Shri Krishna Janmashtami Puja: हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का बहुत अधिक महत्व होता है. इस साल कृष्णा जन्माष्टमी 18 अगस्त 2022, दिन गुरुवार को पड़ रही है. भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष (krishna paksh) की अष्टमी तिथी और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, जिसके कारण श्री कृष्ण जन्माष्टमी (shri Krishna Janmashtami) का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन जो भक्त पूरी श्रृद्धा भाव से कृष्ण की पूजा करते हैं, भगवान उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.


सिर्फ इतना ही नहीं, जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, उनके लिए यह व्रत करना बहुत ही फायदेमंद होता है साथ ही संतान प्राप्ति के लिए यह व्रत करना बहुत अच्‍छा होता है. इस दिन लोग उपवास भी रखते हैं. कहा जाता है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी में पूजा के समय कुछ चीजें कृष्ण जी के साथ अवश्य रखना चाहिए, क्योंकि इन चीजों के बिना कान्हा का स्वरूप अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं कौन कौन-कौन सी हैं वो चीजें.


पूजा में इन चीजों को जरूर रखें



  • श्रीकृष्ण की सबसे प्रिय वस्तुओं में से बांसुरी एक है. इसलिए पूजा में बांसुरी जरूर रखें बांसुरी सरलता और मिठास का प्रतीक है.

  • पूजा के दौरन भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ गाय की मूर्ति जरूर रखें. हिंदू धर्म में गाय को बहुत ही पूजनीय माना गया है. माना जाता है कि गाय में 33 कोटि देवी-देवता वास करते हैं.

  • भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी के बिना भोग नहीं लगाया जाता है. इसलिए भोग में तुलसी जरूर डालें 

  • मोर पंख के बिना श्रीकृष्ण का श्रृंगार अधूरा रहता है इसलिए कृष्ण मूर्ति के साथ मोर पंख जरूर रखें. मोर पंख सम्मोहन और भव्यता का प्रतीक है. ये दुखों को दूर कर जीवन में खुशहाली का सूचक है. 

  • कृष्ण को माखन मिश्री बहुत ही प्रिय है. जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाने से मनोकामनओं की पूर्ति होती है.

  • जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण बाल स्वरूप में प्रकट होते हैं और उन्हें पालने या झूले में झुलाया जाता है. इसलिए पूजा में झूला जरूर रखें,इससे परिवार में खुशहाली आएगी.

  • श्रीकृष्ण विशेष रूप से वैजयंती की माला धारण किए रहते हैं. इसलिए पूजा के समय श्रीकृष्ण को वैजयंती की माला पहनाना न भूलें.घर में वैयजंती माला रखना बहुत शुभ माना जाता है.

  • श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए घंटी भी रखें, इसकी ध्वनि से नकारात्मकता दूर होती है.

  • जन्माष्टमी के दिन घर में राधा-कृष्ण की तस्वीर या फोटो जरूर रखें. ऐसा करने से प्रेम संबंध बेहतर होते हैं.

  • जन्माष्टमी के दिन पूजा स्थान पर कौड़ियां रखें.इससे धन की प्राप्ति होगी.

  • इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को पीले और चमकीले वस्त्र पहनाएं. इसके साथ ही उनका ऐसा ही सुंदर सा आसन भी हो.


ये भी पढ़ें :- Janmashtami 2022: लड्डू गोपाल को भोग चढ़ाते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान, नहीं तो पूजा होगी असफल


56 Bhog For Shri Krishna Janmashtami 2022: क्यों लगाया जाता है कृष्ण भगवान को छप्पन भोग, जानें कारण


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.