Jagannath Rath Yatra 2023 Highlight: आज जगन्नाथ जी की रथ यात्रा, जानें 10 दिन के कार्यक्रम की लिस्ट
Puri Jagannath Rath Yatra 2023 highlight: आज से विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा शुरू हो रही है. हर साल यह यात्रा जगन्नाथ मंदिर के मुख्य द्वार से शुरू होती है और तीन महीने तक चलती है.
LIVE
![Jagannath Rath Yatra 2023 Highlight: आज जगन्नाथ जी की रथ यात्रा, जानें 10 दिन के कार्यक्रम की लिस्ट Jagannath Rath Yatra 2023 Highlight: आज जगन्नाथ जी की रथ यात्रा, जानें 10 दिन के कार्यक्रम की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/36b7f29ea03c54e50009c23c91f79be31687244661290499_original.jpeg)
Background
Rath Yatra 2023: भगवान जगन्नाथ को श्रीकृष्ण का अवतार माना गया है. पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर भारत के पवित्र धामों में से एक है. पुरी की जगन्नाथ यात्रा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि से इस रथ यात्रा की शुरुआत होती है. इस दौरान भगवान जगन्नाथ के अलावा उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर जनता का हाल जानने निकलते हैं.
हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का शुभारंभ होता है. इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बालभद्र और बहन सुभद्रा जी के साथ अपने मंदिर से निकलने के बाद पुरी नगरी का भ्रमण करते हुए जनकपुर के गुण्डिचा मंदिर पहुंचते है. मान्यताओं के अनुसार यहां भगवान विश्राम करते हैं. रथयात्रा में सबसे आगे बड़े भाई, बीच में बहन और अंत में भगवान जगन्नाथ का रथ होता है. यह यात्रा पूरे भारत में एक पर्व की तरह मनाया जाता है.
जगन्नाथ यात्रा का महत्व
यह यात्रा हर साल जगन्नाथ मंदिर के मुख्य द्वार से शुरू होती है और पूरी नगर में तीन महीने तक चलती है. भक्ति और धार्मिक महत्व की दृष्टि से यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसमें लाखों भक्तों शामिल होते हैं. माना जाता है कि जो लोग भी सच्चे भाव से इस यात्रा में शमिल होते हैं, उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस यात्रा के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. जगन्नाथजी की रथयात्रा में शामिल होने का पुण्य सौ यज्ञों के बराबर माना जाता है.
जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ संदेश
जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ
बड़े भाग से मिलते हैं, जगन्नाथ के भात
Rath Yatra 2023 LIVE: जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर नहीं बैठते पक्षी
आमतौर पर मंदिर, मस्जिद या बड़ी इमारतों पर पक्षियों को बैठे देखा होगा. लेकिन पुरी के मंदिर के ऊपर से न ही कभी कोई प्लेन उड़ता है और न ही कोई पक्षी मंदिर के शिखर पर बैठता है. भारत के किसी दूसरे मंदिर में भी ऐसा नहीं देखा गया है.
Puri Rath yatra 2023: जगन्नाथ रथ यात्रा के बधाई संदेश
रथ की रस्सी को तो थामेंगे हमारे ये दोनों हाथ,
हमारे जीवन की रस्सी को थामें भगवान जगन्नाथ
आप सभी को रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं
Rath Yatra 2023: जगन्नाथ मंदिर की रसोई की खासियत
जगन्नाथ मंदिर की रसोई में रोजाना भगवान का प्रसाद पकाने के लिए सात मिट्टी के बर्तन चूल्हे पर एक के ऊपर एक रखे जाते हैं. आश्चर्य की बात ये है कि इस दौरान सबसे ऊपर रखे बर्तन का पकवान सबसे पहले पकता है. मंदिर में आया एक भी भक्त यहां से कभी बिना प्रसाद ग्रहण किए नहीं जाता फिर चाहे लाखों भक्त आ जाएं लेकिन प्रसाद कभी कम नहीं पड़ता और न व्यर्थ जाता है.
जगन्नाथ यात्रा की शुभकामनाएं (Rath Yatra 2023 Wishes)
जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ
वो जग के मालिक जग के नाथ
फैलाकर आज अपने दोनों हाथ
आए अपनाने हमें स्वंय जगन्नाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)