्तियों को बदला जाता है. जिसके बाद काष्ठ की मूर्तियों को स्थापित किया जाता है. भगवान की मूर्तियों को बदलते समय शहर की बिजली काट दी जाती है. इस दौराम केवल पुजारी को ही मंदिर में जाने की अनुति होती है.
जगन्नाथ रथ यात्रा 2024 (Jagannath Rath Yatra 2024)
जगन्नाथ रथ यात्रा आज से लेकर अगले 10 दिनों तक चलेगी. यानि 7 जुलाई से शुरु हुई यात्रा 16 जुलाई 2024 तक चलेगी. हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरु होती है. पुरी के जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा निकलती है और आषाढ़ शुक्ल पक्ष के 11 वें दिन यात्रा का समापन होता है.
जगन्नाथ रथ यात्रा का महत्व (Importance of Jagannath Rath Yatra)
जगन्नाथ भगवान रथ यात्रा के महत्व को बताते हुए स्कंद पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ के नाम के नाम का जप करते हुए गुंडीचा नगर तक जाता है, वह पुनर्जन्म के चक्र से मुक्त हो जाता है.
जगन्नाथ यात्रा 2024 की शुभकामनाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

