Janmashtami 2021: हिंदी कैलेंडर के अनुसार, जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त 2021 को है. इस दिन यह पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिन पर सूर्य और मंगल दोनों ग्रह एक ही राशि सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. इससे सिंह राशि में सूर्य और मंगल की युति बनेगी. सूर्य और मंगल के एक ही राशि में रहने से या इस युति से कुछ राशि वालों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. आइये जानें इन राशियों के बारें में:-


मिथुन राशि: सूर्य और मंगल की युति से जन्माष्टमी पर इस राशि के लोगों की किस्मत साथ देगी. जो भी कार्य करेंगे उसमें उन्हें सफ़लता मिलेगी और कार्यों की सराहना होगी. नौकरी और व्यापार के लिए आज का दिन काफी शुभ है. दांपत्य जीवन सुखी और खुशहाल रहेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा तथा परिवार में किसी शुभ समाचार  की  प्राप्ति होगी. धन मिलने के योग हैं इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. मान –सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बने हैं.



वृश्चिक राशि: नौकरी कर रहे या नौकरी की तलाश करने वालों के लिए यह समय उत्तम है. नौकरी सुदा लोगों का प्रमोशन आर्थिक लाभ हो सकता है. नौकरी की तलाश करने वाले के लिए शुभ समाचार मिलें के योग बने हुए हैं.  नया कार्य शुरू करनेके समय ठीक है. कार्यों में सफलता मिलेगी. मान –सम्मान, पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. लेन देन का कार्य भी शुभ लाभदायक रहेगा. दांपत्य और पारिवारिक जीवन सुखमय और सहयोगात्मक रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है.