Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए इन टिप्स की मदद से सजाएं पूजा की थाली
Janmashtami Pooja Thali Decoration:18 अगस्त को मनाए जाने वाले पर्व जन्माष्टमी के अवसर पर लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए पूजा की थाली को इन टिप्स की मदद से करें डेकोरेशन.
Janmashtami Pooja Thali Decoration: 18 अगस्त को देशभर में मनाया जाने वाला त्योहार जनमाष्टमी(Janmashtami) का खुमार सभी पर चढ़कर बोल रहा है. सभी ने मार्केट से खरीददारी करली है. लड्डू गोपाल के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें सजाने से लेकर उकना भोग लगाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. हर भक्त अपने तरफ से कान्हा को प्रसन्न करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. अगर आपको लगता है आपसे कोई कमी रह गई है तो हम आपको याद दिला दें कि अगर आपने अभी तक जन्माष्टमी की थाली(Pooja Thali Decoration) तैयार नहीं की है तो टेंशन नहीं लीजिए. आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप पूजा की थाली सजा सकते हैं. देर किस बात की आइए जानते हैं इन टिप्स को जिनकी मदद से आप भगवान कान्हा को प्रसन्न कर सकते हैं.
चावल से सजा सकते हैं थाली
इस बार आप जन्माष्टमी की पूजा थाली को चावल से सजा सकती हैं. जी हां, आप चावल को पहले अलग अलग हिस्सों में बांट लें उसके बाद उसे अपने मनचाहे रंग से रंग दें. इसके बाद थाली को डेकोर करने के लिए पहले कोई रंग बिरंगा कपड़ा पेपर चिपकाएं. अब इस पर कान्हा की पसंद की चीजें जैसे मोर पंख, बासुरी, उनका मनचाहा भोग, फूल और पूजा की सामग्रियों से थाली को सजाएं. अब थाली पर ग्लू लगाकर रंगे हुए चावलों को चिपकाएं.
मोतियों से भी सजा सकते हैं थाली
हैवी लुक के लिए आप पूजा की थाली को मोती से भी सजा सकती हैं. सबसे पहले आप थाली पर कपड़ा या पेपर चिपका दें. अब अलग अलग रंग के स्टोन और मोती लेकर ग्लू से एक खास पैटर्न या कान्हा की कोई तस्वीर बनाते हुए मोतियों को चिपका दें.
फूल भी है अच्छा ऑप्शन
थाली को सजाने के लिए आप आर्टिफिशियल या रियल फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
फूलों की पंखुड़ियों को थाली में एक पैटर्न बनाते हुए ग्लू की मदद से चिपकाएं. ये थाली भी देखने में काफी खूबसूरत लगेगी.
ये भी पढ़ें:Kesariya Jalebi Recipe: बहाना ढूंढ कर इस बार बनाएं मीठी कुरकुरी केसरिया जलेबी, मांग मांग कर खाएंगे बच्चे
Parenting Tips: बच्चे क्यों करते हैं मनमानी? कैसे आप उनकी इस आदत को बदल सकते हैं, यहां समझें