Janmashtami 2020: 11 और 12 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, जानें किस दिन मनाना रहेगा श्रेष्ठ
Janmashtami 2020: जन्माष्टमी का पर्व कब मनाना श्रेष्ठ है. इस बारे में लोगों में भ्रम की स्थिति देखी जा रही है. जन्माष्टमी का पर्व 11 और 12 अगस्त को मनाया जाएगा. लेकिन इन दोनों दिनों में कौन सा दिन अधिक श्रेष्ठ है, आइए जानते हैं.
![Janmashtami 2020: 11 और 12 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, जानें किस दिन मनाना रहेगा श्रेष्ठ Janmashtami 2020 Krishna Janmashtami will be celebrated on 11 and 12 August know which day will be celebrated best Janmashtami 2020: 11 और 12 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, जानें किस दिन मनाना रहेगा श्रेष्ठ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/09211437/janmashtmi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janmashtami 2020 Date In India Calendar: पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास में अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था.
इस बार पंचांग के अनुसार अष्टमी की तिथि 11 अगस्त को प्रात: 09 बजकर 06 मिनट से आरंभ हो रही है. अष्टमी की तिथि 12 अगस्त को प्रात: 11 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो रही है. 11 अगस्त को भरणी और 12 अगस्त को कृतिका नक्षत्र है. इसके बाद रोहिणी नक्षत्र आता है जो 13 अगस्त को रहेगा. इसीलिए कुछ स्थानों पर इस दिन भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है.
जगन्नाथ पुरी में कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी जगन्नाथ पुरी, बनारस और उज्जैन में कृष्ण जन्माष्टमी 11 अगस्त को मनाई जाएगी. क्योंकि 11 अगस्त से अष्टमी तिथि आरंभ होगी.
मथुरा में जन्माष्टमी 12 को मथुरा और द्वारिका में जन्माष्टमी 12 अगस्त के दिन ही मनाई जाएगी. अधिकतर स्थानों पर 12 अगस्त को ही जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस 43 मिनट का पूजा का मुहूर्त है. जो रात्रि 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में श्रीकृष्ण जन्म की पूजा कर सकते हैं. यानि कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व 12-13 अगस्त की रात में मनाया जाएगा. 12 अगस्त को वृद्धि योग है जन्माष्टमी का पर्व 12 अगस्त को है. इस बार जन्माष्टमी का पर्व बेहद विशेष है. पंचांग के अनुसार इस दिन वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है.
Janmashtami 2020: जन्माष्टमी का पर्व मेष और वृष राशि वालों के लिए है विशेष, जानें राशिफल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)