Janmashtami 2020: जन्माष्टमी के पर्व 11 और 12 अगस्त को मनाया जा रहा है. देश के कुछ स्थानों पर 11 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. जगन्नाथ पुरी, बनारस और उज्जैन में 11 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. जबकि मथुरा में कल यानि 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. 11 अगस्त को जो लोग जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं उनके लिए पूजा का समय ये रहेगा.


11 अगस्त जन्माष्टमी पूजा मुहूर्त
पंचांग के अनुसार 11 अगस्त मंगलवार को अष्टमी की तिथि प्रात: 9 बजकर 06 मिनट से शुरू हो रही है. अष्टमी की तिथि 12 अगस्त सुबह 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. इसलिए आज पूजा करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें .


12 अगस्त पूजा का मुहूर्त
अधिकतर स्थानों पर जन्माष्टमी का पर्व 12 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके पीछे एका कारण इस दिन वाला विशेष योग है. जो 27 वर्षों के बाद पुन: बन रहा है. 1993 के बाद जन्माष्टमी पर पहली बार बुधाष्टमी और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. वहीं वैष्णव जन्माष्टमी के लिए 12 अगस्त का शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है. पंचांग के अनुसार बुधवार की रात्रि 12बजकर 05 मिनट से रात्रि 12 बजकर 47 मिनट तक भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का मुहूर्त बना हुआ है.


रोहिणी नक्षत्र में हुआ था श्रीकृष्ण का जन्म
भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस बार रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बन रहा है. इस बार अष्टमी तिथि के दौरान कृतिका नक्षत्र रहेगा. जबकि चंद्रमा मेष राशि से निकल कर वृष राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य कर्क राशि में रहेंगे.


Janmashtami 2020: क्या जानते हैं,श्रीकृष्ण के थे 108 नाम, जन्माष्टमी के दिन नाम लेने से मिलता है पुण्य