भगवान श्रीकृष्ण इस ब्रह्मांड के स्वामी हैं. उनकी इच्छा से ही यह जीवन और मृत्यु का चक्र चलता है. भगवान श्रीकृष्ण की आराधना से सभी मुश्किलों से मुक्ति मिलती है. कान्हा की कृपा जिन पर बरसती है उनके घर में सुख समृद्धि, धन, वैभव, यश की कोई कमी नहीं रहती है. आज हम आपको श्रीकृष्ण के वे मंत्र बताएंगे जो आपके पारिवारिक, व्यवसायिक जीवन की हर परेशानी को दूर कर देंगे.
- जिन परिवारों में कलह-क्लेश के कारण अशांति का वातावरण हो, वहां घर के लोग जन्माष्टमी का व्रत करने के साथ इस मंत्र का अधिकाधिक जप करें - कृष्णायवासुदेवायहरयेपरमात्मने। प्रणतक्लेशनाशायगोविन्दायनमोनम:॥
- जिन लड़कों का विवाह नहीं हो रहा हो उन्हें जल्द विवाह के लिए मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए- क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा
- भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कर्मयाग की शिक्षा दी है. यदि आप जीवन मुश्किलों पर जीत हासिल करना चाहते हैं तो बार-बार गीता के इस श्लोक को पढ़ना चाहिए – यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।।
- यदि आप अपार संपत्ति का स्वामी बनना चाहिए तो आपको भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए- यत्र योगेश्वर: श्रीकृष्ण: यत्र पार्थो धनुर्धर:। तत्र श्रीर्विजयो भूतिध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।
- मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का 11 बार जन करने से कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणतक्लेशनाशय गोविंदाय नमो नम।।
यह भी पढ़ें:
‘फर्जी कॉल’ को लेकर सरकार ने किया लोगों का आगाह, इन 8 बातों का रखें ध्यान