Janmashtami Highlights: भगवान श्रीकृष्ण ने लिया जन्म, भक्तों में दिखा भारी उत्साह
Janmashtami Highlights: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूरे देश में धूम है. देश भर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
LIVE
Background
Janmashtami Highlights: हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद (भादों) माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. भगवान कृष्ण की याद में और उनकी कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए भक्त हर साल भादों कृष्ण अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाते हैं. इस साल यह अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है. पंचांग के अनुसार गुरुवार, 18 अगस्त को रात के 09 बजकर 21 मिनट से अष्टमी तिथि शुरू हो रही है जोकि अगले दिन 19 अगस्त शुक्रवार को रात के 10 बजकर 59 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में इस बार जन्माष्टमी दो दिन -18 अगस्त और 19 अगस्त को मनाई जा रही. आपको जानकारी के लिए बता दें कि मथुरा और वृन्दावन में जन्माष्टमी का पर्व कल यानी 19 अगस्त को मनाया जाएगा.
जन्माष्टमी 2022 व्रत पूजा का मुहूर्त
इस साल आज जन्माष्टमी पर रात 12 बजकर 03 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 47 मिनट तक नीशीथ काल रहेगा. यानी भगवान श्री कृष्ण की मध्यरात्रि पूजा के लिए 44 मिनट का शुभ मुहूर्त रहेगा. इस मुहूर्त में भगवान कृष्ण की पूजा करना बेहद शुभ फलदायी होगा. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस साल जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण की पूजा के लिए 44 मिनट का विशेष मुहूर्त बन रहा है.
जन्माष्टमी 2022 का महत्व
धार्मिक मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन व्रत करने और भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से वे भक्तों की सभी मुरादें पूरी करते हैं. उनकी कृपा से निसंतान दंपत्ति को संतान की प्राप्ति होती है. भक्तों के हर काम सफल होते है. घर परिवार में सुख समृद्धि आती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पूजा-अर्चना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. वह इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा करने के लिए मथुरा गए थे.
Uttar Pradesh CM Yogi Aditayanath offers prayers at Gorakhnath temple in Gorakhpur on the occasion of Krishna Janmashtami pic.twitter.com/yoJXhoa6e8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2022
अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस्कॉन मंदिर में की पूजा-अर्चना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की, इस दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ को खुशी से झूमते देखा गया.
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जन्माष्टमी के मौके पर अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/eI9es47ZOW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2022
मथुरा में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेने पर खुशी में झूमे भक्त
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रात के 12 बजते ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर उनके जन्म लेते ही भक्तों को झूमते देखा गया. इस दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच भगवान श्रीकृष्ण की जय-जयकार होने लगी है.
भगवान श्रीकृष्ण ने लिया जन्म, भक्तों में दिखा भारी उत्साह
कन्हैया की नगरी मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म ले लिया है. उनके जन्म के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आसमान से फूलों की वर्षा हो रही है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की महाआरती शुरू हो गई है.