Janmashtami 2020: जन्माष्टमी का पर्व देश ही नहीं सात समंदर पार भी मनाया जाता है. भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार जन्माष्टमी का पर्व 11 अगस्त, 12 अगस्त और 13 अगस्त को भी मनाया जा रहा है. लेकिन वैष्णव मत के अनुसार 12 अगस्त को ही श्रेष्ठ दिन माना जा रहा है. मथुरा में 12 अगस्त को ही जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा.


कृष्ण जन्म की तिथि और नक्षत्र का एक साथ संयोग नहीं बन रहा है. 11 अगस्त को अष्टमी तिथि सूर्योदय के बाद आरंभ होगी. जो दिन रात तक रहेगी. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस प्रकार से 11 अगस्त को मंगलवार के दिन अष्टमी तिथि पूरे दिन और रातभर रहेगी. इसीलिए रात्रि में ही इस पर्व को मनाना अधिक शुभ माना जा रहा है.


12 अगस्त का पंचांग
सूर्योदय: 05:50 AM
सूर्यास्त: 07:04 PM
तिथि: कृष्ण पक्ष, अष्टमी 11:16 AM , नवमी
नक्षत्र: कृत्तिका - 03:27 AM, अगस्त 13 तक, रोहिणी
वृद्धि: 09:26 AM, ध्रुव
सूर्य राशि: कर्क
चन्द्रमा: मेष - 07:37 AM, वृषभ
सूर्य नक्षत्र: अश्लेशा
अभिजित मुहूर्त: कोई नहीं
अमृत काल: 12:48 AM, अगस्त 13 से 02:34 AM, अगस्त 13
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन
विजय मुहूर्त: 02:39 PM से 03:32 PM
गोधूलि मुहूर्त: 06:50 PM से 07:14 पीएम
राहुकाल: 12:27 PM से 02:06 PM


Chanakya Niti: व्यक्ति के महान बनने में ये 5 आदतें हैं सबसे बड़ी बाधा