Surya Dev Upay: खाने में इस्तेमाल की जाने वाली एक चीज जीवन में इतनी महत्वपूर्ण है, ये बेहद कम लोग ही जानते होंगे. सर्दियों में अकसर लोग खाने के साथ गुड़ खाते हैं. सेहत के लिए फायदेमंद ये गुड़ भगवान को प्रसन्न करने के लिए भी काफी लाभकारी है. जी हां, अगर कुछ उपायों के दौरान गुड़ का इस्तेमाल किया जाए, तो जीवन की सभी मुश्किलों को दूर किया जा सकता है. ज्योतिशास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की राशि में सूर्य कमजोर स्थिति में है तो गुड़ के ये उपाय काफी कारगार सिद्ध हो सकते हैं.
गुड़ को सूर्य का कारक माना जाता है. ऐसे में गुड़ सिर्फ खाने के ही नहीं, बल्कि सूर्य को मजबूत करने में भी खूब काम आएगा. तो चलिए जानते हैं, कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिनको उपयोग में लाकर सभी परेशानियों को कम किया जा सकता है. जीवन में आ रही बाधाओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
गुड़ के उपाय (Gur Ke Upay)
कुंडली में सूर्य मजबूत करने के लिए
ज्योतिषियों का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर है, तो गुड़ आपके लिए जादू की छड़ी का काम कर सकता है. सूर्य को मजबूत करने के लिए किसी भी कार्य की शुरुआत गुड़ खाकर करने से कुंडली में मौजूद सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.
सूर्य दोष को दूर करने के लिए
कुंडली में सूर्य दोष को दूर करने के लिए गुड़ का खास महत्व है. ऐसे में सूर्य को मजबूत करने के लिए सूर्य दोष को कम करने के लिए बहते हुए जल में गुड़ की एक डली को बहा दें. इसके साथ ही 800 ग्राम गेंहू और 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में नियमित रूप से चढ़ाएं, इससे भी सूर्य से संबंधित दोष दूर होते हैं.
रुके कार्यों के लिए
अगर लंबे समय से लाख कोशिशों को बाद भी आपका कोई कार्य नहीं बन रहा या बाधा आ रही है, तो उसे जल्द करने के लिए देशी गुड़ को घर लाएं और समय समय पर उसे थोड़ा-थोड़ा करके खाते रहें. कहा जाता है कि इससे बिगड़े काम बन जाते हैं.
नई नौकरी पाने के लिए
नौकरी पाने के लिए गुड़ का ये उपाय कारगार है. नई नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते समय या घर से बाहर नौकरी की तलाश में निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएं. इससे नौकरी में जरूर सफलता मिलेगी.
बजरंगबली की कृपा पाने के लिए
संकटमोचन हनुमान की कृपा पाने के लिए हनुमान जी को नियमित रूप से चने और गुड़ का प्रसाद चढ़ाएं. इससे कृपा बनी रहती है. इतना ही नहीं, सुदंरकांड के पाठ के समय भी हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाने से भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें-
Kaal Bhairav Jayanti 2021: जानिए कब है काल भैरव जयंती, इन उपायों को करने से पूरी होगी सभी मनोकामनाएं