जॉब्स के मामले में व्यक्ति की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती है. सरकारी नौकरी को सबसे सुरक्षित माना जाता है. इसमे मिलने वाली सुविधाएं लोगों को अधिक आकर्षित करती है. सरकारी नौकरी के अवसर अब बहुत सीमित हैं लेकिन फिर भी एक- एक पद के लिए लाखों की संख्या में लोग आवेदन करते देखे जाते हैं. लेकिन सरकारी नौकरी हर किसी के भाग्य में नहीं होती ये उसी को मिलती है जिसके ग्रह ऐसे होते हैं-


ये ग्रह दिलाते हैं सरकारी नौकरी


जन्म कुंडली में सूर्य और चंद्रमा मजबूत स्थिति व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. सरकारी नौकरी में उच्च पद का पता लगाने के लिए जन्म कुंडली के अन्य ग्रहों का भी अध्ययन किया जाता है. उच्च पद दिलाने में गुरु और शुक्र ग्रह की भी बहुत बड़ी भूमिका मानी गई है.


सूर्य की अहम भूमिका


सूर्य का संबंध शासन यानि सत्ता से होता है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में सूर्य की डिग्री अच्छी होती है और ये शुभ भाव या अपने मित्र राशि के साथ 10 वे भाव पर शुभ दृष्टि डाले तो सरकारी नौकरी का योग बनता है.


जन्म कुंडली का दशम भाव देखें


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के दशम भाव से सरकारी नौकरी की पता लगाते हैं. इस भाव का कर्म भाव कहा गया है. जब इस स्थान पर सूर्य अच्छी स्थिति और पाप दृष्टि से मुक्त हों तो व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है.


लग्न में बैठे ग्रह


सूर्य को राजा माना गया है. वहीं चंद्रमा को प्रशासक माना गया है. जब इन दोनों में से किसी एक ग्रह का संबंध लग्न,चतुर्थ या फिर दशम भाव से हो जाता है तो व्यक्ति को नौकरी मिलने अवसर प्राप्त होते हैं.


मंगल सेना या पुलिस की नौकरी दिलाता है


कुंडली में जब मंगल की स्थिति अच्छी हो तो व्यक्ति को सेना या पुलिस विभाग में नौकरी करता है. जब इन ग्रहों के साथ गुरु और शुक्र की स्थिति जन्म कुंडली में मजबूत होती है तो ऐसे व्यक्ति सेना या पुलिस विभाग में अधिकारी होते हैं. यानि ऐसे जातक आईपीएस या कर्नल आदि बनते हैं.


चाणक्य नीति: इन गुणों से पूर्ण व्यक्ति के लिए कुछ भी नहीं होता है असंभव