Jagannath Rath Yatra 2023, Jyeshta Purnima: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि अति विशेष मानी जाती है. वैसे तो हर महीने की पूर्णिमा खास है लेकिन ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा अधिक महत्वपूर्ण होती है. इस दिन भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम गृर्भग्रह से बाहर आते हैं और पूर्णिमा पर उन्हें सहस्त्र स्नान कराया जाता है.
फिर शाम को श्रंगार के बाद 15 दिन के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. क्या आप जानते हैं पूर्णिमा स्नान के बाद ऐसा क्या होता है कि पंद्रह दिनों तक भक्तों को भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पर रोक लग जाती है.
ज्येष्ठ पूर्णिमा होता है जगन्नाथ जी का सहस्त्रस्नान (Jyeshta Purnima 2023 Jagannath Ji Snan)
जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यात्रा से पहले कई परंपराएं निभाई जाती है जिसकी शुरुआत ज्येष्ठ पूर्णिमा से होती है. इस दिन जगन्नाथ दी के साथ बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियों को गर्भगृह से स्नान मंडप में लाया जाता है. पानी में सुंगधित फूल, चंदन, केसर,कसतूरी, औषधियां मिलाई जाती है और फिर 108 घड़ों से इन्हें स्नान कराया जाता है. इसे सहस्त्रस्नान के नाम से जाना जाता है.
15 दिन जगन्नाथ जी के दर्शन नहीं कर पाते हैं भक्त
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा के दिन पानी से नहाने के कारण भगवान बीमार हो जाते हैं, उन्हें बुखार हो जाता है. इसके कारण भगवान 15 दिनों तक शयन कक्ष में विश्राम मुद्रा में रहते हैं. कहते हैं जैसे मनुष्यों के अस्वस्थ होने पर उनका इलाज होता है वैसे ही जगन्नाथ जी का भी एकांत में उपचार किया जाता है. इस दौरान उन्हें कई औषधियां दी जाती है. सादे भोजन जैसे खिचड़ी का भोग लगाया जाता है. औषधी के रूप में काढ़ा पिलाया जाता है. यह परंपरा हर साल ज्येष्ठ पूर्णिमा से शुरू होती है, इस बार दो दिन 3 और 4 जून को पूर्णिमा तिथि पड़ रही है.
जगन्नाथ जी की रथ यात्रा 2023 कब ? (Jagannath Rath Yatra 2023 Date)
जगन्नाथ पुरी में रथ यात्रा की शुरुआत हर साल आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से होती है. वहीं शुक्ल पक्ष के 11वें दिन जगन्नाथ जी की वापसी के साथ इस यात्रा का समापन होता है. इस साल जगन्नाथ जी की रथ यात्रा 20 जून 2023 को निकलेगी. कहते हैं इस दौरान भगवान अपने भक्तों का सुख-दुख लेने भ्रमण पर निकलते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.